Thursday 28 September 2023

आजमगढ़ निजामाबाद स्कूल बस की चपेट में आने से 2 युवकों की हुई मौत चालक बस छोड़कर फरार, बच्चों में मची चीखपुकार


 आजमगढ़ निजामाबाद स्कूल बस की चपेट में आने से 2 युवकों की हुई मौत


चालक बस छोड़कर फरार, बच्चों में मची चीखपुकार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे से बस सवार स्कूली बच्चों में चीखपुकार मच गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्कूल बस सवार बच्चे घटना को लेकर दहशत में रहे।


फूलपुर कोतवाली के झकहा गांव निवासी ओमकार (22) मोटर पार्टस की दुकान चलाता था। गुरुवार सुबह वह अपने एक कर्मचारी मिथिलेश (21) के साथ सामान लेने के लिए जिला मुख्यालय बाइक से आया था। वापसी में बघौरा गांव के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट स्कूल की बस से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक ब्रेक लगने के कारण बस सवार बच्चे भी उछल कर इधर-उधर गिरे। लहूलहुान बाइक सवारों को देख बच्चों में चीखपुकार मच गई। चालक बच्चों को छोड़कर फरार हो गया।


 स्थानीय लोगों की ससूचना पर निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आननफानन अस्पताल भिजवाया। वहीं ओमकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर, अस्पताल में मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। स्कूल बस में 35 से 40 की संख्या में बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल रवाना हो गए। स्कूल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और बस सवार बच्चों को बस से बाहर निकाल कर दूसरी बस से उनके घरों की ओर रवाना किया।

आजमगढ़ 33 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही शिब्ली के पूर्व प्राचार्य सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार


 आजमगढ़ 33 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही


शिब्ली के पूर्व प्राचार्य सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 28 सितम्बर 2023 को कुल 33 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के 07 अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें आज 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। 4 अभियुक्त पूर्व से जिला कारागार में निरूद्ध है, जिसका विवरण निम्नवत है।


थाना कोतवाली-1.मो0 आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम उर्फ अबू हाकिम निवासी पठानटोला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, 2- सलमान अंसारी (पूर्व प्राचार्य शिब्ली) पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद वर्तमान पता 288 पहाड़पुर शिब्ली कालेज के सामने थाना कोतवाली आजमगढ़ स्थायी पता 63/75 दोदीपुर थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 3. हेना पत्नी सलमान अंसारी पता उपरोक्त। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर जालसाजी, धोखाधड़ी करके फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करके सम्पत्ति हड़पने जैसी आपराधिक घटनाएं कारित की गयी है। आज 28.09.2023 को अभियुक्त सलमान अंसारी उपरोक्त को शिब्ली गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है।


थाना देवगांव - 1. सोनू जायसवाल पुत्र सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर थाना देवगांव आजमगढ़, 2. बाले सोनकर पुत्र अच्छेलाल सोनकर निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगाव आजमगढ़, 3. कुन्दन पुत्र दशरथ निवासी चोलापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, 4. फत्तेह बहादुर पुत्र शिवराज निवासी जोगापट्टी नन्दापुर थाना देवगांव आजमगढ़, 5. रवि प्रकाश पुत्र राजबहादुर निवासी मसीरपुर थाना देवगांव आजमगढ़, 6. सुनीता यादव पत्नी राजेश यादव निवासी चेवार गोवर्धनपुर थाना देवगांव आजमगढ़, 7. सुनीता जायसवाल पत्नी सुनील जायसवाल निवासी नन्दापुर थाना देवगांव आजमगढ़, 8. अफरोज पुत्र कमालुद्दीन निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव आजमगढ़, 9. शेरू उर्फ नीरज यादव पुत्र राजेश यादव निवासी चेवार थाना देवगांव आजमगढ़, 10. महेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी कटघर लालगंज गोलाबाजार थाना देवगांव आजमगढ़।


थाना कन्धरापुर- 1. रामचेत निषाद पुत्र स्व0 मोती निषाद निवासी ग्राम भोर्रामकबूलपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, 2. अहमद उर्फ शेरु पुत्र सोहराब अहमद ग्राम नसीरपुर थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ़ 3.मो0 आरिफ पुत्र युनुस ग्राम सारैन थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 4.विरेन्द्र निषाद पुत्र रामचेत निषाद ग्राम भोर्रामकबुलपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़, 5.इन्दल निषाद पुत्र रामचेत निषाद ग्राम भोर्रामकबुलपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़, 6. गीता निषाद पत्नी रामचेत निषाद ग्राम भोर्रामकबुलपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा गोवध/पशु क्रूरता की घटना कारित की गयी है। आज 28.09.2023 को अभियुक्त 1. रामचेत निषाद 2. अहमद उर्फ शेरू पुत्र शोहराब अहमद 3. गीता निषाद पत्नी रामचेत निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया।


थाना बिलरियागंज -1.सलमान पुत्र नसीम निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, 2- इबरान पुत्र इलियास निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, 3.जमशेद पुत्र अब्दुल कयूम निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, 4.अजमतुल्ला पुत्र आलमगीर निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़।


थाना मुबारकपुर- 1. सलीम नट पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ (गैंग लीडर), 2. मो0 अली पुत्र जलील अहमद सा0 मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, 3. सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव सा0 मोईनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ, 4. सन्दीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र पकड़ू गुप्ता उर्फ श्यामनरायण गुप्ता सा0 करीमाबाद (मोहम्मदपुर बाबूपुर) थाना कोपागंज जनपद मऊ।


थाना फूलपुर- 1. तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर सा0 मुडियार थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़, 2. बैदुल्ला उर्फ बरतुल्लाह उर्फ राजू उर्फ लगड़ा पुत्र मुस्ताक अहमद सा0 कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर आजमगढ़, 3.इब्राहिम उर्फ काने खाँ पुत्र मशुरुर सा0 मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़, 4.कलीम पुत्र जहीर सा0 मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।


थाना तरवां-1. राजू गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगारी निवासी ग्राम पल्हना थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, 2. त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगारी पुत्र मद्दी गुप्ता निवासी ग्राम पल्हना थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।

आजमगढ़ पवई एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत मरीज को भर्ती कराकर वापस घर लौटते समय हुई घटना


 आजमगढ़ पवई एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत


मरीज को भर्ती कराकर वापस घर लौटते समय हुई घटना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पवई थाना अंतर्गत रैदा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 195.4 प्वाइंट पर बुधवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा तो वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रवाना कर दिया। घटना के समय स्कार्पियों सवार मरीज को लखनऊ में भर्ती करा कर वापस बिहार जा रहे थे।


 बिहार प्रांत के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना अंतर्गत मसनदपुर निवासी राजीव कुमार सिंह 39 के मित्र सुधीर प्रसाद की पत्नी की तबीयत खराब थी। वह दंपत्ति के अलावा अपने मित्र सुधीर के साले धर्मेंद्र के साथ स्कार्पियों से लेकर लखनऊ गया था। पीजीआई लखनऊ में मरीज को भर्ती कराने के बाद राजीव अपने मित्र के साले धर्मेंद्र 35 के साथ स्कार्पियों से वापस बिहार लौट रहे थे। रात साढ़े नौ बजे के लगभग एक्सप्रेस वे स्थित ढाबे पर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद आगे चल पड़े। राजीव गाड़ी चला रहा था और धर्मेंद्र पीछे की सीट पर सोया हुआ था। 12 बजे के आसपास पवई थाना अंतर्गत रैदा गांव के पास प्वाइंट 195.4 के पर नींद आने से स्कार्पियों अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। 


चालक के साइड ही स्कार्पियों पलटी जिससे राजीव के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं धर्मेंद्र भी घायल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी अहरौला भेजा। जहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया वहीं धर्मेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राजीव के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया है। मृतक दो पुत्री व एक पुत्र का पिता बताया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दिया है।

आजमगढ़ जहानागंज गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा, क्षेत्र के लोगों की समझ से परे भुजहीं-शेरपुर मार्ग से दर्जनों गांव के लोगों का होता है आवागमन, ग्रामीणों में आक्रोश


 आजमगढ़ जहानागंज गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा, क्षेत्र के लोगों की समझ से परे


भुजहीं-शेरपुर मार्ग से दर्जनों गांव के लोगों का होता है आवागमन, ग्रामीणों में आक्रोश



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जहानागंज क्षेत्र में भुजहीं वाया शेरपुर मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है। सड़क पर बने गड्ढों को देख यह समझ में नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दोपहिया वाहन सवार गिर कर घायल हो जाते हैं। इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जैसे भुजहीं, शेरपुर, धरमपुर, बारीगांव, टण्डवा सहित अन्य कई गांव के लोगों को प्रतिदिन इसी सड़क पर चलना होता है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता है।


 क्षेत्र के अशोक सिंह, परमहंस सिंह, लक्ष्मी चौबे, ध्यानार्थ पांडेय आदि लोगों का कहना है कि सड़क काफी दिनों से गड्ढे में तब्दील थी लेकिन इस समय बरसात के मौसम में गड्डो में पानी भर जाने के कारण साइकिल सवार, बाइक सवार तथा पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने से हम लोगों के घरों में किसी की अचानक तबीयत खराब हो जाती है तो हम लोगों को ईलाज हेतु जहानागंज के पहले कोई विकल्प नहीं है।


 इसलिए इस सड़क से वहां तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। हम इसकी शिकायत विभाग में भी कर चुके हैं लेकिन कोई अब तक सुनवाई इस पर नहीं हुई है। हम सभी क्षेत्रवासी उच्चाधिकारियों का ध्यान भुजहीं वाया शेरपुर मार्ग की ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द मरम्मत की मांग करते हैं। अन्यथा कभी भी ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर उतर सकता है।

आजमगढ़ फूलपुर ट्रक-बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत हेलमेट पहना होता तो बच जाती बाइक सवार युवक की जान


 आजमगढ़ फूलपुर ट्रक-बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत


हेलमेट पहना होता तो बच जाती बाइक सवार युवक की जान



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव के पास ट्रक और मोटर सायकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुघर्टना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव स्थित लखनऊ बलिया मार्ग पर बच्चू लाल पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब सात बजे शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रक और फूलपुर बाजार से शाहगंज की तरफ जा रहे मोटर सायकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के चकनुरी सुद्नीपुर निवासी सोनू कुमार 20 वर्ष पुत्र रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और ग्रामीण द्वारा उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से आजमगढ़ की तरफ फरार हो गया। मृतक तीन भाई थे, सोनू मझला पुत्र था। मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था जिसको लेकर लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।