सोनभद्र हेड कांस्टेबल ने AK-47 से गोली मारकर की आत्महत्या
घटना के समय बैरक में था अकेला, जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र हाथीनाला थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने मंगलवार की रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह बैरक में अकेला था। उसका शव चारपाई पर लहूलुहान हाल में पाया गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी है। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के डुहियां गांव निवासी अनुभव यादव (33) पुत्र स्व.योगेंद्र यादव वर्ष 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। इस समय उसकी तैनाती हाथीनाला थाने में थानाध्यक्ष के साथ हमराही के रूप में थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर शाम अनुभव गश्त से लौटा और कुछ देर बाद आने की बात कह अपने बैरक में चला गया। काफी देर तक वापस नहीं आया तो साथियों ने उसे फोन करना शुरू किया। कोई जवाब न मिलने पर वह उसके बैरक में गए, जहां चारपाई पर अनुभव लहूलुहान पड़ा था। उसकी एके-47 रायफल बगल में थी। आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी कालू सिंह, सीओ शंकर प्रसाद सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी श्याम किशोर व अन्य पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि अनुभव ने गोली मारकर आत्महत्या की है। उसके हावभाव से नहीं लग रहा था कि वह तनाव में रहा होगा। कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। किन कारणों से उसने यह कदम उठाया, इसकी छानबीन की जा रही है। घरवालों को सूचना दी गई है। उनके आने पर कुछ स्थिति स्पष्ट होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।