Thursday 22 December 2022

आजमगढ़ बिलरियागंज करोड़ों की जालसाजी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार शेयर बाजार में निवेश कर अधिक ब्याज दिलाने के नाम सैंकड़ों लोगों को बनाया था शिकार


 आजमगढ़ बिलरियागंज करोड़ों की जालसाजी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार


शेयर बाजार में निवेश कर अधिक ब्याज दिलाने के नाम सैंकड़ों लोगों को बनाया था शिकार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिलरियागंज थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के अंडाखोर तिराहे के समीप क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की जालसाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।


जमा धनराशि को शेयर बाजार में निवेश कर अधिक ब्याज दिलाने का कोरा आश्वासन देकर सगड़ी तहसील क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की जालसाजी करने के आरोप में बिलरियागंज क्षेत्र के छिछोरी ग्राम निवासी सैय्यद मोहम्मद बेलाल पुत्र सिब्गतुल्लाह व उसके पारिवारिक सदस्यों समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराया। इस मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी सैय्यद सिब्गतुल्लाह पुत्र स्व० असदुल्लाह निवासी ग्राम छीहीं को पुलिस ने गुरुवार की सुबह अंडाखोर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया

आजमगढ़ गांजा व तमंचे के साथ 2 गिरफ्तार


 आजमगढ़ गांजा व तमंचे के साथ 2 गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गंभीरपुर व बरदह थाने की पुलिस ने गांजा व असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरदह थाने की पुलिस ने गुरुवार को दिन में महुजा नेवादा गांव निवासी विनोद राजभर पुत्र अच्छेलाल को.303 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्रम में गंभीरपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह क्षेत्र के गौरी नटियान मोड़ के समीप गांजा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 750 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया फुरकान पुत्र सलाउद्दीन क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

आजमगढ़ आयुक्त ने 2 अधिकारियों का वेतने रोकने का दिया निर्देश प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ देना होगा स्पष्टीकरण, 2 अन्य अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण तलब


 आजमगढ़ आयुक्त ने 2  अधिकारियों का वेतने रोकने का दिया निर्देश


प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ देना होगा स्पष्टीकरण, 2 अन्य अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण तलब


उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जहॉं दो अधिकारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने, प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, वहीं दो अन्य अधिकारियों को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।


 मण्डलायुक्त श्री चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को देर सायं उनके कार्यालय सभागार में आयोजित मण्डल के जनपदों में 50 लाख एवं 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियन्ता, उप्र आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड-2 वाराणसी तथा परियोजना प्रबन्धक, सी एण्ड डीएस, जल निगम के अनुपस्थित रहने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने, प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम द्वारा बिना अवगत कराये अन्य बैठक में चले जाने तथा अधिशासी अभियन्ता उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (पैकफेड) मऊ द्वारा काफी विलम्ब से उपस्थित होने के कारण मण्डलायुक्त ने इन दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही उन्होंने मार्टीनगंज तहसील के आवासीय निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा सही जानकारी नहीं दिये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए अपर आयुक्त (न्यायिक) एवं अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर उक्त तहसील के आवासीय निर्माण को देखें तथा एक सप्ताह में स्पष्ट संयुक्त आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने पैकफेड द्वारा जनपद मऊ एवं बलिया में कराये गये कार्यों की भी जॉंच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के मण्डलीय अधिकारी तैनात नहीं हैं उस कार्यदायी संस्था के जनपद आज़मगढ़ के जनपदीय अधिकारी तीनों जनपदों के संकलित विवरण के साथ बैठकों में प्रतिभाग करें।

मण्डालयुक्त मनीष चौहान ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान मण्डल में गड्ढामुक्त की गयी सड़कों एवं उसके सत्यापन की स्थिति आदि का जनपदवार पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने हेतु मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि तीनों जनपदों में प्रस्तावित सभी निर्माण कार्य प्रगति पर हैं तथा समय से पूर्ण कर लिये जायेंगे।


 मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में सभी अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय से पूर्ण हों तथा गुणवत्तायुक्त हों। उन्होंने उप्र राजकीय निर्माण निगम द्वारा आज़मगढ़ एवं मऊ में कराये जा रहे कतिपय कार्यों में प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं मिलने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए आगामी बैठक के अनिवार्य रूप से सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने 50 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया कि एनएच-29 गोरखपुर-वाराणसी का जो भाग मण्डल में अवस्थित है उसपर कार्य की प्रगति धीमी है। उन्होंने एनएचएआई के सम्बन्धित परियोजना निदेशक को कार्यों में तेजी लाकर समय से पूर्ण करने की हिदायत दी। 


इसी प्रकार एनएच-233 वाराणसी-लुम्बिनी के पैकेज 2 में रानी की सराय बाईपास का कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं मिलने पर उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाकर कार्य आगामी माह में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने पूर्वांचल विकास निधि के तहत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण तथा अधीक्षण अभियन्ता, लोनिवि को निर्देशित किया कि सभी कार्यों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। जिलांश एवं राज्यांश से कराये जा रहे सभी कार्यों की जॉंच कराई जायेगी, कार्य गुणवत्ता के सापेक्ष नहीं मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर आयुक्त (न्यायिक) हंसराज, संयुक्त विकास आयुक्त ओपी आर्य, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर डीएम से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष लिपिक पर लगाया शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने का आरोप सक्षम अधिकारी से जांच कराने जाने की किया मांग


 आजमगढ़ नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर डीएम से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष


लिपिक पर लगाया शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने का आरोप


सक्षम अधिकारी से जांच कराने जाने की किया मांग

 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने जिलाधिकारी को एक पत्रक सौंप नगर पालिका बिलरियागंज में हो रहे भ्रष्टाचार के बावत अवगत कराया। उन्होंने नगर पालिका बिलरियागंज में तैनात लिपिक रफीउल्लाह पर नाजायज प्रभाव में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मिलकर मनमाना कार्य करने का आरोप लगाया। 


साथ ही यह भी आरोप लगाया कि कि बीते 20 दिसम्बर की रात 10 बजे निविदा खुलवाकर 81 फर्म को अमान्य करके अपने चहेते 3 फर्मों को सभी कार्यों को बांट दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि उक्त प्रकरण में किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाये। लिपिक की कार्यशैली शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है।

आजमगढ़ निरीक्षण में अनुपस्थित 4 शिक्षिकाएं की गई निलंबित


 आजमगढ़ निरीक्षण में अनुपस्थित 4 शिक्षिकाएं की गई निलंबित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ परिषदीय विद्यालय की दशा व दिशा की पड़ताल को लेकर एडी बेसिक ने बुधवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए चार शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही एक विद्यालय पर टीम गठित कर जांच कराने को निर्देशित किया गया। 


एडी बेसिक के इस निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा बुधवार को सबसे पहले नौ बजे कंपोजिट विद्यालय कोटवा पहुंचे। इस दौरान मात्र एक सहायक अध्यापिका शशिकला उपस्थित पायी गई। इसके साथ ही मात्र एक छात्र ही विद्यालय पहुंचा था। 9.05 बजे अनुचर माया विद्यालय पर आयी तब जाकर प्रधानाध्यापिका कक्ष का ताला खुला। इसके बाद सहायक अध्यापिका सीमा यादव, वीरेंद्र यादव, अर्चना व शिक्षामित्र आशा यादव व हंसा देवी पहुंची।


 उपस्थिति पंजिका की जांच में ज्ञात हुआ कि अध्यापिका अनिता सिंह अवकाश पर थी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी, शिक्षिका मुक्ता कुमारी व चित्रा कुमारी अनुपस्थित मिली। जिस पर एडी बेसिक ने तीनों को निलंबित कर दिया। इसके बाद एडी बेसिक कंपोजित विद्यालय सिधारी हाइडिल पहुंचे। यहां तैनात शिक्षिका मीरा सिंह दूसरे विद्यालय से संबंद्ध पायी गई। जिनकी संबद्धता समाप्त करने का निर्देश दिया। पठन-पाठन की स्थिति ठीक न पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका विद्या चौधरी को निलंबित करने का निर्देश दिया।


 इसके बाद वे कंपोजित विद्यालय रघुनाथपुर खुजिया पहुंचे। यहां मात्र एक शिक्षिका अनिता गोंड पठन-पाठन का कार्य कराती पायी गई। अन्य शिक्षिकाएं बैठी हुई थी और बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। जिस पर उन्होंने टीम गठित कर शिक्षकों के दायित्वों की जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया।