आजमगढ़ फरार चल रहे 2 आरोपियों पर 15-15 का हजार रू ईनाम
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने की घोषणा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या के प्रयास एवं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन पर 15-15 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के विषहम मिर्जापुर ग्राम निवासी राजेश के विरुद्ध घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वांछित राजेश अभी फरार चल रहा है। वहीं महराजगंज थाना क्षेत्र बौढ़िया ग्राम निवासी जनार्दन यादव भी दुष्कर्म के मामले में आरोपित है और अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए दोनों पर 15-15 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया है।