आजमगढ़ पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज
जिले में 1810 ग्राम पंचायतों में होगा प्रधानों का चुनाव
नया नियम महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 का बिगुल बजते ही जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। नए प्रावधानों के तहत महिला उम्मीदवारों को जमानत राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है, जबकि चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा पुरुष और महिला दोनों के लिए समान रखी गई है। इसे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नए नियमों के अनुसार ग्राम प्रधान पद पर महिला प्रत्याशियों को जमानत के रूप में केवल 1500 रुपये जमा करने होंगे, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह राशि 3000 रुपये रहेगी। नामांकन शुल्क सभी के लिए 300 रुपये ही है। हालांकि चुनाव प्रचार पर अधिकतम खर्च सीमा महिला और पुरुष दोनों के लिए 1.25 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए भी महिला-पुरुष दोनों को 1500 रुपये जमानत और 1 लाख रुपये तक खर्च की अनुमति होगी। आजमगढ़ जिले में कुल 1810 ग्राम पंचायतें हैं, जहां प्रधान पद के साथ-साथ ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए भी चुनाव होंगे। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन शुल्क 100 रुपये, जमानत राशि 400 रुपये और अधिकतम खर्च सीमा 10 हजार रुपये तय की गई है। प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।

