Sunday 1 January 2023

आजमगढ़ सरायमीर गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार


 आजमगढ़ सरायमीर गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में क्षेत्र के बस्ती गांव में स्थित हनुमान मंदिर के समीप गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला प्रशासन की संस्तुति पर सरायमीर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सिकरौर सहबरी ग्राम निवासी सर्वेश उर्फ सोनू जायसवाल पुत्र हरिप्रकाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। पाबंद किए जाने के बाद आरोपी सर्वेश उर्फ सोनू जायसवाल फरार चल रहा था। 


रविवार की सुबह सरायमीर पुलिस ने भ्रमण के दौरान बस्ती गांव के समीप गैंगस्टर एक्ट में वांछित सर्वेश उर्फ सोनू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। 


गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ मे अपना नाम सर्वेश उर्फ सोनू जायसवाल पुत्र हरिप्रकाश ग्राम सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

आजमगढ़ गम्भीरपुर मार्ग दुर्घटना में सिपाही की हुई मौत पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी, मां और पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


 आजमगढ़ गम्भीरपुर मार्ग दुर्घटना में सिपाही की हुई मौत


पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी, मां और पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार की रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही संतोष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार सन्तोष तिवारी 34 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर तिवारी ग्राम बजहाँ, थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया का निवासी था। वह जौनपुर जिले के थाना सराय ख्वाजा में तैनात था। शनिवार को वह किसी सरकारी कार्य हेतु आजमगढ़ आया था और आजमगढ़ से अपनी बाइक ग्लैमर से वापस जौनपुर जा रहा था। वापस जाते समय प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


घटना के बाद पीआरबी गम्भीरपुर ने घायल सन्तोष सिपाही को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मुहम्मदपुर लेकर गये जहां पर डाक्टरों ने सन्तोष को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोष तिवारी के पिता स्वर्गीय दयाशंकर तिवारी भी पुलिस में ही थे उनकी मृत्यु के बाद संतोष को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। 


मृतक संतोष तिवारी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पास 1 पुत्र कुणाल 7 वर्ष व एक पुत्री कनक 3 वर्ष है। मृतक की पत्नी रिंकी तिवारी व मां मनोरमा तिवारी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई कन्हैया तिवारी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आजमगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार का आईजी पद पर प्रोन्नत एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार द्वारा रैंक प्रतीक लगाकर दी गई शुभकामना


 आजमगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार का आईजी पद पर प्रोन्नत



एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार द्वारा रैंक प्रतीक लगाकर दी गई शुभकामना


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एडीजी वाराणसी, जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा डीआईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार के पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर रैंक प्रतीक लगाकर प्रोन्नति की शुभकामनाएं दी गयी।


राज्य सरकार ने सूबे के 45 आईएएस और 47 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति की सौगात दी है। आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव से प्रोन्नत वेतनमान तक की सौगात दी गयी है जबकि आईपीएस अफसरों की एडीजी से लेकर सेलेक्शन ग्रेड़ तक की पदोन्नति की गई है। इन सभी की डीसीपी हाल ही में संपन्न हुई थी। इनकी तैनाती का आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।


 आईपीएस के प्रमोशन के आदेश के मुताबिक दो आईपीएस को एडीजी, छः को आईजी, आठ को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है जबकि 31 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है।

आदेश के मुताबिक 1998 बैच के आईपीएस भगवान स्वरूप श्रीवास्तव और अमित चंद्रा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। 


इसी तरह वर्ष 2005 बैच के आरके भारद्वाज, ड़ॉ. उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जे. रविन्दर गौड़़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे और अखिलेश कुमार (आजमगढ़) को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। 


इसी तरह वर्ष 2009 बैच के केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चन्नप्पा, दिनेश कुमार पी., मुनिराज जी. और बबलू कुमार को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।


इसके अलावा 2010 बैच के 31 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सत्येंद्र कुमार, राठौड़़ किरीट कुमार, शिव हरी मीना, शैलेश कुमार यादव, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, जय प्रकाश, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायन, मनीराम सिंह, किरन यादव, सुरेंद्र बहादुर, शहाब रशीद खां, एस. आनंद और राजीव नारायन मिश्रा शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की तैनाती का आदेश गृह विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा।


सूबे के मुख्य सचिव डीएस मिश्र को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने के एक दिन बाद 31 दिसम्बर को 45 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड का वेतनमानॉ एबव सुपर टाइम व सुपर टाइम स्केल दिया गया है। एबव सुपर टाइम स्केल पाने वाले अफसरों में यूपी कॉड़र 1998 बैच के छह आईएएस आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पनधारी यादव, अजय चौहान के साथ नीना शर्मा को पे मैट्रिक लेवल 15 में 182200-224100 प्रदान किया गया।


इसी तरह 2007 बैच के आईएएस अफसरों में सुहास एलवाई, श्रीमती चौत्रा वी, ड़ा. मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, ड़ा. आदर्श सिंह, शीतल वर्मा को सुपर टाइम वेतनमान 144200-218200 (पे मेट्रिक्स में लेवल 14) प्रदान किया गया।


इसके साथ ही 2010 बैच के 30 आईएएस अफसरों को भी प्रोन्नति मिली है। इनमें आलोक कुमार को सुपर टाइम स्केल में पे मैट्रिक्स लेवल 14 व आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शम्भू कुमार, योगेश कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, संदीप कौर, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवीन्द्र कुमार प्रथम, इन्द्र विक्रम सिंह, ड़ा. हीरालाल, रामयज्ञ मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, ड़ा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नगेन्द्र प्रताप, श्रीश चन्द्र वर्मा, दिव्य प्रकाश गिरि, मानवेन्द्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेन्द्र प्रसाद पांडे, सुरेन्द्र राम, ओम प्रकाश आर्य, कृष्ण कुमार, सुधा वर्मा को पे मैट्रिक्स लेवल 13 प्रदान किया गया है।

आजमगढ़ फरिहां नाले में मिला युवक का शव किया था 2 शादियां, दोनों पत्नियां रहती थीं अलग


 आजमगढ़ फरिहां नाले में मिला युवक का शव


किया था 2 शादियां, दोनों पत्नियां रहती थीं अलग



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नए साल के पहले दिन रविवार की सुबह निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां बाजार स्थित मोहम्मदपुर मार्ग पर शारदा सहायक नहर खंड 32 में 40 वर्षीय युवक का शव देख इलाके में हलचल मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां गांव निवासी सोएब अहमद पुत्र स्व0 अनवर अली ने दो शादियां की थी लेकिन नशे का आदी होने के कारण उसकी दोनों पत्नियां उसके साथ नहीं रहती थीं। नशे की पूर्ति के लिए सोएब भिक्षाटन कर अपना गुजारा करता था।


 सोमवार की सुबह फरिहां-मोहम्मदपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान पर शनिवार की रात लोगों ने सोएब को अंतिम बार देखा था। सोमवार की सुबह उसका शव कुछ दूरी पर स्थित नहर के पानी में औंधे मुंह पड़ा देखा। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव मिलने की जानकारी पाकर निजामाबाद थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह व फरिहां चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वाराणसी घर में मृत पाये गये रेलकर्मी, पत्नी और बेटा


 वाराणसी घर में मृत पाये गये रेलकर्मी, पत्नी और बेटा



वाराणसी देश और दुनिया भर में साल-2023 के स्वागत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं वाराणसी स्थित उत्तर रेलवे स्टेशन कॉलोनी से आई एक बुरी खबर ने सबको हैरान कर दिया है। कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 29-डी में सिग्नल विभाग में ईएसएम पद पर कार्यरत राजीव रंजन पटेल (उम्र 32 वर्ष), पत्नी अनुपमा ( उम्र 29 वर्ष) और उनका ढाई साल का बेटा हर्ष मृत हालत में पाए गए हैं। सूचना पर आदमपुर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन तीनों की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन पटेल मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले थे। वह फरवरी 2021 में वाराणसी आए थे। राजीव रंजन पटेल के घर रविवार सुबह हेल्पर संतोष कुमार सहानी काम के लिए आईपी रूम की चाबी लेने गया। देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह खुद ही किसी तरह से अंदर पहुंचा। बेडरूम में मच्छरदानी के अंदर तीनों बेसुध हालत में पड़े हुए थे। हिलाने पर भी कोई आवाज ना निकलने पर हेल्पर को संदेह हुआ। उसने आसपास के लोगों से चर्चा की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को राजीव, उनकी पत्नी और बेटे के शव मिले। राजीव ने बेड पर उल्टी कर रखी थी। पुलिस को आशंका है कि फूड प्वाइजनिंग या फिर जहर खाने से तीनों की मौत हुई है।


 पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घर के दोनों मोबाइल एरोप्लेन मोड में मिले? पुलिस के अनुसार परिवार में दो मोबाइल फोन है, दोनों को सुबह साढ़े नौ बजे एरोप्लेन मोड में डाल दिया गया था। कमरे में अंगीठी थी जली थी। ऐसे में कार्बन मोनो ऑक्साइड से भी मौत की आशंका है। हालांकि मुंह से झाग भी निकला था। ऐसे में आशंका है कि तीनों ने जहर खाया हो या फ़ूड पॉइजनिंग हुई हो।

आजमगढ़ बालचंद्र कुर्सी बुनकर नजारत कलेक्ट्रेट हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना


 आजमगढ़ बालचंद्र कुर्सी बुनकर नजारत कलेक्ट्रेट हुए सेवानिवृत्त


 कर्मचारियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 31 दिसंबर 2022 को बालचंद्र कुर्सी बुनकर सेवानिवृत्त हुए। बालचंद्र कुर्सी बुनकर नजारत कलेक्ट्रेट के एक कर्मठ एवं इमानदार कर्मचारी के रूप में जाने जाते रहे हैं, इनका कार्य सरकारी कार्य के हित में सराहनीय रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय आजमगढ़ के समस्त स्टाफ ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ अमित खरवार

आजमगढ़ बलवंत सिंह गैंग के 2 सदस्यों सहित 7 को एसपी ने किया सूचीबद्ध


 आजमगढ़ बलवंत सिंह गैंग के 2 सदस्यों सहित 7 को एसपी ने किया सूचीबद्ध


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित गैंग बनाकर मिलावटी शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त बलवन्त सिंह पुत्र जयशंकर सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने जैसे अपराध कार्य कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 112 होगा। 


जिसके सदस्य विजय प्रताप सिंह पुत्र दयानन्द सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर, मान सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।


इसी क्रम में अवधेश कुमार पुत्र शोभनाथ, निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर जो अपमिश्रित शराब बनाकर, नकली रैपर लगाकर बेचने जैसे अपराध कार्य कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 111 होगा।


 जिसके सदस्य गोरख कुमार पुत्र उदयराज निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, नानकचन्द पुत्र सायमन निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जय कुमार पुत्र इन्द्रजीत निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, ओम प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र झुल्लुर विश्वकर्मा निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, संजय विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ हैं।