Saturday 6 May 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर संपन्न हुआ 5 दिवसीय संत सम्मेलन सर्वसम्मति से चुने गए आचार्य महंत सप्त स्नेही दास, उप महंथ अशोक दास


 आजमगढ़ मुबारकपुर संपन्न हुआ 5 दिवसीय संत सम्मेलन


सर्वसम्मति से चुने गए आचार्य महंत सप्त स्नेही दास, उप महंथ अशोक दास


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने के अंतर्गत ग्राम सभा नरांव दिन शुक्रवार को अखिल दरिया पंथ धरकंधा दिनारा संत सम्मेलन के शुभ अवसर पर अखिल दरिया पंथ के महंत एवं संतों द्वारा आचार्य पीठ धरकंधा दिनारा जिला रोहतास बिहार के महंत का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।


जिसमें निम्नलिखित महंत संत एवं भक्तों द्वारा चादर एवं तिलक देकर महंत संत स्नेही दास को आचार्य महंथ एवं अशोक दास को उप महंथ एवं बालक दास को अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया।


 उक्त अवसर पर पांच दिवसीय संत सम्मेलन व भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें देश और प्रदेश के महान साधु संत भाग लिया जिसमें अपने अपने विचार प्रवचन के माध्यम से रखें और साधु समाज व भक्तगण को अपनी बातों से अवगत कराते हुए समाज के उत्थान के लिए बुराइयों को किस तरह से समाप्त किया जाए और समाज कैसे आगे बढ़े इस पर भी विचार व्यक्त किया गया।



कार्यक्रम के समापन पर मुख्य रूप से सभी संतो ने सर्वसम्मति से धरकन्धा  बिहार का आचार्य महंत सत्त स्नेही दास को चुना गया व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया वहीं उप महंत के रूप में अशोक दास को नियुक्त किया गया तथा कोठारी के रूप में बालक दास को नियुक्त किया गया 



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ अमित खरवार

आजमगढ़ जीयनपुर रोडवेज बस व ट्रक में सीधी टक्कर, कई घायल दुर्घटना ग्रस्त बस में फंसे चालक को क्रेन की मदद से निकाला गया


 आजमगढ़ जीयनपुर रोडवेज बस व ट्रक में सीधी टक्कर, कई घायल


दुर्घटना ग्रस्त बस में फंसे चालक को क्रेन की मदद से निकाला गया



उत्तर प्रदेश आजमगढ़, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ आ रही रोडवेज बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य यात्रियों को को भी चोटें आईं। दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकाल कर उसे अस्पताल भेजा गया। हादसा गोरखपुर मार्ग पर स्थित अशरफपुर गांव के समीप शनिवार की भोर में हुआ बताया गया है।


आजमगढ़ डीपो की रोडवेज बस का चालक शुक्रवार की देर रात यात्रियों को लेकर गोरखपुर से रवाना हुआ। शनिवार की भोर में करीब चार बजे उक्त बस अशरफपुर पुलिया के समीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक राकेश गौड़ पुत्र भूलन गौड़ समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं। दुर्घटना में दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 


बस चालक राकेश वाहन में फंसा रहा जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में दुर्घटनाग्रस्त बस के परिचालक सुमंत सिंह पुत्र बृजपाल सिंह निवासी ग्राम महुआ थाना जहानागंज ने हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है। गंभीर रूप से घायल चालक समेत दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

अमरोहा पंचायत का अजीबोगरीब फैसला , प्रेमी संग रहेगी 3 बच्चों की मां, पति भी रहेगा साथ


 अमरोहा पंचायत का अजीबोगरीब फैसला , प्रेमी संग रहेगी 3 बच्चों की मां, पति भी रहेगा साथ


अमरोहा में प्रेम प्रपंच का अजब मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां एक युवक के साथ घर से फरार हो गई। तीन दिन बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला तो उसने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद ठान ली। पति भी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। मामला दो गांवों के बीच का होने से पेचीदा हो गया। दोनों गांवों के प्रधान भी पहुंचे और पंचायत बैठी। न विवाहिता प्रेमी को छोड़ना चाहती थी न पति पत्नी को छोड़ रहा था। प्रेमी भी महिला के साथ ही रहना चाहता था। इस पर पंचायत ने पति और तीनों बच्चों को भी अपने साथ रखने का हुक्म प्रेमी को सुनाया तो वह तैयार भी हो गया।


मिली जानकारी के मुताबिक मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। डिडौली के गांव की निवासी तीन बच्चों की मां का क्षेत्र के ही दूसरे गांव निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले पति की गैर मौजूदगी में विवाहिता घर में बच्चों को अकेला छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पत्नी की तलाश में नाकाम रहे पति ने सूचना डिडौली कोतवाली में दी।

तहरीर मिलने पर पुलिस ने दबाव बनाकर विवाहिता और उसके प्रेम को कोतवाली बुला लिया। बाद में पति के साथ दोनों गांवों के प्रधान भी कोतवाली आ गए। बताया जाता है कि इस बीच बातचीत के जरिये मसला हल कराने के लिए कोतवाली के बाहर दोनों पक्षों की पंचायत जुट गई।


पंचायत में पहुंची विवाहिता ने पति के साथ ससुराल वापस जाने से साफ इनकार कर दिया। उधर, पति ने भी बच्चों की परवरिश का हवाला देते हुए उसके साथ रिश्ता खत्म करने से मना कर दिया। मसला पेचीदा होते देख दोनों पक्षों की सहमति से पंचायत ने बीच का रास्ता निकाला।