आजमगढ़ कलेक्ट्रेट चौराहे पर लगाई गई स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को फांसी
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ किया प्रदर्शन
धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने के कुत्सित प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-हरिवंश मिश्रा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रामचरित मानस पर अशोभनीय टिप्पणी का मामला आजमगढ़ में भी सुर्खियों में बना हुआ है, जिसको लेकर हिन्दू संगठनो में उबाल है। शुक्रवार को हरिवंश मिश्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रतिकात्मक पुतले को जल्लाद की भूमिका निभाते हुए मिथिलेश चौरसिया ने फांसी पर चढ़ा दी। इसके बाद हिन्दू जागरण मंच, गौ रक्षा प्रकोष्ठ, विश्व हिन्दू महासंघ, वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन विश्व हिन्दू महासंघ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में हरिवंश मिश्र ने कहाकि भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवनवृतांत को रामचरितमानस ग्रंथ में दर्शाया गया है, रामचरितमानस ग्रंथ हिन्दू धर्म के गौरव के साथ आदि अनादि काल से ही पूज्यनीय पुस्तिका रही है। उक्त ग्रंथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा जहां अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उसमे अंकित पवित्र चौपाइयों की गलत व्याख्या करते हुए उसकी प्रतियों को अपने अनुयायियों से जलवाकर पूरे हिन्दु समाज की आस्था पर चोट किया गया। ऐसे कृत्य से हिन्दू धर्म के लोगों को भड़काने और समाज को खंडित किए जाने का साहस किया गया है। सपा समाज को बांटने का काम करती आई है, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
अरूण सिंह साधू ने कहाकि किसी भी धर्म की प्रतियों को जलाने या धर्म की गलत व्याख्या करना अपराध की श्रेणी में आता है, स्वामी प्रसाद मौर्या ने हिन्दु धर्म (सनातन धर्म) को ठेस पहुंचाते हुए घृणित और असामाजिक कार्य किए है। ऐसे लोग समाज में खुलेआम न घूमे इसलिए इन्हें जेल भेजकर समाज की सुरक्षा किया जाना चाहिए है।
राधामोहन गोयल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
हलधर दूबे ने कहाकि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर शीध्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन अपने स्तर से कार्यवाही करने को बाध्य होगा। जल्लाद बने मिथिलेश चौरसिया ने कहाकि हमारे धर्म के ऊपर आंख उठाने वालों का हश्र ऐसा ही होता रहेगा।
कार्यक्रम में अरूण सिंह साधू, सत्यम त्रिपाठी, विष्णुकांत चौबे, हलघर दुबे, शिव कुमार मौर्या, दयानंद शुक्ल, उमेश गौड, अभिमन्यु, छोटू, रामप्यारे, मिथिलेश चौरसिया, विकास चौबे, शंशाक पांडेय, सुनील पांडेय, रामभवन चौहान, सुनील मिश्रा सहित आदि हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।