Thursday 24 November 2022

आजमगढ़ 20 हजार रू ईनाम घोषित अभियुक्त गिरफ्तार एसटीएफ की लखनऊ यूनिट एवं शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता


 आजमगढ़ 20 हजार रू ईनाम घोषित अभियुक्त गिरफ्तार 


एसटीएफ की लखनऊ यूनिट एवं शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एसटीएफ की लखनऊ यूनिट एवं शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दिन में रोडवेज इलाके से गैंगस्टर के मामले में वांछित तथा 20रू  हजार ईनाम घोषित अपराधी को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी राजगुलाब उर्फ बब्लू पुत्र कांता राम रानी की सराय क्षेत्र के पन्दहा गांव का निवासी बताया गया है। बताते हैं कि सिधारी थाना पुलिस की आख्या रिपोर्ट पर प्रशासन ने मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त एक दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किया है। पकड़ा गया आरोपी उन्हीं लोगों में शामिल बताया गया है।

आजमगढ़ एसपी ने आरक्षी को किया बर्खास्त जांच में उक्त आरक्षी 31 अगस्त 2018 से लगातार 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया।


 आजमगढ़ एसपी ने आरक्षी को किया बर्खास्त


जांच में उक्त आरक्षी 31 अगस्त 2018 से लगातार 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करते हुए आरक्षी को बर्खास्त कर दिया। आरक्षी नागरिरक पुलिस राजेश कुमार जो थाना पवई में तैनात थे। 30 अगस्त 2018 को वह एक दिन का अवकाश लेकर अपने घर गये। 


अवकाश समाप्त होने के बाद 31 अगस्त 2018 को दोपहर को उनको ड्यूटी पर उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। उसके बाद आरक्षी राजेश कुमार लगातार अनुपस्थित रहने लगे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आरक्षी द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने पर इसे कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता वा स्वेच्छारित बरतने के आरोप में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर तथा विभागीय कार्यवाही सिद्धार्थ तोमर, पीठासीन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नगर आजमगढ़ से कराई।


 जांच में उक्त आरक्षी 31 अगस्त 2018 से लगातार 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षी को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का कई मौका दिया गया लेकिन उक्त आरक्षी द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 23 नवम्बर को आरक्षी राजेश को आरक्षी पद की सेवा से बर्खास्त कर दिया।

आजमगढ़ स्वर्गीय शिव शंकर त्रिपाठी के बनकटा बसगीत स्थित निर्माणाधीन संस्कार पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह एवं महाभोज का आयोजन किया गया।


 आजमगढ़ स्वर्गीय शिव शंकर त्रिपाठी के बनकटा बसगीत स्थित निर्माणाधीन संस्कार पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह एवं महाभोज का आयोजन किया गया।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले चिल्ड्रन कॉलेज के प्रबंधक शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी के छोटे भाई भारतीय खाद्य निगम के मैनेजर स्वर्गीय शिव शंकर त्रिपाठी के बनकटा बसगीत स्थित निर्माणाधीन संस्कार पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि समारोह एवं महाभोज का आयोजन किया गया।


 इस अवसर पर स्वर्गीय शिव शंकर त्रिपाठी के छोटे भाई उपभोक्ता फोरम के जज जनार्दन त्रिपाठी, एडवोकेट रविंद्र त्रिपाठी, डेंटल कॉलेज चंदेश्वर के चेयरमैन डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी एवं उनके पुत्र संस्कार पाठशाला इटौरा चंदेश्वर के प्रबंधक राजीव त्रिपाठी उर्फ पप्पू त्रिपाठी भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक आशीष त्रिपाठी ने स्वर्गीय शिव शंकर त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।


TV 20 न्यूज़ के मुख्य संपादक वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,गोल्डन फॉर्चून होटल के MD संतोष यादव , शिब्ली महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अविनाश यादव, आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानस मर्मज्ञ पंडित बालगोविंद शास्त्री , शिक्षाविद् फौजदार सिंह,समाजसेवी महेन्द्र तिवारी,जगत तिवारी,वेदांत त्रिपाठी,मनोज कुमार विश्वकर्मा, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय एवम् जनपद के सम्भ्रांत लोगो ने भी स्वर्गीय शिवशंकर त्रिपाठी के प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर अयोजित बनकटा बसगीत स्थित निर्माणाधीन संस्कार पाठशाला इण्टर कालेज में महाभोज में सम्मिलित होकर मृतक आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। और पुष्प अर्पित किया गया।


 अंत में संस्कार पाठशाला के प्रबंधक राजीव त्रिपाठी एवम् आशीष त्रिपाठी ने प्रथम पूर्ण तिथि पर आयोजित महाभोज में सम्मिलित लोगो के प्रती आभार व्यक्त किया।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ संजय पांडेय

आजमगढ़ गम्भीरपुर दयालपुर गन्ने के खेत मे मिली जगदीश चौहान की लाश के मामले मे मृतक की पत्नी ने ग्रामिणों संग पहुच कर दिया पुलिस अधीक्षक को नामजद प्रार्थना पत्र। मृतक की पत्नी ने बताया की मेरे पति जगदीश चौहान की हत्या की गई है। एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


 आजमगढ़ गम्भीरपुर दयालपुर गन्ने के खेत मे मिली जगदीश चौहान की लाश के मामले मे मृतक की पत्नी ने ग्रामिणों संग पहुच कर दिया पुलिस अधीक्षक को नामजद प्रार्थना पत्र।


मृतक की पत्नी ने बताया की मेरे पति जगदीश चौहान की हत्या की गई है।

एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दयालपुर निवासी मृतक जगदीश चौहान पुत्र दीपचन्द चौहान की पत्नी सुनीता चौहान ने पुनः आज दिनाँक 24 नवम्बर 2022 को ग्रामिणों संग पहुच कर पुलिस अधीक्षक को नामजद प्रार्थना पत्र दी है अपने पति के हत्यारों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।



मृतक जगदीश चौहान की पत्नी सुनीता चौहान ने बताया की मेरे पति 17 नवम्बर 2022 की शाम करीब 06 बजे घर से निकले तथा घर की मोबाईल लेकर गए थे। तथा चश्मा व चप्पल पहने थे। जब घर वापस नही आये तो हम लोगो ने काफी खोज बिन किए परन्तु उनका कही कोई अता पता नही चला।


दिनाँक 20  नवम्बर 2022 को शाम करीब साढ़े चार बजे ग्राम मोतीपुर मे दासी यादव के गन्ने के खेत मे मेरे पति जगदीश चौहान की लाश मिली उनका दाया कान कटा हुआ था मुह पर तेजाब की तरह गिराया गया था। व चमड़ा भी छिला हुआ था, लाश के पास से रूमाल मिली थी।


 जिसके बाबत मैने दिनाँक 19 नवम्बर 2022 को थाना गम्भीरपुर मे शिकायती प्रार्थना पत्र दि थी परन्तु चौकी इंचार्ज ने मेरे पुत्र अमन चौहान से गुमशुदगी की दूसरी दरखास्त लिखवाया और कोई नकल नही दिया।


मेरे गाँव के सुरेश चौहान की पुत्री अर्चना चौहान लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी स्वेच्छा से मेरे पुत्र दिनेश के साथ चली गई वह लोग वैवाहिक जीवन बिताने लगे जिसके कारण सुरेश चौहान पुत्र मुन्नी व राधेश्याम चौहान पुत्र सुरेश चौहान मेरे पति व मेरे परिवार को बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे, शेष किसी और से मेरा कोई विवाद नही है।


मेरे पति जगदीश चौहान पुत्र दीपचन्द चौहान की हत्या सुरेश चौहान और उनका लड़का राधेश्याम चौहान ने ही किया है।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

लखनऊ डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार, 2.44 करोड़ रुपये गबन का आरोप


 लखनऊ डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार, 2.44 करोड़ रुपये गबन का आरोप


उत्तर प्रदेश लखनऊ आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने बुधवार को गबन के आरोप में उपायुक्त राज्यकर (एसजीएसटी) मुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके ऊपर बिजनौर में तैनाती के दौरान 2.44 करोड़ रुपये गबन का आरोप है।


इसकी शिकायत पर एजेंसी जांच कर रही थी। उन्होंने यह गबन बिजनौर जिले में तैनाती के दौरान की। जब वह वहां के फागूवाला चेकपोस्ट पर कार्यरत रहे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व झारखंड से आने वाला लौह अयस्क चेक पोस्ट नौबतपुर से उनके गलत तरीके से कागज (बहती) तैयार करते थे।


उन्होंने भागूवाला चेकपोस्ट के रास्ते से उत्तराखंड के लिए जाने वाले माल को नौबतपुर चेकपोस्ट द्वारा बहती जारी कर दिया था। जिसमें दिखाया गया कि समस्त लौह धातु का उपयोग उत्तर प्रदेश सीमा में किया गया।


इस कार्रवाई से करीब ढाई करोड़ रुपये को आपस में बांटकर गबन कर लिया गया। इस मामले में जांच में मुन्नीलाल दोषी पाए गए। डीजीपी ईओडब्ल्यू डॉ. आरके विश्वकर्मा द्वारा एसपी हबीबुलहसन के नेतृत्व में गठित टीम ने मुन्नीलाल को जांच के बाद गिरफ्तार किया है।