प्रतापगढ़ एसडीएम सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज।
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील में मृतक कर्मचारी के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने एसडीएम समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा के बेटे की तहरीर पर लालगंज तहसील के एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव सहित तीन अज्ञात के खिलाफ लालगंज कोतवाली में हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
बेटे द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि 30 मार्च की रात एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव ने लालगंज के तहसील कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की डण्डे से पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु शनिवार रात में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई थी।
जिला अस्पताल में तहसील कर्मचारियों ने हंगामा किया था। जिलाधिकारी ने बताया है कि एसडीएम लालगंज को हटाकर वहां पर दूसरे एसडीएम की नियुक्ति की गई है और मामले की जांच की जा रही है।