आजमगढ़ फरिहा नहर में मिला युवक का शव
जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत बनगांव बाजार के समीप शारदा सहायक खण्ड 32 नहर में एक युवक की बहती हुई लाश दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इस बावत पुलिस को सूचना दिया। लाश मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव, फरिहा चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच गये। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से आधार कार्ड, मोबाइल, चार्जर व एक डायरी बरामद हुई।
आधार कार्ड के आधार मृतक की पहचान अंकुश सैनी पुत्र सत्यपाल के रूप में हुई। वह मेरठ जिला का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देखने से प्रतीत हो रहा है उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है।