Friday, 27 June 2025

वाराणसी घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा और सिपाही पुलिस कर्मियों पर एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई


 वाराणसी घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा और सिपाही



पुलिस कर्मियों पर एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई


उत्तर प्रदेश, वाराणसी शुक्रवार को वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में एंटी करप्शन की टीम ने पुलिस कमिश्नरेट के एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए पुलिस कर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर अभय नाथ तिवारी और हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह के रूप में हुई है।


एंटी करप्शन की टीम ने दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कैंट थाने ले जाया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप था। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।

आजमगढ़ मेंहनगर करेंट की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, गांव में शोक की लहर बांस की लग्गी की मदद से बिजली के पोल से जुड़े तार को हटाने की कोशिश करते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ मेंहनगर करेंट की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत, गांव में शोक की लहर



बांस की लग्गी की मदद से बिजली के पोल से जुड़े तार को हटाने की कोशिश करते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय सब्जी विक्रेता राहुल वेनवंशी की करंट लगने से मौत हो गई। राहुल अपने मकान के सामने गुमटी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था।


मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे राहुल सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर लौटा। गांव में बिजली आपूर्ति थी, लेकिन उसके घर में बिजली नहीं थी। बताया गया कि तार में कार्बन जमा होने के कारण बिजली की सप्लाई बाधित थी। राहुल ने बांस की लग्गी की मदद से बिजली के पोल से जुड़े एक तार को हटाने की कोशिश की। इसी दौरान जोड़ा गया तार मुख्य विद्युत तार से अलग होकर स्टेट तार के संपर्क में आ गया, जिससे राहुल करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।


 परिजन उसे तुरंत पीजीआई चक्रपानपुर ले गए, जहां देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को गांव लाने के बाद राहुल के मृदुल व्यवहार के कारण ग्रामीणों की भीड़ शोक जताने पहुंची। परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम कराने से मना किया, लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर मृतक के चचेरे भाई विजय वेनवंशी ने मेंहनगर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की और शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। राहुल के परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे कह रहे हैं, "अब केकरे भरोसे जियल जाई?" इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

आजमगढ़ बकाया कर वसूली के लिए राज्य कर विभाग का सख्त अभियान ब्याज सहित बकाया राशि जमा करने की चेतावनी कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयों पर जोर


 आजमगढ़ बकाया कर वसूली के लिए राज्य कर विभाग का सख्त अभियान


ब्याज सहित बकाया राशि जमा करने की चेतावनी


कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयों पर जोर



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ राज्य कर/वाणिज्य कर विभाग ने आजमगढ़ मंडल में वर्ष 1949-50 से अब तक करोड़ों रुपये के बकाया कर की वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), राज्य कर, आजमगढ़ मंडल, श्रीराम सरोज ने बताया कि बकाया राशि पर ब्याज जोड़ने के बाद यह राशि और भी विशाल हो चुकी है। सरकार और विभाग अब इस बकाया वसूली के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।



श्री सरोज ने चेतावनी दी कि कोई भी बकायेदार अब ब्याज सहित पूरी राशि जमा किए बिना नहीं बच पाएगा। बकाया जमा न करने पर ब्याज के साथ-साथ अर्थदंड, व्यापार स्थल सीज, खाता सीज, कुर्की, गिरफ्तारी और नीलामी जैसी कार्रवाइयां शुरू की गई हैं। वर्तमान में कुर्की का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। शासन और विभागाध्यक्ष के निर्देश पर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस अभियान को अहर्निश चला रहे हैं।


उन्होंने सभी बकायेदारों से अपील की है कि वे अर्थदंड, कुर्की, नीलामी या गिरफ्तारी की नौबत न आने दें। आजमगढ़, मऊ और बलिया के राज्य कर/वाणिज्य कर कार्यालयों से संपर्क कर ब्याज सहित बकाया राशि तत्काल जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

गोरखपुर कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की पत्नी की लाश दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ


 गोरखपुर कमरे में फंदे से लटकती मिली सिपाही की पत्नी की लाश


दोनों पैर जमीन और बेड पर टिके थे हाथ



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर इलाके में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अकोलवा चौक के पास किराए के मकान में रहने वाले सिपाही की पत्नी साधना राय (32) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाया गया। फॉरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन शव की स्थिति—पैर जमीन पर और हाथ बेड पर टिके होने—के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौडी गांव निवासी आशीष राय, 2006 बैच का सिपाही, वर्तमान में कैंट थाने की पीआरवी 319 पर तैनात है। वह अपनी पत्नी साधना, 10 वर्षीय बेटे आयुष और 3 वर्षीय बेटी आरुही के साथ शाहपुर में किराए के मकान में रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि आशीष शराब पीने का आदी है और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। बुधवार रात भी उसने साधना के साथ मारपीट की थी, जिसे पड़ोसियों ने बच्चों के शोर पर शांत कराया था।


गुरुवार सुबह साधना ने चाय बनाई, जिसके बाद आशीष ने बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी। बेटा पड़ोस में खेलने गया था। कुछ देर बाद छोटी बेटी के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो साधना का शव फंदे से लटकता मिला। स्थानीय पार्षद चंद्रभान प्रजापति की सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आशीष को बुलाया गया, लेकिन वह घर में रखे मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा। साधना के भाई के आने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


बताया जाता है कि पांच दिन पहले भी आशीष ने शराब पीकर साधना के साथ मारपीट की थी। साधना ने अपनी मां को फोन कर घटना बताई थी। मां एक दिन के लिए शाहपुर आईं और आशीष को समझाकर लौट गई थीं। इसके बावजूद मारपीट जारी रही और गुरुवार को यह दुखद घटना सामने आई।


गोरखनाथ के सीओ रवि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

वाराणसी/आजमगढ़ निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या गले में असहनीय दर्द के कारण उठाया यह कदम


 वाराणसी/आजमगढ़ निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या



गले में असहनीय दर्द के कारण उठाया यह कदम



उत्तर प्रदेश, वाराणसी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह (65) ने गुरुवार तड़के अपने आवास पर लाइसेंसी राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना चितईपुर थाना क्षेत्र के महामना नगर कॉलोनी में सुबह करीब 3:30 बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के अनुसार, आरके सिंह 2019 से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज मुंबई में चल रहा था। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए जवाब दे दिया था। कीमोथेरेपी और पेनकिलर के सहारे उनका जीवन चल रहा था। बताया जाता है कि गले में असहनीय दर्द के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय उनकी पत्नी बाथरूम में थीं। गोली की तेज आवाज सुनकर परिजनों को लगा कि यह आवाज बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर से आई है। जब पत्नी कमरे में पहुंचीं तो आरके सिंह को खून से लथपथ पाया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।



आरके सिंह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे और कई वर्षों से वाराणसी में मकान बनाकर रह रहे थे। वे आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से रिटायर हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा शशांक, बहू और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण गंभीर बीमारी से उत्पन्न मानसिक और शारीरिक पीड़ा को माना जा रहा है।