Sunday, 2 November 2025

आजमगढ़ बरदह खेल-खेल में चल गई गोली, युवक की मौत घर में कट्टा टेस्ट करते समय हुई घटना, एक दोस्त हिरासत में


 आजमगढ़ बरदह खेल-खेल में चल गई गोली, युवक की मौत


घर में कट्टा टेस्ट करते समय हुई घटना, एक दोस्त हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे में बीती रात 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की उसके घर में गोली लगने से मौत हो गई। अंकित अपने दो दोस्तों हेमंत राव और आलोक के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान अवैध असलहा (कट्टा) से गोली चल गई, जो अंकित के सीने में लगी। दोनों दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित के दोस्त आलोक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आलोक ने बताया कि वे दोनों लाइट लगाने का काम करते हैं और उन्हें एक कट्टा मिला था। उसे टेस्ट करने अंकित के घर आए थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गई। दूसरा दोस्त हेमंत फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की और जांच जारी बताया।