Sunday 19 November 2023

लखनऊ इंस्पेक्टर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पत्नी को थी पहले से जानकारी, हत्यारोपी रिश्तेदार गिरफ्तार


 लखनऊ इंस्पेक्टर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा



पत्नी को थी पहले से जानकारी, हत्यारोपी रिश्तेदार गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश लखनऊ में दिवाली की रात पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इंस्पेक्टर की हत्या में उनके साले को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार साले ने ही गोली मारी थी। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर की पत्नी को भी थी। पुलिस ने नहर से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर की हत्या के समय पत्नी भावना और बेटी कार में बैठे थे। भावना ने पति सतीश के दूसरी लड़कियों से संबंधों को लेकर शक जताया था। इस बयान ने मामले में एक नया एंगल खड़ा कर दिया था। पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर के साले देवेंद्र को पुलिस ने पकड़ा है। इसी के साथ पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी को थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या करने के बाद हथियार नहर में फेंक दिया था। उसे बरामद कर लिया गया है।


 पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। पुलिस ने कहा था कि आरोपी के पास इंस्पेक्टर के बारे में सटीक जानकारी थी। इसके आधार पर उसने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के समय 5 राउंड गोलियां चली थीं। इसमें दो गोलियां इंस्पेक्टर के पेट में, एक हाथ में और एक गले में लगी थी। पुलिस के हाथ घटना के वक्त का एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। ये सीसीटीवी इंस्पेक्टर सतीश सिंह के भाई के घर पर लगा था। फुटेज की वॉयस रिकॉर्डिंग से 5 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है। गोली चलने के 1 मिनट बाद इंस्पेक्टर की पत्नी के चिल्लाने की आवाज रिकॉर्ड हुई। हालांकि, आरोपी का चेहरा रिकॉर्ड नहीं हो सका। इसी के बाद से लखनऊ पुलिस वॉयस रिकॉर्डिंग सहित अन्य साक्ष्य लेकर आरोपी की तलाश में जुटी थी।

उन्नाव दर्दनाक हादसा, करंट से 4 भाई-बहनों की मौत पंखा गिरने से हुई घटना, घर पर अकेले थे मासूम


 उन्नाव दर्दनाक हादसा, करंट से 4 भाई-बहनों की मौत


पंखा गिरने से हुई घटना, घर पर अकेले थे मासूम



उत्तर प्रदेश उन्नाव जिले में बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों आपस में भाई बहन थे और घटना के समय चारों घर पर अकेले थे। उनके माता-पिता खेत में धान की फसल काटने गए थे।


 लालमन खेड़ा गांव निवासी किसान वीरेंद्र पासी, पत्नी के साथ खेत में धान की फसल काटने गए थे। घर में बच्चों में मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) थे। देर शाम खेत से लौटकर दंपती घर पहुंचे, तो चारों एक दूसरे पर पड़े थे और उनके ऊपर पंखा (टेबल फैन) गिरा पड़ा था। सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

आजमगढ़ छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।


 आजमगढ़ छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।