आजमगढ़ मुबारकपुर टक्कर के बाद चीनी लदा ट्रक खाई में पलटा, मजदूर की मौत
चालक सहित 2 गंभीर रूप से हुए घायल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात करीब एक बजे बम्हौर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जा रहे चीनी से लदे ट्रक में पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में चीनी लदा ट्रक पलट कर खाई में चला गया। ट्रक में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक चालक सहित दो अन्य मजदूर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। अंधेरे का फायदा उठाकर टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। यूपीडा के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि ओमप्रकाश पाल 20 वर्ष पुत्र निर्मल पाल निवासी ग्राम अहैतिया किशुनीपुर जनपद एवं थाना अम्बेडकर नगर ट्रक चालक है। घटना की रात वह अम्बेडकर नगर से ट्रक पर चीनी लादकर बिहार जा रहा था। रात में लगभग एक बजे वह मुबारकपुर थान क्षेत्र के बम्हौर गांव पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे पर पहुंचा था कि साइड में खड़ा ट्रक रोड पर चढ़ा दिया जिससे ट्रक में टक्कर लग गयी। टक्कर लगने के बाद ट्रक पलट कर नीचे खाई में जा गिरा। ट्रक पर सवार मजदूर शुभम यादव 20 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मरूआ जिला अम्बेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गयी। इसी ग्राम के मजदूर जगदीश यादव 22 वर्ष पुत्र अज्ञात और चालक ओमप्रकाश पाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मृत शुभम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।