Monday 8 January 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर मांगने गई थी उधार, खाते से ले लिया गोल्ड लोन बैंक प्रबन्धक पर मिले होने का लगाया आरोप पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार


 आजमगढ़ मुबारकपुर मांगने गई थी उधार, खाते से ले लिया गोल्ड लोन


बैंक प्रबन्धक पर मिले होने का लगाया आरोप


पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलऊर की एक महिला ने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा बैंक मैनेजर की मिलीभगत से कूटरचित तरीके से उसके खाते से गोल्ड लोन का पैसा निकालने और धोखाधड़ी का मुकदमा कर दिये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलउर निवासी शशिकला पत्नी राजेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में लिखा है कि वह घरेलू कार्य के लिए पड़ोसी गॉव के राजन सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह, ग्राम तेजपुर से पांच हजार रुपये उधार मॉगने के लिए गयी थी ,जिस पर राजन सिंह द्वारा कहा गया कि बैंक में चलो मै तुम्हे पैसा दे दूगॉ। 30 नवम्बर 2023 को यूनियन बैक कन्धरापुर, शाखा मधुबन जनपद आजमगढ़ में गयी जिसमें राजन लगभग 12 से 3.30 बजे तक बैक में बैठाये रखा औऱ राजन सिंह द्वारा बैक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात करके फार्म लाकर जल्दी-जल्दी हस्ताक्षर करवाया गया। बैंक के कैस काउन्टर पर खड़ा कराकर बगल में ही राजन सिंह द्वारा बैक कैशियर से अधिक मात्रा में पैसा ले लिया गया।


 कैसियर द्वारा बताया गया कि यह पैसा गोल्ड लोन के माध्यम से शशिकला पत्नी राजेन्द्र के नाम से चार लाख पन्द्रह सौ रूपया कैस में जो आपके साथ राजन सिंह आये है उन्ही को दिया गया है। राजन सिंह पुत्र श्री बंशबहादुर सिंह के साथ इनका भतीजा मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह, ग्राम तेजपुर भी था। जब वह राजन सिंह से पूछा कि शशिकला के नाम से गोल्ड लोन क्यों लिये है, तो राजन सिंह द्वारा बताया गया है कि तुम्हारे नाम से गोल्ड लोन नहीं लिया है वह अपना सोना रखा है इसे जमा कर देगा। यही कहकर 5,000 मुझे उधार के रुप में पीड़िता को दिया गया। जब कुछ दिन बाद बैंक मैनेजर शशिकला के घर पहुंचे तो पता चला कि शशिकला के नाम से ही गोल्ड लोन है। इस सम्बन्ध में राजन सिंह से पीड़िता ने पूछा कि फर्जी तरीके से फंसाकर क्यो उसके नाम पर नकली गोल्ड रखकर पैसा लिया गया, तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे खेत की रजिस्टरी कराना था तो इसलिए मैंने पैसा लिया है मैं पैसा जमा कर दूँगा, मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे जाति सूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। इसके बाद वह बैंक मैनेजर से मिलकर मेरे नाम कन्धरापुर थाने में फर्जी तरीके से मुकदमा करवा दिये। 


पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजन सिंह पुत्र बंशबहादुर सिंह और बैंक मैनेजर (रोहित कुमार सिन्हा पुत्र अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, शाखा कन्धरापुर, आजमगढ़) पूर्ण रुप से मेरे खिलाफ जालसाजी किये हैं। उन्होंने इस प्रकरण की जाँच कर राजन सिंह व अन्य बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा उसके नाम से लिए गये गोल्ड लोन को राजन सिंह से जमा करवाने तथा उसके खिलाफ हुए फर्जी मुकदमें वापस लेने की मांग की है।

बरेली बैंककर्मी को दिया चाय का ऑफर, कमरे में घुसते ही की शर्मनाक हरकत 2 महिलाओं समेत 3 को भेजा जेल


 बरेली बैंककर्मी को दिया चाय का ऑफर, कमरे में घुसते ही की शर्मनाक हरकत


2 महिलाओं समेत 3 को भेजा जेल




उत्तर प्रदेश बरेली में हनी ट्रैप गिरोह ने बैंक के फील्ड ऑफिसर को अपने जाल में फंसा लिया। दो महिलाओं ने चाय के बहाने कमरे के अंदर बुलाया, फिर उससे शर्मनाक हरकत की। इसी दौरान वहां पुलिस की वर्दी में आए गिरोह के सदस्य ने बैंककर्मी को धमकाकर अपने खाते में रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ित ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच कर हनी ट्रैप गिरोह के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्हें जेल भेजा गया। 


मिली जानकारी के अनुसार इज्जतनगर क्षेत्र के निवासी निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी शाखा में नवादा शेखान निवासी नेहा लोन लेने आई थी। इस वजह से वह उसे जानते थे। शुक्रवार को वह रुहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में नेहा मिल गई। उसने सहेली अलीशा के घर छोड़ने के लिए लिफ्ट मांगी। वह नेहा को लेकर नूरी नगर निवासी अलीशा के घर पहुंचे।


अलीशा ने चाय पीने की बात कहकर अंदर बुला लिया। फील्ड ऑफिसर के अंदर जाते ही दोनों महिलाएं उनसे शर्मनाक हरकत करने लगीं। उसी वक्त दो लोग खुद को पुलिसवाला बताकर अंदर आ गए। इनमें पुलिस की वर्दी पहने बब्बू ने तमंचा दिखाकर उन्हें धमकाया। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। वह गिड़गिड़ाए तो आरोपियों ने मामला खत्म करने के बदले में दो लाख रुपये मांगे। आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म के मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी। इन लोगों ने एडवांस के तौर पर फील्ड ऑफिसर के मोबाइल से कोड स्कैन कर 25 हजार रुपये अलीशा के नंबर पर ट्रांसफर कर लिए।


 पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। जब बैंककर्मी ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये लोग हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से वसूली करते हैं। इसके बाद उन्होंने बारादरी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों से पुलिस की वर्दी, तमंचा, मोबाइल व कार बरामद हुई। सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों का एक साथी बदायूं निवासी जुबैर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

आजमगढ़ सिधारी ट्रक की चपेट में आने से स्कूल प्रबन्धक की हुई मौत आज सुबह स्कार्पियो से आजमगढ़ शहर आते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ सिधारी ट्रक की चपेट में आने से स्कूल प्रबन्धक की हुई मौत 


आज सुबह स्कार्पियो से आजमगढ़ शहर आते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के चकबिलिन्दा गांव के पास आज सुबह 08 जनवरी 2024 को ट्रक की चपेट में आने से स्कार्पियो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के हांसापुर गांव निवासी देवीलाल यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व0 चन्द्रशेखर यादव आज सुबह करीब 8 बजे अपने घर से स्कार्पियो से शहर की तरफ आ रहे थे। चकबिलिन्दा गांव के पास सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक के पिता चन्द्रशेखर यादव पूर्व महाप्रधान थे। मृतक हांसापुर स्थित बीआरके महाविद्यालय का प्रबन्धक था।