Friday 7 October 2022

उत्तर प्रदेश 23 पीसीएस के आईएएस पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी 16 का रास्ता साफ, 7 के नाम पर विचार


 उत्तर प्रदेश 23 पीसीएस के आईएएस पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी


16 का रास्ता साफ, 7 के नाम पर विचार


लखनऊ उत्तर प्रदेश के 23 पीसीएस अफसरों को आईएएस पद पर पदोन्नति देने के लिए शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में डीपीसी हुई। इसमें 16 पीसीएस अफसरों के सीधी पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। सात के नामों पर प्रोविजनल विचार किया गया है। इनमें से चार के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई चल रही है। 


सूत्रो के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ में बैठक हुई। इसमें यूपी के तरफ से मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरके तिवारी और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्र ने संयुक्त सचिव स्तर के दो आईएएस अधिकारियों को बतौर सदस्य भेजा था। बैठक में वर्ष 2000, वर्ष 2002 और वर्ष  2004 के कुल 23 पीसीएस अफसरों के नामों पर विचार किया गया। इनमें से चार अफसरों भीष्मलाल वर्मा हरीश चंद्र, अंजू लता कटियार और प्रभुनाथ के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई चल रही है। तीन अन्य के खिलाफ अन्य विभागीय कार्रवाई चल रही है। इसलिए इन सातों के नामों पर प्रोविजनल विचार किया गया है। 


अगर इनकी जांच 31 दिसंबर तक खत्म हो जाती है तो इनको इसी साल से आईएस बना दिया जाएगा, वरना अगले साल इनके नामों पर पुनः विचार किया जाएगा। इसके अलावा सोलह पीसीएस अफसरों की पदोन्नति लगभग तय मानी जा रही है। जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग से मंजूरी के बाद नियुक्ति विभाग पदोन्नति संबंधी आदेश जारी करेगा। जो अफसर पीसीएस से आईएएस में प्रमोट होंगे। उसमें मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव पद पर तैनात 2000 बैच के आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कामता प्रसाद सिंह, राम सहाय यादव, अतुल सिंह, राम सिंह वर्मा और मंजूलता शामिल हैं। 


इसके अलावा 2002 बैच की अलका वर्मा, सन्तोष कुमार, सुनील कुमार सिंह, चित्रलेखा सिंह, सतीश पाल व मदन सिंह गर्ब्याल और 2004 बैच के विपिन कुमार मिश्रा, रेखा एस.चौहान, अनिल कुमार सिंह-प्रथम और रीना सिंह शामिल हैं।

आजमगढ़ तरवां रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किये गए 2 अपराधी पकड़े गए लोगों में एक मऊ जिले का निवासी


 आजमगढ़ तरवां रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किये गए 2 अपराधी


पकड़े गए लोगों में एक मऊ जिले का निवासी


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के बांसगांव मोड़ से बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से बाइक और .32 बोर की देसी रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया है।


तरवां थाने के बोंगरिया पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी व उनके सहयोगियों ने शुक्रवार को दिन में बांसगांव मोड़ पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से मिले रिवाल्वर व कारतूस तथा बाइक बरामद किया गया।


 गिरफ्तार किए गए लोगों में धर्मराज कुमार पुत्र राजाराम ग्राम बुढ़ावर अलीनगर थाना सराय लांबी जिला मऊ तथा अखिलेश पाल उर्फ पुनवासी पुत्र तारा पाल स्थानीय ग्राम सराय त्रिलोचन के निवासी बताए गए हैं।

आजमगढ़ बारिश के चलते रानी की सराय का मेला हुआ स्थगित शनिवार को पुनः लगेगा मेला


 आजमगढ़ बारिश के चलते रानी की सराय का मेला हुआ स्थगित


शनिवार को पुनः लगेगा मेला 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रानी की सराय कस्बे के ऐतिहासिक मेले पर इंद्र की नजर टेढी होने पर पूजा कमेटियों ने मेला स्थगित कर शनिवार को पुनः लगाने का निर्माण लिया।सूत्रो के मुताबिक रानी की सराय का मेला शुक्रवार को था लेकिन दोपहर बाद बारिश के चलते दुकादारों का काफी नुकसान हुआ। काशीदास मंदिर पर हुई पूजा कमेटी की बैठक में महाध्यक्ष संतोष साहू ने निर्णय लिया कि मेला शनिवार को पुनः लगेगा। मेला स्थगित होने से अन्य कार्यक्रम भी स्थगित हो गये। शनिवार को पुनः मेला लगेगा।

आजमगढ़ गोवध के 41 अपराधियों के विरूद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट


 आजमगढ़ गोवध के 41 अपराधियों के विरूद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुख्यालय (उ0 प्र0) लखनऊ स्तर से गोवध के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 41 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।


 सूत्रो के मुताबिक जिसमें थाना जीयनपुर से 05,

 थाना बिलरियागंज से 05 ,

 थाना गम्भीरपुर से 05, 

थाना रानी की सराय से 05, 

थाना गम्भीरपुर से 05, 

थाना महराजगंज से 04, 

थाना दीदारगंज से 04, 

थाना फूलपुर से 04, 

थाना सरायमीर से 04, 

थाना अहरौला से 03,

थाना पवई से 02 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।


जिन अपराधियों के हिस्ट्रीशीटर खोली गई है उनमें 

(1)कल्लू उर्फ गुड्डू पुत्र मुश्ताक सा0 नत्थूपुर थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।

(2) मेराज साईद पुत्र जलील अहमद सा0 खालिसपुर थाना जीयनपुर, आजमगढ़। 

(3) सरफराज उर्फ गूड्डू पुत्र निशार उर्फ जैजू सा0 कसाई टोला कस्बा जीयनपुर आजमगढ़।

(4)आजम पुत्र यूनुस सा0 अतरकच्छा बरडीहा थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।

(5) कलीम पुत्र इस्लाम सा0 शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।

(6) अबुलकैश पुत्र जुबैर कुरैशी सा0 जयराजपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़।

(7) रहीम कसाई पुत्र अबुल बैश उर्फ गुड्डू कसाई सा0 जयराजपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़।

(8) जमालू उर्फ जमालूद्दीन पुत्र अवरार सा0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़।

(9) शकील उर्फ जुम्मन पुत्र हाजी जुनैद सा0 छीही थाना बिलरियागंज आजमगढ़।

(10) अतहर पुत्र अनवर सा0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़।

(11) अमजद अली उर्फ बादशाह पुत्र अरशद अली सा0 कोइलारी बूजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़।

(12) मो0 आलम पुत्र अंसार अहमद सा0 कोइलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़।

(13) अबू हमजा पुत्र रफात अहमद सा0 कोइलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़।

(14) मोहम्मद मोहसिन पुत्र मो0 अरशद सा0 कोईलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़।

(15) मु0 इब्राहिम पुत्र जहीर जहीरुद्दीन थाना रानी की सराय आजमगढ़।

(16) खालिद अहमद पुत्र अतीक अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़।

(17) फैयाज अहमद पुत्र स्व0 मुस्ताक अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ।

(18) बेलाल अहमद पुत्र नन्हू सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़।

(19) तन्जीम अहमद पुत्र शब्बीर अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़।

(20) नेसार अहमद पुत्र शमशाद अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़।

(21) हरिहर नोना पुत्र स्व0 कत्तल नोना सा0 कोलमोढीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़।

(22) बछरु उर्फ रामसागर पुत्र मुन्नीलाल सा0 कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़।

(23) अरविन्द पुत्र लालचन्द्र सा0 कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़।

(24) राजदेव नोना पुत्र स्व0 कुमार सा0 कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़।

(25) शम्स आलम पुत्र फकरे आलम सा0 दुबावा थाना दीदारगंज आजमगढ़।

(26) मो0 दानिश पुत्र मो0 आमिर सा0 दुबावा थाना दीदारगंज आजमगढ़।

(27) मो0 मेराज पुत्र हसनैन सा0 दुवावा थाना दीदारगंज आजमगढ़।

(28) मुसाहिद पुत्र आजम सा0 दुबावा थाना दीदारगंज आजमगढ़।

(29) नूर आलम पुत्र स्व0 अबूलकैश सा0 पुरा भिखारी थाना फूलपुर आजमगढ़।

(30) मो0 कैफ पुत्र स्व0 अबरार अहमद सा0 मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ।

(31) अजीम पुत्र मसरूर अहमद सा0 मुडिहार थाना फूलपुर आजमगढ़।

(32) शाहजाद उर्फ निरहू पुत्र शफीक अहमद सा0 पुरानाजिर थाना फूलपुर आजमगढ़।

(33) अबूसाद पुत्र निसार सा रौजा पठान टोला थाना सरायमीर आजमगढ़

(34) बुनैल पुत्र तौहीद सा शेरवा थाना सरायमीर आजमगढ़।

(35) सज्जू पुत्र सोचन सा कसाई मोहल्ला कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़

(36) फैजान पुत्र जुलकदर सा0 नोनारी थाना सरायमीर, आजमगढ।

(37) शाहिद पुत्र वाजिद सा सोफीगढ़ थाना अहरौला आजमगढ़।

(38) मोफिद पुत्र रब्बानी सोफीगढ़ थाना अहरौला आजमगढ़।

(39) खुशरूबे पुत्र जमालुद्दीन निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला आजमगढ़।

(40) समसाद अहमद पुत्र नूर मोहम्मद सा0 गोदाना थाना पवई आजमगढ। 

(41) मो0 आरिफ पुत्र स्व0 नन्हू सा0 महुअ थाना पवई आजमगढ शामिल हैं।

लखनऊ विधवा-तलाकशुदा महिलाओं को शिकार बनाता था फर्जी जज पुलिस ने निकलवाया शादी का विज्ञापन, अपने ही जाल में फंसा जालसाज


 लखनऊ विधवा-तलाकशुदा महिलाओं को शिकार बनाता था फर्जी जज


पुलिस ने निकलवाया शादी का विज्ञापन, अपने ही जाल में फंसा जालसाज



उत्तर प्रदेश लखनऊ खुद को सिविल जज बताकर कई विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को शादी करने का झांसा देने वाले लाखों कैश और जेवरात ठगने के आरोपी को हजरतगंज पुलिस-साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने अखबारों में शादी का फर्जी विज्ञापन का जाल फैलाकर दबोचने में कामयाबी पाई है।


 आरोपित खुद भी अखबारों में शादी का विज्ञापन देने वाली महिलाओं को बातों के जाल में फंसाता था और जब पूरी तरह भरोसे में ले लेता तो उनका शारीरिक शोषण शुरू कर देता था। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर उनसे लाखों कैश, जेवरात और महंगे फोन समेत लेकर रफूचक्कर हो जाता था।


पुलिस के मुताबिक आरोपित ने लखनऊ और आसपास की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं को इसी तरह निशाना बनाया था। ऐसे में पुलिस ने भी उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए उसका ही दांव आजमाया और विज्ञापन का जाल फैलाकर दबोच लिया। उससे चार लाख कैश, जेवर, सरकारी कार्यालय की मुहर मिली है।


डीसीसी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कानपुर के नवाबगंज निवासी आरोपित विष्णु शंकर गुप्ता (30) को गिरफ्तार किया गया है, यह नौ माह से फरार था। जनवरी में पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल लखनऊ में केस दर्ज कराया था कि उसने अखबार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन दिया था। इस पर एक व्यक्ति ने खुद को सिविल जज बताकर शादी का झांसा दिया। धीरे-धीरे मिलना-जुलना बढ़ने पर शादी की बात कहकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया।

आरोपी ने पीड़िताओं को भरोसे में लेकर 43.50 लाख, पांच लाख रुपये के जेवर और दो आईफोन हड़प लिए। इसके बाद अचानक गायब हो गया। अब मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद आरोपित को उसके ही जाल में फंसाने की रणनीति बनाई गई। समाचार पत्र में शादी के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया गया। आरोपित ने पूर्व की तरह खुद को सिविल जज बताकर विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन कर शादी का प्रस्ताव रखा। साइबर क्राइम सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित पर पूर्व में कानपुर में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

यूपी में अलर्ट: ऐ चार कफ सिरप जहां मिलेंगे वहीं जब्‍त किए जाएंगे 66 बच्चों की मौत के बाद WHO ने घोषित किया है असुरक्षित


 यूपी में अलर्ट:  ऐ चार कफ सिरप जहां मिलेंगे वहीं जब्‍त किए जाएंगे


66 बच्चों की मौत के बाद WHO ने घोषित किया है असुरक्षित



लखनऊ यूपी में ऐ चार कफ सिरप जहां पाए जाएंगे वहीं जब्‍त कर लिए जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद हरियाणा की कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित चार कफ सिरप को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। 


ये चार सिरप हैं प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड।


गौरतलब है कि भारत में बने कफ सीरप से अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसडीए के अनुसार ये चारों सिरप सिर्फ निर्यात के लिए हैं। प्रदेश में इनकी बिक्री नहीं होती है लेकिन एहतियात के तौर पर ड्रग इंस्पेक्टरों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी ये सिरप मिलेंगे, उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। इन सिरप के मिलने पर एक तो नमूने की रिपोर्ट के आधार पर और दूसरी बिना अनुमति बिक्री करने के चलते कार्यवाही की जाएगी।



बता दें कि चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा ठीक नहीं पाई गई है। इसके कारण पेट दर्द, पेशाब न आने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति सही न रहने जैसी कई अन्य समस्याएं होती हैं।