Sunday 15 October 2023

आजमगढ़ सिधारी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहा था तस्कर


 आजमगढ़ सिधारी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार


कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहा था तस्कर


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी 1471 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा था। 14 अक्टूबर को थानाध्यक्ष सिधारी योगेन्द्र बहादुर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आजमगढ़ की तरफ से 1 कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी अवैध अंग्रेजी शराब बैठौली तिराहा होते हुये बिहार प्रान्त जाने वाली है।


 सिधारी पुलिस द्वारा बैठौली तिराहे पर चेकिगं प्रारम्भ कर दी गयी। इस दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही कैन्टेनर को रोककर चेक किया गया तो कैन्टेनर के अन्दर पुराने कैरेट के आड़ में अवैध शराब की अलग-अलग ब्रान्ड की 122 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने एक अभियुक्त राम अशीष पुत्र सर्वजीत नि0 ग्राम करनपुर थाना नरही जनपद बलिया को करीब बीती रात 11.45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं और कन्हैया सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 नवादा थाना गड़वार जिला बलिया मिलकर शराब का धन्धा करते हैं, कन्हैया सिंह के ही कहने पर इस गाड़ी से अवैध शराब मोशली हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था। कन्हैया मुझसे बिहार में मिलने वाला था। वहीं हम लोग इस अवैध शराब को ऊंचे दामों में बेच देते हैं। बिहार में किसको बेचा जाता है उसके बारे में सिर्फ कन्हैया ही जानता हैं।

आजमगढ़ निजामाबाद, रेवरा परवेजपुर गांव में आमने-सामने हुए 2 समुदाय, गांव में फोर्स तैनात मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बिगड़ा मामला


 आजमगढ़ निजामाबाद, रेवरा परवेजपुर गांव में आमने-सामने हुए 2 समुदाय, गांव में फोर्स तैनात



मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बिगड़ा मामला



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के रेवरा परवेजपुर गांव में नवरात्र के पहले ही दिन नई जगह पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम निजामाबाद ने मौके से प्रतिमा को हटवा कर दूसरी जगह रखवाया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के रेवरा परवेजपुर गांव में एक सार्वजनिक जगह है। जहां दो समुदाय से आने वाले परिवारों की जमीनें आपस में मिलती हैं। उक्त जमीन पर रविवार को नवरात्र के पहले ही दिन कुछ लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर दिया। एक पक्ष के इस कवायद का दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामला तनातनी तक पहुंच गया और हाथापाई तक की नौबत आ गई। 


सूचना पर निजामाबाद पुलिस के साथ ही एसडीएम निजामाबाद संतरंजन मौके पर पहुंच गए। नई परंपरा की शुरुआत होने की जानकारी होते ही एसडीएम ने तत्काल स्थापित की गई प्रतिमा को मौके से हटवा दिया और गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने रखवा दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के साथ बैठक कर समझाबुझा कर शांत कराया। शाम तक एसडीएम व अन्य जिम्मेदार गांव में ही थे। तनाव व विवाद को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। एसडीएम संत रंजन ने कहा कि नई जगह पर प्रतिमा की स्थापना से विवाद कीस्थिति उत्पन्न हुई थी। दोनों पक्ष से बातचीत कर मामले को शांत करा दिया गया है। माहौल पूरी तरह से शांत है। शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर गांव में फोर्स तैनात है।