बाराबंकी 2 सहायक विकास अधिकारी और महिला प्रिंसिपल समेत 5 की मौत
बस पर पेड़ गिरने से हुआ हादसा, 18 अन्य घायल
उत्तर प्रदेश, बाराबंकी के हरख गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे बारिश के दौरान हैदरगढ़ मार्ग पर एक रोडवेज की अनुबंधित बस पर गूलर का पेड़ गिरने से भीषण हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस चालक सहित चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। बस में 59 यात्री सवार थे, जो बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक कोहराम मचा रहा। परिजनों, दोस्तों और अधिकारियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
हादसे में मृतकों में बस चालक संतोष कुमार, एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव, जूही सक्सेना, शिक्षिका मेहरोत्रा और अमेठी की रफीकुल की पुत्री शामिल हैं। जूही अपने वृद्ध माता-पिता की इकलौती सहारा थीं, जबकि मीना की 17 वर्षीय बेटी नैना पिता के बाद अब मां के निधन से अनाथ हो गई। संतोष की मां रानी अपने इकलौते बेटे का शव देखकर गश खाकर गिर पड़ीं और रोते हुए बोलीं, "हमारे बुढ़ापे की लाठी टूट गई।" घायलों को जिला अस्पताल, सतरिख सीएचसी और हरख पीएचसी में भर्ती कराया गया।
हादसे के समय बस में सवार अहसान अहमद ने बताया कि उन्होंने नेकदिली दिखाते हुए अपनी सीट महिलाओं को दे दी थी, जो बाद में मौत की सीट बन गई। घायल यात्री शैल कुमारी ने बताया कि बारिश के कारण ब्रेक लगाने के बावजूद बस पेड़ के नीचे आ गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू किया, जिसमें जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे। कई यात्रियों को बस की खिड़की से कूदकर जान बचानी पड़ी।
No comments:
Post a Comment