Monday 8 January 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर मांगने गई थी उधार, खाते से ले लिया गोल्ड लोन बैंक प्रबन्धक पर मिले होने का लगाया आरोप पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार


 आजमगढ़ मुबारकपुर मांगने गई थी उधार, खाते से ले लिया गोल्ड लोन


बैंक प्रबन्धक पर मिले होने का लगाया आरोप


पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलऊर की एक महिला ने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा बैंक मैनेजर की मिलीभगत से कूटरचित तरीके से उसके खाते से गोल्ड लोन का पैसा निकालने और धोखाधड़ी का मुकदमा कर दिये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलउर निवासी शशिकला पत्नी राजेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में लिखा है कि वह घरेलू कार्य के लिए पड़ोसी गॉव के राजन सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह, ग्राम तेजपुर से पांच हजार रुपये उधार मॉगने के लिए गयी थी ,जिस पर राजन सिंह द्वारा कहा गया कि बैंक में चलो मै तुम्हे पैसा दे दूगॉ। 30 नवम्बर 2023 को यूनियन बैक कन्धरापुर, शाखा मधुबन जनपद आजमगढ़ में गयी जिसमें राजन लगभग 12 से 3.30 बजे तक बैक में बैठाये रखा औऱ राजन सिंह द्वारा बैक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात करके फार्म लाकर जल्दी-जल्दी हस्ताक्षर करवाया गया। बैंक के कैस काउन्टर पर खड़ा कराकर बगल में ही राजन सिंह द्वारा बैक कैशियर से अधिक मात्रा में पैसा ले लिया गया।


 कैसियर द्वारा बताया गया कि यह पैसा गोल्ड लोन के माध्यम से शशिकला पत्नी राजेन्द्र के नाम से चार लाख पन्द्रह सौ रूपया कैस में जो आपके साथ राजन सिंह आये है उन्ही को दिया गया है। राजन सिंह पुत्र श्री बंशबहादुर सिंह के साथ इनका भतीजा मनीष सिंह पुत्र अशोक सिंह, ग्राम तेजपुर भी था। जब वह राजन सिंह से पूछा कि शशिकला के नाम से गोल्ड लोन क्यों लिये है, तो राजन सिंह द्वारा बताया गया है कि तुम्हारे नाम से गोल्ड लोन नहीं लिया है वह अपना सोना रखा है इसे जमा कर देगा। यही कहकर 5,000 मुझे उधार के रुप में पीड़िता को दिया गया। जब कुछ दिन बाद बैंक मैनेजर शशिकला के घर पहुंचे तो पता चला कि शशिकला के नाम से ही गोल्ड लोन है। इस सम्बन्ध में राजन सिंह से पीड़िता ने पूछा कि फर्जी तरीके से फंसाकर क्यो उसके नाम पर नकली गोल्ड रखकर पैसा लिया गया, तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे खेत की रजिस्टरी कराना था तो इसलिए मैंने पैसा लिया है मैं पैसा जमा कर दूँगा, मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे जाति सूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। इसके बाद वह बैंक मैनेजर से मिलकर मेरे नाम कन्धरापुर थाने में फर्जी तरीके से मुकदमा करवा दिये। 


पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजन सिंह पुत्र बंशबहादुर सिंह और बैंक मैनेजर (रोहित कुमार सिन्हा पुत्र अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, शाखा कन्धरापुर, आजमगढ़) पूर्ण रुप से मेरे खिलाफ जालसाजी किये हैं। उन्होंने इस प्रकरण की जाँच कर राजन सिंह व अन्य बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा उसके नाम से लिए गये गोल्ड लोन को राजन सिंह से जमा करवाने तथा उसके खिलाफ हुए फर्जी मुकदमें वापस लेने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment