Tuesday 10 May 2022

आजमगढ़ पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के आरोपियों पर दोषसिद्ध प्रदेश के टॉपटेन अपराधी कुंटू सिंह सहित 9 दोषी 12 मई को अदालत सुनाएगी सजा


 आजमगढ़ पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के आरोपियों पर दोषसिद्ध


प्रदेश के टॉपटेन अपराधी कुंटू सिंह सहित 9 दोषी 


12 मई को अदालत सुनाएगी सजा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की बहुचर्चित घटनाओं में शामिल पूर्व विधायक सर्वेश सिंह ‘सीपू’ हत्याकांड मामले में सुनवाई करते हुए गैंगेस्टर कोर्ट ने प्रदेश के टापटेन अपराधियों में शुमार ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू समेत 9 आरोपियों को दोषी पाया है। सभी आरोपियों पर पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में शामिल रहने का आरोप है। अदालत इस मामले पर 12 मई को सजा सुनाएगी।



 मामले की सीबीआई जांच में 12 आरोपियों को दोषी पाए गए जिसमें एक आरोपी गिरधारी लोहार की मौत हो चुकी है। मामले में मुख्य आरोपी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू इस समय सूबे की कासगंज जेल में बंद है।



 सरकार ने यूपी के टापटेन अपराधियों में ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह का नाम शामिल किया है। इस मामले में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता वंशगोपाल सिंह ने बताया कि मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ध्रुव कुमार सिंह कुंटूं सहित 9  आरोपियों को दोषी पाया है। इन सभी आरोपियों को 12 मई को सजा सुनाई जाएगी। 




इस मामले में कासगंज जेल में बंद कुंटू सिंह की सुनवाई वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से हुई। कुंटू सिंह पर हत्या, गैंगेस्टर सहित कुल 75 गंभीर आरोप पंजीकृत हैं। पुलिस रिकार्ड में कुंटू सिंह का गिरोह डी-11के नाम से दर्ज है। एक अन्य प्रकरण में गैंगस्टर कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश रामानंद ने बीते 31 मार्च 2022  को कुंटू सिंह सहित 9 आरोपियों को 10 साल कारावास और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने पर दोषसिद्ध आरोपियों को एक साल की अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। 




गौरतलब है कि पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह कि 19 जुलाई 2013 की सुबह उनके जीयनपुर बाजार स्थित आवास के बाहर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कुंटू सिंह का नाम प्रकाश में आया था। लंबे समय से जेल में बंद कुंटू सिंह को बीते 6 जनवरी को लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना के ब्लाक प्रमुख पति अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार माना जाता है। जिला प्रशासन अब तक कुंटू सिंह की करीब 14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर चुका है।



 

जिले के एसपी अनुराग आर्य ने पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के बाद हुए हिंसक बवाल के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों पर 25-25 हजार रू  ईनाम घोषित किया है। 



पुलिस ने जिन आरोपियों पर इनाम घोषित कर रखा है उनमें विजय यादव, मोहम्मद रिजवान दुर्ग विजय सिंह, अभिषेक सिंह, अरविंद कश्यप शामिल हैं।



 इन सभी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कुंटू सिंह के सहयोगियों में शामिल विजय यादव उर्फ सचिन व रिजवान अहमद की संपत्ति जिला प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व कुर्क की जा चुकी है। अब देखना है कि सीपू सिंह हत्याकांड में दोषी आरोपियों को अदालत क्या सजा सुनाती है।

आजमगढ़ पूर्व सांसद उमाकान्त यादव की एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने का डीएम ने दिया आदेश


 आजमगढ़ पूर्व सांसद उमाकान्त यादव की एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने का डीएम ने दिया आदेश



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 10 मई जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज ने अभियुक्त पूर्व सांसद उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी चकगंज अलीशाह (सरावॉ), थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा आपराधिक कृत्यों द्वारा अनुचित ढंग से धन अर्जित करके क्रय की गयी एक करोड़ की  1,01,81,500 को कुर्क करने का आदेश दिया है।



सम्पत्ति में थाना दीदारगंज में पंजीकृत उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी चकगंज अलीशाह (सरावॉ) थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा अपराध जगत से अर्जित धनराशि से ग्राम कटार, परगना माहुल तहसील फूलुपर आजमगढ़ में स्थित गाटा सं0- 1013ग मि0 रकबा 0.017 हे 0 सम्पूर्ण, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-1011, 1012 अशोक आदि, दक्षिण गाटा सं0-1014 कल्पनाथ आदि, पूरब सीमा ग्राम बिलारमऊ स्थित सड़क पोख्ता 0 से 4 मीटर, पश्चिम गाटा सं0-1013 का शेष भाग है, तथा मूल्यांकन रू0 13,60,000 मात्र है। 



ग्राम भोरमऊ, परगना माहुल, तहसील फूलुपर में स्थित गाटा सं0- 973 रकबा 0.183 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-969 नाली, दक्षिण- गाटा सं0-974 नाली, पूरब गाटा सं0-971 मोतीलाल आदि, पश्चिम गाटा सं0-966 सेक्टर मार्ग है तथा मूल्यांकन सं0 10,06,500 मात्र है। 



ग्राम पूराकतवारू, परगना माहुल, तहसील फूलुपर, आजमगढ़ में स्थित (1) गाटा सं0 147 रकबा 0.300 हे0 सम्पूर्ण, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-155 चकमार्ग, दक्षिण गाटा सं0-143 नाली, पूरब गाटा सं0-148 देवीदीन आदि, पश्चिम गाटा सं0-146 शोभनाथ आदि है तथा मूल्यांकन रू0 15,00,000 मात्र है। 



(2) गाटा सं0-99 रकबा 0.033 हे0, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-100 लल्लन प्रसाद आदि, दक्षिण गाटा सं0-98 फूलचन्द आदि, पूरब गाटा सं0-86 चकमार्ग, पश्चिम गाटा सं0-97 अमरबहादुर आदि है तथा मूल्यांकन रू0 1,65,000 मात्र है। 



(3) गाटा सं0-100 रकबा 0.025 हे0, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-101 चकमार्ग, दक्षिण गाटा सं0-99 लल्लन प्रसाद आदि, पूरब गाटा सं0-86 चकमार्ग, पश्चिम गाटा सं0-97 अमरबहादुर आदि है तथा मूल्यांकन रू0 1,25,000 मात्र है। 



ग्राम सरावॉ, परगना माहुल, तहसील फूलुपर आजमगढ़ में स्थित गाटा सं0-634ज रकबा 0.128 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0 639 हरिश्चन्द आदि, दक्षिण गुवाई सरहद, पूरब गाटा सं0-664 फिरतू आदि, पश्चिम गाटा सं0-592 रामअधार है तथा मूल्यांकन रू0 4,35,200 मात्र है। 



ग्राम पलियामाफी, परगना माहुल, तहसील फूलुपर, आजमगढ़ में स्थित (1) गाटा सं0 690ग रकबा 0.011 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-690क बंजर, दक्षिण लखनऊ बलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-690ख आबादी, पश्चिम गाटा सं0-690क बंजर है तथा मूल्यांकन रू0 7,70,000 मात्र है। 



(2) गाटा सं0-689ग रकबा 0.028 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-689क पोखरी, दक्षिण लखनऊ बलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-690क बंजर, पश्चिम गाटा सं0-689ख आबादी है तथा मूल्यांकन रू0 19,60,000 मात्र है। 



(3) गाटा सं0 827 मि0 रकबा 0.173 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर लखनऊ बलिया मार्ग, दक्षिण- गाटा सं0-824 लालचन्द आदि, पूरब गाटा सं0-827क आबादी, पश्चिम गाटा सं0-749 आबादी है तथा मूल्यांकन रू0 12,11,000 मात्र है। 



(4) गाटा सं0 675 मि0 रकबा 0.214 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-674 सुबाषचन्द आदि, दक्षिण सरहद पलिया अदाई, पूरब गाटा सं0-976 अरून कुमार आदि, पश्चिम गाटा सं0-672 अशोक कुमार आदि है तथा मूल्यांकन रू0 7,70,400 मात्र हैं।



 ग्राम शाहापुर, परगना माहुल, तहसील-फूलुपर आजमगढ़ में स्थित (1) गाटा सं0- 378 रकबा 0.050 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0-379 पारसनाथ आदि, दक्षिण भेड़िया-पलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-384 लल्न प्रसाद आदि, पश्चिम गाटा सं0-375, 376 रामलौट आदि है तथा मूल्यांकन रू0 2,50,000 मात्र है।



 (2) गाटा सं0 381 रकबा 0.022 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-357 मुरली, दक्षिण गाटा सं0-383 लल्लन प्रसाद आदि, पूरब गाटा सं0-382 सीताराम, पश्चिम गाटा सं0-380 दूधनाथ है, तथा मूल्यांकन रू0 1,10,000 मात्र है। 



(3) गाटा सं0- 383 रकबा 0.046 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0-380, 381 दूधनाथ, लल्न प्रसाद आदि, दक्षिण गाटा सं0-384 लल्लन प्रसाद आदि, पूरब- गाटा सं0-411, 413 सूरजा देवी आदि, पश्चिम गाटा सं0-379 पारसनाथ है, तथा मूल्यांकन रू0 2,30,000 मात्र है। 



(4) गाटा सं0- 415 मि0 रकबा 0.014 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर- गाटा सं0-416 रामअजोर, दक्षिण भेड़िया-पलिया मार्ग, पूरब गाटा सं0-419 प्रेमप्रकाश आदि, पश्चिम गाटा सं0-414 योगेन्द्र आदि है, तथा मूल्यांकन रू0 70,000 मात्र है। 



ग्राम रसूलपुर जोखू, परगना माहुल, तहसील फूलुपर, आजमगढ़ में स्थित गाटा सं0- 131 रकबा 0.042 हे0 अंश के अनुसार, जिसकी चौहद्दी उत्तर गाटा सं0-131 यदुवंश, दक्षिण गाटा सं0-132 खोर, पूरब गाटा सं0-131 हरेन्द्र, पश्चिम गाटा सं0-75 आबादी है तथा मूल्यांकन रू0 2,18,400 मात्र है। 



उक्त समस्त भूखण्ड अभियुक्त उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति के नाम दर्ज एवं कब्जा है।



उक्त वर्णित सम्पत्तियों अभियुक्त पूर्व सांसद उमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव, निवासी चकगंज अलीशाह (सरावॉ), थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने नाम आपराधिक कृत्यों द्वारा अनुचित ढंग से धन अर्जित करके क्रय की गयी है। जिस पर जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज ने धारा-14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम-1986 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्तानुसार वर्णित सम्पत्तियों का कुल मूल्यांकन रू0 1,01,81,500 को कुर्क किए जाने का आदेश दिया है।

आजमगढ़ जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के निकट ट्रक ने शिक्षिका को कुचला, हुई मौत स्कूल से अस्पताल डाक्टर को दिखाने ले जाते समय हुआ हादसा, पति बाल - बाल बचा


 आजमगढ़ जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के निकट ट्रक ने शिक्षिका को कुचला, हुई मौत


स्कूल से अस्पताल डाक्टर को दिखाने ले जाते समय हुआ हादसा, पति बाल - बाल बचा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के निकट आज मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गयी। 


घटना के समय शिक्षिका विद्यालय से अपने पति के साथ अस्पताल जा रही थी।



जानकारी के अनुसार जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी कुसुम 30 वर्ष की शादी जौनपुर जनपद के केराकत निवासी अरविंद के साथ हुई थी। वह अपने पति के साथ चक्रपानपुर में रहती थी। वह प्राइमरी विद्यालय दिलमनपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थी। 



रोज की तरह आज मंगलवार की सुबह वह विद्यालय पर ड्यूटी पर गई। विद्यालय में उसकी तबीयत खराब हो गयी। तबीयत को लेकर उसने अपने पति को सूचना दिया। पति अरविंद बाइक लेकर स्कूल पहुंचा और कुसुम को मेडिकल कालेज चक्रपानपुर लेकर चल दिया। 



वह चक्रपानपुर चौराहे के पास पहुंचा था कि ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद कुसुम बाइक से गिर गयी और ट्रक की चपेट में आ गयी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पति अरविंद बाल-बाल बच गया।

मऊ में प्रशासन ने वसूली 19 लाख रुपए किसान सम्मान निधि इस तरह की कार्रवाई में मऊ प्रदेश का पहला जनपद


 मऊ में प्रशासन ने वसूली 19 लाख रुपए किसान सम्मान निधि



इस तरह की कार्रवाई में मऊ प्रदेश का पहला जनपद



उत्तर प्रदेश मऊ जिला कृषि विभाग ने जिले के प्रधानमंत्री किसान निधि योजना पाने वाले अपात्र किसानों से जिन्हें की पेंशन,वेतन या टैक्सपेयर हैं। उन से 19 लाख 56 हजार रूपये वापस कराया है, यह 953 किस्तों में अपात्र किसानों के खाते में भेजी गई रकम थी।



इस तरह की कार्रवाई में मऊ प्रदेश का पहला जनपद है। जिसने की प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना का गलत तरीके से लाभ पाने वालों के साथ इस तरह से कार्रवाई की गई है और पुनः रिकवरी कर उन्हें कोष में वापस जमा कराया गया है।



उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि मऊ जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाने वाले रकम को सही किसानों तक पहुंचाया जाए इसके लिए जिला प्रशासन कमर कसकर पूरी तरह से सजग और तैयार है।



 इसी के तहत पिछले 953 किस्तों में लगभग 19लाख 56हजार रुपए अपात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर हो गए थे। ऐसी अपात्र किसानों से रिकवरी की कार्रवाई करने के मामले में मऊ यूपी में पहला जिला हो गया है।



जिसे केंद्र सरकार द्वारा लिस्ट प्राप्त होने के पश्चात उसे शॉट आउट किया गया, और संबंधित लोगों से संपर्क कर उनकी इच्छा अनुसार राजकीय कोष में दिए गए किसान सम्मान निधि को सम्मान वापस करा लिया गया है



 आगे भी छानबीन चल रही है जो भी अपात्र किसान इस सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं उन्हें इस निधि को वापस करने के लिए संपर्क किया जा रहा है।




वही गौरतलब हो कि जिले में हजारों किसान जो कि पात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ऑफिसों कार्यालयों और जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, और उनके खातों में रकम नहीं पहुंच पा रही है वही

बांदा हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर बंजर और तालाब की जमीन से अतिक्रमण ढहाया, 33 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं


 बांदा हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


बंजर और तालाब की जमीन से अतिक्रमण ढहाया, 33 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं




उत्तर प्रदेश बांदा में हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिवेणी के मुन्ना यादव ने तालाब और बंजर जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। सोमवार को पुलिस व प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराया।



 हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के ऊपर 33 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। थाना मटौंध के अलावा महोबा व कोतवाली बांदा में मामले दर्ज हैं।

मुन्ना यादव और उनके पुत्रों ने बंजर व तालाब के गाटा संख्या 987 रकवा 0.951हेक्टेयर व 981रकवा 0. 053 हेक्टेयर के लगभग 2 बीघे रकवे पर दुकान व तारवाडी करके अवैध रूप से कब्जा किया गया था। 



जिसे ध्वस्त कराने के लिए उप जिला अधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी शहर, थाना प्रभारी मटौंध व राजस्व टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। जेसीबी से अवैध रूप से बनी दुकान व तारवाडी को हटाकर कब्जा मुक्त कराया।



अभी हाल ही में प्रशासन ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी के पेट्रोल पंप के गार्ड रूम में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। इसके अलावा नरैनी में भी एक अपराधी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया था।

लखनऊ रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की बंदूक से खुद को मारी गोली


 लखनऊ रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की बंदूक से खुद को मारी गोली





उत्तर प्रदेश लखनऊ आशियाना के सेक्टर एल में रहने वाले रिटायर सब इंस्पेक्टर राम बहादुर के छोटे बेटे आशुतोष उर्फ सूरज (22) ने रविवार रात पिता की लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। गोली उसके सिर से आर-पार निकल गई थी। 




उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने मानसिक तनाव की वजह से ऐसा करने की बात लिखी है।




इंस्पेक्टर आशियाना दीपक पाण्डेय के मुताबिक राम बहादुर ने बताया कि रात में आशुतोष के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। इस पर सभी लोग बदहवाश से उसके कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर आशुतोष का खून से लथपथ शव मिला।




 पास ही में राम बहादुर की लाइसेंसी बन्दूक भी पड़ी थी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो एक सुसाइड नोट भी मिला। परिवारीजन भी हैरान रह गये कि आशुतोष ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।




नीट की तैयारी कर रहा था

घर वालों ने बताया कि आशुतोष का बड़ा भाई विपिन प्रतापगढ़ में डॉक्टर है। एक बहन गरिमा फूड इंस्पेक्टर और दूसरी बहन स्टेट बैंक में कार्यरत है। आशुतोष नीट की तैयारी कर रहा था। 



उसने पिछली बार भी यह परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो सका था।