Tuesday 4 July 2023

आजमगढ़ मेंहनगर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 की मौत, 1 झुलसा


 आजमगढ़ मेंहनगर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 की मौत, 1 झुलसा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर की सीवान में करीब 4 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य झुलस गया।


बताते चले कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा सागर के मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव के पूर्वी सिवान में पाँचों भैस चरा रहे थे। करीब चार बजे तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट से पांचों एक ट्यूबेल पर छाया की वजह से चले गए। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में शशिकला उम्र 50 पत्नी झगड़ू यादव, शैलेश यादव उर्फ बब्बी उम्र 16 पुत्र शिवबचन यादव जो दो भाइयों में छोटा था, अमन 15 वर्ष पुत्र राजमन यादव जो दो भाइयों में छोटा था, अनुराग यादव उम्र 15 पुत्र पप्पू यादव अपने माँ बाप का इकलौता था, मौत हो गयी। वहीं अमित यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राजू यादव को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 ग्राम प्रधान तारा देवी के पुत्र रंजीत यादव अपने निजी साधन से सभी को अस्पताल पहुँचाया। सूचना पाकर तहसीलदार राजू कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुच गये।

आजमगढ़ 4 मामलों में कोर्ट में पेश हुए बाहुबली विधायक रमाकांत यादव एक में 6, तीन में 14 जुलाई की तारीख नियत


 आजमगढ़ 4 मामलों में कोर्ट में पेश हुए बाहुबली विधायक रमाकांत यादव



एक में 6, तीन में 14 जुलाई की तारीख नियत


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की मंगलवार को चार अलग-अलग मामलों में कोर्ट में पेशी हुई। चारों मामलों में बाहुबली रमाकांत यादव की फतेहगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। एक मामले में छह तो तीन अन्य में 14 जुलाई की अगली तारीख नियत की गई।


एमपीएमएल कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में रमाकांत यादव कुल तीन मामलों में वीसी के माध्यम से पेश हुए। जिसमें 1989 में अंबारी बाजार में हुए फायरिंग के मामले के अलावा फूलपुर व अहरौला में हुए जहरीली शराब का मामला शामिल था। इन तीनों मामलों में बाहुबली को अब 14 जुलाई की तारीख नियत की गई है। 


वहीं एक अन्य मामला एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत में था। यह मामला पवई थाना क्षेत्र में हुए शांतिभंग का है। जिसमें रमाकांत यादव भी नामजद है। इस मामले में न्यायाधीश ने छह जुलाई की तारीख अगली सुनवाई के लिए निर्धारित किया है। बाहुबली के अधिवक्ता स्वामीनाथ ने बताया कि पूर्व की तारीख पर जेल में रमाकांत यादव को अनुमन्य सुविधाए न मिलने का पत्र न्यायाधीश को दिया गया था। जिस पर न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने मौखिक रूप से फतेहगढ़ जेल प्रशासन को सभी अनुमन्य सुविधाएं दिए जाने की बात कही है।

सहारनपुर चन्द्रशेखर आजाद हमला, आखिर कौन थी हमलावरों की कार में बैठी युवती रिमांड पर खुलेंगे राज, महापंचायत स्थगित


 सहारनपुर चन्द्रशेखर आजाद हमला, आखिर कौन थी हमलावरों की कार में बैठी युवती


रिमांड पर खुलेंगे राज, महापंचायत स्थगित


उत्तर प्रदेश सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ और पुख्ता सबूत जुटा रही है। आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस देवबंद में जाकर सीन रीक्रिएट करेगी। चंद्रशेखर पर हुए हमले की घटना में पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम, प्रशांत पुत्र विक्रम, लविश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रणखंडी, कोतवाली देवबंद, सहारनपुर और विकास उर्फ विक्की पुत्र शिव कुमार निवासी गौंदर, करनाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


पुलिस ने इनके पास से तमंचे बरामद होना बताया है, जबकि चंद्रशेखर का कहना है कि हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग की थी। पत्रकारों के समक्ष पुलिस ने आरोपियों को पेश जरूर किया, लेकिन उनके बातचीत नहीं कराई है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन और खुद चंद्रशेखर भी पुलिस के इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। उनका भी कहना है पुलिस की कहानी में झोल है, अचानक किसी को देख कर हमला करने की योजना नहीं बनती। उनका कहना है कि हमले के पीछे किसी अन्य का हाथ और साजिश कर्ता भी कोई और है। इसी कारण भीम आर्मी ने पुलिस प्रशासन को अपनी महापंचायत स्थगित कर समय दिया है, ताकि वारदात को सही खुलासा हो सके और इस घटना में शामिल अन्य लोग भी पकड़े जा सके। डीआईजी अजय साहनी ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूरी पूछताछ करने की बात कही थी।


इस घटना में पुलिस कई एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि चारों आरोपी हमलावर मेरठ भी गए थे। उनके साथ एक युवती भी बताई गई है। पुलिस टोल प्लाजा की फुटेज भी देख रही है। यह भी माना जा रहा है कि घटना में अन्य लोग भी शमिल हो सकते हैं।


आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए सीओ देवबंद आवश्यक कार्रवाई में लगे हैं। रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। घटना के रिक्रिएशन के लिए भी शासन को लिखा गया है। आरोपियों को रिमांड मिलने के बाद सीन रीक्रिएट किया जाएगा। - सागर जैन, एसपी देहात