Saturday, 9 August 2025

आजमगढ़ सरायमीर फर्जी बॉन्ड देकर की 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो पीड़ित पहुंचा कोर्ट की शरण में आरोपी की धमकी : हमारी सरकार है, तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते


 आजमगढ़ सरायमीर फर्जी बॉन्ड देकर की 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी



पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो पीड़ित पहुंचा कोर्ट की शरण में


आरोपी की धमकी : हमारी सरकार है, तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के तलिया गांव निवासी अरुण कुमार गौतम ने सुल्तानपुर के जुमेदपुर निवासी शैलेंद्र मिश्रा और उनके पुत्र गौरव मिश्रा पर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अरुण ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, आजमगढ़ के समक्ष धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल कर मामले की जांच की मांग की है।


प्रार्थना पत्र के अनुसार, शैलेंद्र मिश्रा (SKD लैंडमार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर) और गौरव मिश्रा (असिस्टेंट चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर) ने अरुण को उनकी कंपनी में निवेश का लालच दिया। आरोप है कि दोनों ने 5 साल में पैसा दोगुना करने का वादा कर अरुण की बहन शुभावती से 5 लाख रुपये निवेश करवाए। यह राशि 29 मार्च 2017 को अरुण के SBI खाते में जमा हुई, जिसे 3 अप्रैल 2017 को कंपनी को RTGS के माध्यम से स्थानांतरित किया गया। बदले में, आरोपियों ने अरुण को एक फर्जी बॉन्ड दिया।

पांच साल बाद जब अरुण ने बॉन्ड का भुगतान मांगा, तो पता चला कि बॉन्ड फर्जी है। आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और 10 फरवरी 2025 को सरायमीर बाजार में अरुण को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी और कहा, "हमारी सरकार है, तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते।"


अरुण ने स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को रजिस्ट्री के माध्यम से सूचना दी, पर तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई। गरीबी और असमर्थता का हवाला देते हुए अरुण ने कोर्ट से मामले की जांच और थाना सरायमीर को कार्रवाई के लिए निर्देश देने की गुहार लगाई है।

आजमगढ़ बिलरियागंज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत टिल्लू पंप ठीक करते समय हुआ हादसा, घर में मचा कोहराम


 आजमगढ़ बिलरियागंज करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत



टिल्लू पंप ठीक करते समय हुआ हादसा, घर में मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के वनार्पुर जगदीशपुर में शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक दुखद हादसा हो गया। गांव निवासी दिनेश (45), पुत्र ज्ञानचंद्र, जो बिलरियागंज उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे, अपने घर में टिल्लू पंप ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया।


 आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09.08.2025 को ग्राम सुम्बुलपुर से 02 वारण्टी अभियुक्त धनराज पुत्र जयकरन ,देवेन्द्र कुमार पुत्र धनराज निवासीगण सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को सम्बन्धित मु0नं0 851/19 धारा 498ए/506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में मा0 न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. धनराज पुत्र जयकरन निवासी सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जौनपुर

2. देवेन्द्र कुमार पुत्र धनराज निवासी सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जौनपुर।


 गिरफ्तार करने वाली टीम–

1. उ0नि0 संजय चौधरी थाना खेतासराय जनपद, जौनपुर।

2. का0 रंजीत कुमार यादव थाना खेतासराय जिला जौनपुर।

3. का0 सोनू गौड़ थाना खेतासराय जिला जौनपुर।

बाराबंकी 2 सहायक विकास अधिकारी और महिला प्रिंसिपल समेत 5 की मौत बस पर पेड़ गिरने से हुआ हादसा, 18 अन्य घायल


 बाराबंकी 2 सहायक विकास अधिकारी और महिला प्रिंसिपल समेत 5 की मौत



बस पर पेड़ गिरने से हुआ हादसा, 18 अन्य घायल



उत्तर प्रदेश, बाराबंकी के हरख गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे बारिश के दौरान हैदरगढ़ मार्ग पर एक रोडवेज की अनुबंधित बस पर गूलर का पेड़ गिरने से भीषण हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस चालक सहित चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। बस में 59 यात्री सवार थे, जो बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक कोहराम मचा रहा। परिजनों, दोस्तों और अधिकारियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।


हादसे में मृतकों में बस चालक संतोष कुमार, एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव, जूही सक्सेना, शिक्षिका मेहरोत्रा और अमेठी की रफीकुल की पुत्री शामिल हैं। जूही अपने वृद्ध माता-पिता की इकलौती सहारा थीं, जबकि मीना की 17 वर्षीय बेटी नैना पिता के बाद अब मां के निधन से अनाथ हो गई। संतोष की मां रानी अपने इकलौते बेटे का शव देखकर गश खाकर गिर पड़ीं और रोते हुए बोलीं, "हमारे बुढ़ापे की लाठी टूट गई।" घायलों को जिला अस्पताल, सतरिख सीएचसी और हरख पीएचसी में भर्ती कराया गया।


हादसे के समय बस में सवार अहसान अहमद ने बताया कि उन्होंने नेकदिली दिखाते हुए अपनी सीट महिलाओं को दे दी थी, जो बाद में मौत की सीट बन गई। घायल यात्री शैल कुमारी ने बताया कि बारिश के कारण ब्रेक लगाने के बावजूद बस पेड़ के नीचे आ गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू किया, जिसमें जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे। कई यात्रियों को बस की खिड़की से कूदकर जान बचानी पड़ी।