Tuesday 2 May 2023

आजमगढ़ सीएम के आगमन को लेकर किया गया रूट डायर्वजन जानिए किन किन रास्तों पर बंद रहेगा वाहनों का संचालन


 आजमगढ़ सीएम के आगमन को लेकर किया गया रूट डायर्वजन


जानिए किन किन रास्तों पर बंद रहेगा वाहनों का संचालन


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर यातायात विभाग द्वारा विभिन्न मार्गो पर रूट डायवर्जन किया गया है। 3 मई को प्रातः 8:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक विभिन्न मार्गो पर विभिन्न वाहनों के लिए रोड डायवर्जन किया गया है।


(क) भारी वाहन ट्रक,DCM,ट्रेलर के लिए रूट व्यवस्था


1. वाराणसी - जौनपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन जिनको अम्बेडकरनगर, फैजाबाद की तरफ जाना है वे वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से फरिहा, निजामाबाद, तहबरपुर, मंदूरी होकर अपने गंतव्य को जायेगें।


2.अम्बेडकनगर- फैजाबाद मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ से आने वाले वाहन जिनको वाराणसी- जौनपुर की तरफ जाना है वे मंदूरी से दाहिने मुड़कर तहबरपुर, निजामाबाद, फरिहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे।


3. गोरखपुर- दोहरीघाट जीयनपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले सभी बड़े वाहन जीयनपुर से मुबारकपुर, सठियांव चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जायेगे।


4. आजमगढ़ से जीयनपुर, दोहरीघाट गोरखपुर की तरफ जाने वाले सभी बडे वाहन नरौली, बैठौली, सठियांव चौराहा से मुबारकपुर, जीयनपुर होकर अपने गंतव्य को जायेगें।


5. बलिया-मऊ मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन जिनको अम्बेडकनगर, फैजाबाद, लखनऊ जाना है, वे वाहन सठियांव पूर्वाचल एक्सप्रसवे अन्डर पास के बगल वाले मार्ग से होते हुए सेहदा से मंदूरी होकर अपने गंतव्य को जायेगें।


6.लखनऊ-फैजाबाद अम्बेडकरनगर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन जिनको मऊ, बलिया जाना है, वे वाहन सेहदा पुर्वाचल एक्सप्रेसवे अन्डर पास के बगल वाले मार्ग से सठियांव पुर्वाचल एक्सप्रेस-वे अन्डर पास होकर अपने गंतव्य को जायेगें।


(ख) रोडवेज बस व प्राईवेट बसो के लिए रूट व्यवस्था


1. आजमगढ़ से गोरखपुर को जाने वाली रोडवेज बस व प्राईवेट बस नरौली से हाइड्रिल चौराहा, बैठौली हाफिजपुर से जीयनपुर होकर अपने गंतव्य को जायेगें।


2. गोरखपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाली रोडवेज बस/प्राईवेट बस हाफिजपुर से बैठौली, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा से पहलवान तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे।


3. आजमगढ़ से फैजाबाद-लखनऊ को जाने वाली रोडवेज बस/प्राईवेट बस नरौली से हाइड्रिल चौराहा, बैठौली, हाफिजपुर से विजरवा पूर्वांचल एक्सप्रेस –वे अण्डरपास लिंक रोड से सेहदा होकर अपने गंतव्य को जायेगें।


4. फैजाबाद-लखनऊ मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाली रोडवेज बस/प्राईवेट बस सेहदा से विजरवा पूर्वांचल एक्सप्रेस –वें लिंक मार्ग से हाफिजपुर, बैठौली, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा से पहलवान तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगे।


(ग) कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनो का थानावार रूट व्यवस्था


1.थाना बिलरियागंज, रौनापार, महाराजगंज क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन जुनैदगंज चौराहा से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें।


2. थाना अतरौलिया, कप्तानगंज, निजामाबाद, तहबरपुर व कन्धरापुर क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन भंवरनाथ से जुनैदगंज से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें।


3. थाना मुबारकपुर, जहानागंज, सिधारी, कोतवाली क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन बैठौली से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें।


4. थाना मेहनगर, मेहनाजपुर, तरवां, जहानागंज क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन छतवारा हाइड्रिल बैठौली से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें।


5. थाना देवगांव, गम्भीरपुर, बरदह, दीदारगंज, पवई, फुलपुर, सरायमीर, रानी की सराय क्षेत्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन सेमरहा (थाना क्षेत्र रानी की सराय) अन्डर पास से वाराणसी -लखनऊ बाई पास से भंवरनाथ , जुनैदगंज से हाफिजपुर होते हुये कार्यक्रम स्थल तक आयेगें।


अन्य यातायात रुट व्यवस्था


1. बागेश्वर चौराहा से भंवरनाथ तक मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहन/बसों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


2. करतालपुर तिराहा से पहाड़पुर तक व पहाड़पुर से हाफिजपुर तक मार्ग पर समस्त प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

चित्रकूट प्यार में पागल देवर-भाभी की हैवानियत बाधक बन रहे पति को दी दर्दनाक सजा


 चित्रकूट प्यार में पागल देवर-भाभी की हैवानियत


बाधक बन रहे पति को दी दर्दनाक सजा


उत्तर प्रदेश चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के लौढि़या गांव में प्रेम संबंध में बाधक बनने पर पति की हत्या पत्नी ने ही देवर से कराई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।


सोमवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि हत्यारोपी मिथलेश और उसकी भाभी सावित्री को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। सावित्री ने कुबूल किया कि देवर से उसके प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी उसके पति आलोक उर्फ छोटू को हो गई थी।


वह विरोध करने लगा था। वह दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे। जब बात नहीं बनी तो आलोक को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सावित्री ने बताया कि आलोक 10 दिन पूर्व रायपुर से लौटा था। शनिवार को मिथलेश भी गांव आ गया।

साजिश के तहत, आलोक को साइकिल से मिथिलेश को गांव के बाहर से लेने भेज दिया। रास्ते में मिले मिथलेश ने भाई के साथ बैठकर शराब पी और जब आलोक नशे में धुत हो गया, तो उसे बांस के डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। इसके बाद वह घर नहीं गया।


पुलिस को सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर मिथलेश के घर न आने पर शक हो गया। सोमवार सुबह उसे गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। सावित्री के बच्चों को उसके परिजनों को सौंपा गया है।


लौढि़या गांव में देवर से प्रेम संबंध में बाधक बने पति की हत्या की साजिश पत्नी ने रची। देवर से उसकी हत्या करा दी। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों को देर शाम जेल भेज दिया गया। एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।