Wednesday, 19 November 2025

आजमगढ़ पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज जिले में 1810 ग्राम पंचायतों में होगा प्रधानों का चुनाव नया नियम महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम


 आजमगढ़ पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज



जिले में 1810 ग्राम पंचायतों में होगा प्रधानों का चुनाव


नया नियम महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 का बिगुल बजते ही जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। नए प्रावधानों के तहत महिला उम्मीदवारों को जमानत राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है, जबकि चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा पुरुष और महिला दोनों के लिए समान रखी गई है। इसे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 


नए नियमों के अनुसार ग्राम प्रधान पद पर महिला प्रत्याशियों को जमानत के रूप में केवल 1500 रुपये जमा करने होंगे, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह राशि 3000 रुपये रहेगी। नामांकन शुल्क सभी के लिए 300 रुपये ही है। हालांकि चुनाव प्रचार पर अधिकतम खर्च सीमा महिला और पुरुष दोनों के लिए 1.25 लाख रुपये निर्धारित की गई है।


 इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए भी महिला-पुरुष दोनों को 1500 रुपये जमानत और 1 लाख रुपये तक खर्च की अनुमति होगी। आजमगढ़ जिले में कुल 1810 ग्राम पंचायतें हैं, जहां प्रधान पद के साथ-साथ ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए भी चुनाव होंगे। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन शुल्क 100 रुपये, जमानत राशि 400 रुपये और अधिकतम खर्च सीमा 10 हजार रुपये तय की गई है। प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली शातिर चैन-स्नैचर पिन्टू उर्फ अशोक पुलिस मुठभेड़ में घायल, दाहिने पैर में लगी गोली आजमगढ़ सहित कई जिलों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर मुकदमे हैं दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली शातिर चैन-स्नैचर पिन्टू उर्फ अशोक पुलिस मुठभेड़ में घायल, दाहिने पैर में लगी गोली



आजमगढ़ सहित कई जिलों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर मुकदमे हैं दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की रात मोहती घाट तिराहे के पास एक खतरनाक अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान पिन्टू हरिजन उर्फ अशोक (25) पुत्र स्व. रामकिशुन, निवासी भिटारी, थाना लोहता, जिला वाराणसी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज और आजमगढ़ सहित कई जिलों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि 8 नवंबर 2025 को कोलबाजबहादुर क्षेत्र में हुई वृद्ध महिला की सोने की चेन छिनैती का मुख्य आरोपी अवैध हथियार के साथ मोहती घाट के पास छिपा है और कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। रात करीब 12:29 बजे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की गई तो उसने भागने की कोशिश में बाइक फिसला दी। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ दो फायर झोंक दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह मौके पर ही धराशायी हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया।


 पूछताछ में पिन्टू ने कबूल किया कि 8 नवंबर 2025 को अपने साथी विशाल उर्फ बाबू बीडी के साथ मिलकर उसने वृद्ध महिला से सोने की चेन छीनी थी। मौके से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, एक .315 बोर तमंचा, दो खाली खोखे और छिनी हुई सोने की चेन बरामद की। फोरेंसिक टीम ने तमंचा, कारतूस, खून से सनी मिट्टी, फिंगरप्रिंट और हैंडस्वैब आदि साक्ष्य जुटाए। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय के अलावा उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, यश सिंह पटेल, अभिषेक कुशवाहा सहित 10 जांबाज पुलिसकर्मी शामिल रहे।



https://www.news9up.com/2025/11/cctv.html