Thursday 24 August 2023

आजमगढ़ आपराधिक (हत्या), अवैध शराब व गोवध से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकृत


 आजमगढ़ आपराधिक (हत्या), अवैध शराब व गोवध से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकृत


उत्तर प्रदेश आजमगढ़  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा आपराधिक, गोवध व अवैध शराब से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें आपराधिक (हत्या) से 04, शराब तस्कर से 02 तथा गोवध में संलिप्त 06 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। 


पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है-


(1) थाना बिलरियागंज अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव निवासी बगवार, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 49 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए चुनावी रंजीश के लिए गोली मारकर हत्या करने व मुकदमें में गवाह को डराने धमकाने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 179” होगा। 


जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

1. लल्लन यादव पुत्र जयकरन यादव निवासी बगवार थाना बिलरियागंज, आजमगढ़।


2. श्रीराम यादव पुत्र मोहन यादव उर्फ बृजमोहन निवासी बगवारा थाना बिलरियागंज, आजमगढ़।


3. अमरेश यादव पुत्र धरमदेव यादव निवासी बगवारा थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ ।


(2) थाना सरायमीर अभियुक्त अतुल जायसवाल पुत्र स्व0 रत्तीलाल जायसवाल निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपमिश्रित शराब का भण्डारण कर उनपर अवैध रैपर लगाकर बिक्री करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 180” होगा। जिसके सदस्य कुन्दन जायसवाल उर्फ विपुल जायसवाल पुत्र स्व0 रत्तीलाल जायसवाल निवासी कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ हैं।


(3) थाना महराजगंज अभियुक्त जियाउल पुत्र मुख्तार निवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 181” होगा। 


जिसके सदस्य निम्नवत हैं-

1- मंजूर पुत्र बिकानू निवासी मिश्रपुर चांदपुर थाना महराजगंज, आजमगढ़।


2- सरफराज पुत्र मोहसिन निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-01 कस्बा बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़।


3- अनीश पुत्र मुस्तफा निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-01 कस्बा बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।


4- सलमान पुत्र मुस्तमा निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-01 कस्बा बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।


5- आतिफ उर्फ भूँवर पुत्र मकबूल निवासी उत्तर मोहल्ला खास बाजार कस्बा बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।

आजमगढ़ नरौली क्षेत्र में सड़क किनारे की अवैध दुकानों पर गरजा बुलडोजर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप


 आजमगढ़ नरौली क्षेत्र में सड़क किनारे की अवैध दुकानों पर गरजा बुलडोजर



अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर के नरौली क्षेत्र में गुरुवार को सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जे पर बुलडोजर चला। नरौली चौक से पहलवान तिराहा तक अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया। एसडीएम सदर के नेतृत्व में नगर पालिका की कार्रवाई से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। कई पटरी दुकानदार सामान लेकर भाग गए।


शहर के नरौली क्षेत्र में पहलवान तिराहा जाने वाले मार्ग के दोनों किनारों पर ऑटो पार्टस की दुकान है। दुकान के आगे की जगह पर वाहनों की रिपेयरिंग भी की जाती है। सड़क की पटरियों पर ही अतिक्रमण कर वाहनों की रिपेयरिंग की जाती है।


गुरुवार को एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटवाने पहुंच गई। नगर पालिका का बुलडोजर जम कर गरजा और जो भी अतिक्रमण नजर आया, उसे हटवा दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका का बुलडोजर जम कर गरजा। प्रशासन की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। कई दुकानदारों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी व एसडीएम की सख्ती के आगे किसी की भी नहीं चली।


 एसडीएम ने फिर अतिक्रमण होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दुकानदारों को दी। एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पटरियों तक कब्जा कर वाहनों की मरम्मत करने के चलते सड़क पर आवागमन में परेशानी होती थी। जिसको देखते हुए नगर पालिका की टीम के साथ अभियान चला कर अवैध अतिक्रमणों को हटवाया गया।