Monday 8 May 2023

आजमगढ़ 10, 11 और 13 मई को विभिन्न मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन नगर निकाय चुनाव को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


 आजमगढ़  10, 11 और 13 मई को विभिन्न मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन


नगर निकाय चुनाव को लेकर यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव -2023 पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान व मतगणना के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व यातायात को सुचारु रूप से संचालन करने हेतु 10 मई, 11 मई व 13 मई को समय प्रातः 06.00 बजे से सांय 18.00 बजे तक निम्नानुसार रुट डायवर्जन किया गया है । विवरण निम्नवत है।


नगर निकाय चुनाव-पोलिंग पार्टी रवाना/मतदान/मतगणना के दृष्टिगत रूट प्लान/ डायवर्जन जनपद आजमगढ़


तहसील - सदर

1. हर्रा की चुंगी तिराहा ,कोट चौराहा से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन काली चौरा तिराहा से एलवल चौकी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।


2. शारदा तिराहा से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ आने वाले समस्त प्रकार वाहन रैदोपुर चौराहा से सिविल लाइन मार्ग से अपने गंतव्य को जायेंगे।


3. अग्रसेन तिराहा से काली चौरा तिराहा की तरफ जाने वाले वाहन को गाँधी तिराहा से रैदोपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।


4. बड़ादेव तिराहा से काली चौरा तिराहा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।


तहसील - सगड़ी

1. गोरखपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन भारी वाहन (बस, ट्रक, डीसीएम आदि) मुबारकपुर मोड़ थानान्तर्गत जीयनपुर से सठियांव चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।


2. आजमगढ़ से गोरखपुर मार्ग को जाने वाले वाहन भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) हाफिजपुर न जाकर नरौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा से सठियांव चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।


तहसील-निजामाबाद

1. जौनपुर-शाहगंज मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) फरिहा तिराहा से रानी के सराय होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।


2. मंदुरी तिराहा से निजामाबाद की तरफ से जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) मंदुरी से भंवरनाथ चौराहा आकर अपने गन्तब्य को जायेंगे ।


तहसील-मेंहनगर

1. पल्हना से मेंहनगर तहसील की तरफ जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक डीसीएम आदि) पल्हना से ही लालगंज (मसीरपुर मोड़) से फोर लेन होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगे।


2. मेंहनगर से तहसील की तरफ जाने वाले वाहन मेंहनगर से खरिहानी होते हुए गन्तब्य को जायेंगे।


तहसील-लालगंज

1. भीरा तिराहे से लालगंज कस्बा की तरफ जाने वाले वाहन फोर लेन होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।


2. आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन लालगंज कस्बा की तरफ न जाकर सीधे फोर लेन से ही अपने गंतव्य को जायेंगे।


तहसील-फूलपुर

1. जौनपुर-शाहगंज मार्ग से आजमगढ़ की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अम्बारी चौराहे से माहुल होकर अपने गंतव्य को जायेगें तथा आजमगढ़ से जौनपुर - शाहगंज को जाने वाले वाहन उसी मार्ग से अपने अपने गंतव्य को जायेगें।


उक्त रुट प्लान/डायवर्जन का अनुपालन पोलिंग पार्टी रवाना/मतदान/मतगणना के दिन क्रमशः दिनांक-10.05.2023, 11.05.2023 व 13.05.2023 को समय प्रातः 06.00 बजे से सायं 18.00 बजे तक किया जायेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने थानान्तर्गत रुट डायवर्जन स्थल पर अपने-अपने थाना से पर्याप्त पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराना सुनिश्चित करेगें।

मैनपुरी गालीबाज जेलर कोमल मंगलानी का एक और वीडियो वायरल सिंघम स्टाइल में बनाई रील


 मैनपुरी गालीबाज जेलर कोमल मंगलानी का एक और वीडियो वायरल


सिंघम स्टाइल में बनाई रील


उत्तर प्रदेश मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का एक वीडियो पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गालियां देते हुए नजर आ रही हैं। ये मामला शांत भी नहीं हुए उससे पहले ही उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने सिंघम स्टाइल में रील बनाई है। बता दें नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। जानकारी के अनुसार इस रील में उन्होंने अपने वर्दी पहनने के स्टाइल को शेयर किया है, जिसमें बड़ी ही दबंग स्टाइल में अपने बैच सही करते हुए, बैल्ट लगाते हुए और नाम पट्टिका दिखाते हुआ का वीडियो है। 


इसके साथ ही वे कैप पहनती हैं और सिंघम स्टाइल में चश्मा भी लगाती हैं। ये वीडियो को कुछ लोग टिट्वर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें कमेंट किया गया है कि ’गाली वाली मैडम का अपना टशन है। खुद वर्दी पहन कर रील बनाएं, दूसरा बातचीत भी करे तो गाली खाए।’ इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है।


बता दें मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षिका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अधीक्षिका सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रहीं थीं। हालांकि अधिकारी का कहना था कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है। वीडियो में वे आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से उग्र होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाकर वायरल किया गया।


 जेल अधीक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। जब इस बारे में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी ने बताया कि वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर चीफ गेस्ट थीं। कुछ लोगों द्वारा हरकत की जा रही थी, जो उन्हें नागवार गुजरी। इस पर उनके द्वारा गुस्सा जाहिर किया गया, लेकिन वायरल किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।

आजमगढ़ रानी की सराय सीवान में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव हत्या, आत्महत्या में उलझी पुलिस


 आजमगढ़ रानी की सराय सीवान में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव


हत्या, आत्महत्या में उलझी पुलिस


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सोमवार की सुबह रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोलनापुर गाव स्थित सिवान में पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।


रानी की सराय थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के बाहरी हिस्से में ग्रामीणों ने नीम के पेड की डाल पर फंदे के सहारे झूल रहे शव को देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर शिनाख्त में जुट गई। मृतक देखने से मजदूर प्रतीत हो रहा है। वह लाल रंग का चड्ढा और सर्ट पहने हुए है। जिस पेड़ पर फंदा बनाया गया था उसके उपरी डाल के हिस्से में भी फंदे के कपड़े को बाधा गया था। पुलिस हत्या आत्महत्या के बीच जहा उलझी है। सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिह ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा, शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

जौनपुर संदिग्ध परिस्थितियों में स्टाफ नर्स की मौत परिजनों ने लगाया चिकित्सा अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


 जौनपुर संदिग्ध परिस्थितियों में स्टाफ नर्स की मौत


परिजनों ने लगाया चिकित्सा अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के मानसिक प्रकोष्ठ में कार्यरत स्टाफ नर्स की रविवार की रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक पर मृतका को मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जौनपुर जिले के डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत कुमारी पूनम चौहान अस्पताल के मानसिक प्रकोष्ठ में कार्यरत थी। प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक उसकी ड्यूटी निर्धारित थी। बताते हैं की अस्पताल प्रशासन ने पूनम को मानसिक प्रकोष्ठ में उसकी तैनाती से नियम विरुद्ध हटाकर उसकी ड्यूटी अस्पताल के प्रसव कक्ष के साथ ही आपातकालीन सेवा में लगा दिया। कहते हैं कि हाल ही मे मां की मौत और लीवर की बिमारी से ग्रस्त पिता को समुचित उपचार व देखभाल न कर पाने से पूनम व्यथित रहने लगी। अपनी परेशानी को बताने को लेकर पूनम जब अस्पताल के चिकित्सक डा0 फहीम से मिली तो उसे डांट कर भगा दिया गया। अपने चिकित्सा अधिकारी के व्यवहार से आहत पूनम पिछले दो दिनों से अवसाद ग्रस्त हो गई थी। रविवार की रात पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी व कर्मचारी सभी मामले की लीपापोती में जुट गए।


 घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि मौत से पहले पूनम ने अपने चिकित्सा अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक की कार्यशैली से अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।