Sunday 9 June 2024

आजमगढ़ साबरमती एक्सप्रेस के शौचालय से 90 शीशी शराब बरामद


 आजमगढ़ साबरमती एक्सप्रेस के शौचालय से 90 शीशी शराब बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को साबरमती एक्सप्रेस के शौचालय में लावारिस बैग में रखी 90 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस शराब तस्कर की तलाश में जुट गई है।


 सामरमती से गाड़ी संख्या 19165 दरभंगा जा रही थी। आजमगढ़ स्टेशन पर ठहराव पर आपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय के नेतृत्व में एसआइ संजय कुमार शुक्ला व अग्नि देव तिवारी बोगियों को चेक कर रहे थे। कोच संख्या एस-6 के शौचालय में एक लावारिस बैग दिखाई दिया। पुलिस की जांच में उसमें 180 एमएल वाला एट पीएम स्पेशल शराब का 90 पीस टेट्रा पैक मिला। जिसे आरपीएफ टीम ने कब्जे में ले लिया। अग्रिम कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सुपुर्द किया है।

नई दिल्ली यूपी के ये सांसद बनेंगे कैबिनेट मंत्री! इन चेहरों को भी जगह मिलनी तय


 नई दिल्ली यूपी के ये सांसद बनेंगे कैबिनेट मंत्री!


इन चेहरों को भी जगह मिलनी तय




उत्तर प्रदेश नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले कर्तव्य पथ पर मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा सांसद अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, मनोहर लाल समेत कई भाजपा नेताओं ने सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की।


 मोदी सरकार की कैबिनेट में पुराने और नए नेताओं का संयोजन देखने को मिल सकता है। ऐसी चर्चा है कि कैबिनेट में गठबंधन के घटक दलों को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। कैबिनेट में यूपी से जीतकर आए सांसदों को भी जगह मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद और पंकज चौधरी को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है। इनके अलावा, उतर प्रदेश से मोदी कैबिनेट में ब्राह्मण से लेकर दलित और ओबीसी चेहरों के नाम शामिल किए जाने की भी चर्चा है। सियासी जानकारों की मानें, तो इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी की जगह कुछ कम हो सकती है, लेकिन संख्या जितनी भी हो उसमें सभी जातिगत और इलाकाई समीकरण साधे जाएंगे। जातिगत समीकरणों को साधते हुए उत्तर प्रदेश से मोदी कैबिनेट में ब्राह्मण दलित और ओबीसी चेहरों को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी से आठ ब्राह्मण सांसद उत्तर प्रदेश से चुने गए हैं।


 इसमें पीलीभीत से जितिन प्रसाद, कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, कानपुर से रमेश अवस्थी, झांसी से अनुराग शर्मा, गोरखपुर से रवींद्र किशन शुक्ला उर्फ रवि किशन, नोएडा से महेश शर्मा, देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी और अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम शामिल हैं। चर्चा मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा पीलीभीत के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की हो रही है। इसके अलावा दूसरा नाम नोएडा के सांसद महेश शर्मा का है। जबकि तीसरा नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश से एक बार फिर आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। इसके अलावा हाथरस से लोकसभा का चुनाव जीते अनूप वाल्मीकि को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चाएं चल रही हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में न सिर्फ जातिगत समीकरणों के आधार पर मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। बल्कि बड़े राज्य होने के चलते इलाकाई बैलेंस भी बनाया जाएगा।


 इसमें पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड और पश्चिम से लेकर अवध क्षेत्र शामिल होंगे। इन क्षेत्रों से ही मोदी के मंत्रिमंडल में सांसदों को जगह दी जाएगी। उत्तर प्रदेश से पिछड़ी और अतिपिछड़ी जातियों से भी कुछ सांसदों के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं। इसमें अपना दल से अनुप्रिया पटेल, भदोही से विनोद कुमार बिंद समेत पंकज चौधरी का नाम चर्चा में है। जबकि सहयोगी दलों से भारतीय जनता पार्टी इस बार जयंत चौधरी को मोदी कैबिनेट में जगह दी जाएगी। इन सब नामों के साथ में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का नाम मोदी कैबिनेट में तय माना जा रहा है

आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप


 आजमगढ़ जहानागंज भाजपा नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा


नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम व ट्रस्ट हथौटा के आरस गौरीशंकर ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर एक भाजपा नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। 


पुलिस को दी तहरीर में आरस गौरीशंकर ने बताया कि श्याम सुन्दर चौहान पुत्र राम अधार चौहान, ग्राम शेखपुरा, थाना कोतवाली ने 21 अक्टूबर 2022 को अपने भाई सौरभ चौहान को उनके यहां भेजा। श्यामसुंदर ने उनके लड़के की नौकरी शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर लगाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की। एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये नकद और मकान के कागजात पर बैंक से ऋण लेने के लिए कहा। इस पर उसने उनके भाई को दो लाख रुपया नकद तथा मकान का कागजात दे दिया। पैसा लेने के बाद वह मेरे लड़के को नौकरी नहीं लगवा पाया तो उसने अपना दिया पैसा उससे मांगना शुरू किया। इस पर वह उसे फर्जी मुकदमा मे फंसाने की धमकी देने लगा तथा मेरे मकान का कागजात वापस कर दिया। इसी तरह मेरे रिश्तेदार से भी सात लाख रुपया लिया है और जान पहचान के व्यक्ति से भी 18 लाख रुपया लिया है। इस तरह से वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है। उसने जिले के एक बड़े नेता के माध्यम से काम कराने का हवाला दिया था।


 आरस गौरीशंकर ने एसपी से उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस शिकायत पर पुलिस ने नगर कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं श्याम सुंदर चौहान ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप फर्जी हैं। इस मामले में मैंने चार महीने पहले ही एसपी को अवगत कराया था। कोतवाल की मिलीभगत से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मामले में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि श्याम सुंदर चौहान हमारी पार्टी के नेता हैं। लेकिन इस मामले की हमें जानकारी नहीं है।