Friday, 15 November 2024

बरेली मोह के चक्कर में फंसे रिटायर्ड सीओ गंवाए 25 लाख रुपए, वापस मांगे तो मिली धमकी


 बरेली मोह के चक्कर में फंसे रिटायर्ड सीओ



गंवाए 25 लाख रुपए, वापस मांगे तो मिली धमकी




उत्तर प्रदेश बरेली फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता व बरेली से रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उन्हें उत्तराखंड सरकार में कोई जिम्मेदारी या किसी आयोग में ओहदा देने के नाम पर फंसाया गया और धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपये ठग लिए गए। 


तीन महीने में काम पूरा न होने पर रुपये ब्याज समेत लौटाने का वादा किया गया था लेकिन छह महीने बाद भी कुछ नहीं हो सका। जगदीश पाटनी को ना कोई पद मिला और न ही रकम वापस की गई। जब रकम मांगने पर जगदीश पाटनी को धमकी मिलने लगी तो उन्होंने एसएसपी बरेली से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश समेत पांच लोगों के खिलाफ बरेली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली रोडवेज बस ने मुहर्रिर को रौंदा, हालत गंभीर बस छोड़कर चालक मौके से फरार, पुलिस ने बस को लिया कब्जे में


 आजमगढ़ शहर कोतवाली रोडवेज बस ने मुहर्रिर को रौंदा, हालत गंभीर


बस छोड़कर चालक मौके से फरार, पुलिस ने बस को लिया कब्जे में




उत्तर प्रदेश जे आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड के पास आज शुक्रवार को दोपहर में रोडवेज बस ने कलेक्ट्रेट में मुहर्रिर बवाली मोड़ निवासी कन्हैंया को राैंदते हुए आगे निकली तो लोगों ने हो-हल्ला मचाया। घटना के बाद चालक बस से उतरकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची रोडवेज पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए कोतवाली ले आई है। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 


बता दें कि बवाली मोड़ निवासी कन्हैया कलेक्ट्रेट में कई सालों से मुहर्रिर का काम करते है। प्रतिदिन की तरह शाम को काम खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे अनियंत्रित रोडवेज ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कन्हैया का एक पैर बस के निचे चला गया और चालक उसको रौंदते हुए आगे निकल गया। स्थानीय लोगों के चिल्लाने की आवास सुनकर चालक कूदकर फरार हो गया।

आजमगढ़ महराजगंज सरयू में डूबने से युवक की हुई मौत कार्तिक पूर्णिमा पर मामा के परिवार के साथ गया था घाट


 आजमगढ़ महराजगंज सरयू में डूबने से युवक की हुई मौत



कार्तिक पूर्णिमा पर मामा के परिवार के साथ गया था घाट




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बलुआ घाट पर शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत हो गई। गोरखपुर जनपद के गोला बाजार थानान्तर्गत गोपालपुर गांव निवासी दीपक दुबे उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र घनश्याम दुबे स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी अपने मामा रणधीर के घर रहता था। 


कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मामा के परिवार की महिलाएं बलुआ घाट पर लगे मेले में कढ़ाही चढ़ाने गयी थी। साथ में दीपक भी गया था । महिलाएं कढ़ाही चढ़ा रही थीं तभी वह सरजू नदी में स्नान करने के लिए गया और गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा। कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया किंतु जब तक लोग बचाने का प्रयास करते वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई थी।


 मेले में तैनात पुलिस को सूचना मिली तो उसने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था तथा तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था। घटना की जानकारी होते ही मृतक के ननिहाल व घर पर स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

बदायूं क्रूरता की हद, मासूम बेटे के सामने पत्नी का काटा गला करीब 5 घंटे लाश के पास बैठा रहा हत्यारा


 बदायूं क्रूरता की हद, मासूम बेटे के सामने पत्नी का काटा गला



करीब 5 घंटे लाश के पास बैठा रहा हत्यारा



 उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। शिवपुरम गली नंबर चार में किराये के मकान में रहने वाले शटरिंग कारीगर ने बुधवार देर रात पांच साल के बेटे के सामने ही गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद करीब पांच घंटे तक बेटे को लेकर शव के पास बैठा रहा। सुबह करीब छह बजे बेटे और पत्नी के शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मकान मालिक ने बाहर से बंद दरवाजे को खोला तो वारदात का पता चला। पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी में हुए आपसी विवाद के बाद हत्या की गई है। 


मूसाझाग थाना इलाके के गांव कौर मझारा निवासी शटरिंग कारीगर अमित कुमार (24) पत्नी श्वेता उर्फ शिखा और पांच साल के बेटे अविरल के साथ शिशुपाल सिंह के मकान में किराये पर रहता था। बुधवार रात तीनों कमरे में थे। बताते हैं कि रात करीब एक बजे श्वेता व अमित के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। शोरशराबा सुनकर बेटा भी जाग गया। इसी बीच अमित ने बेटे के सामने ही चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का रोना सुनकर शिशुपाल नीचे आए तो श्वेता का खून से लथपथ शव पड़ा था। उनकी सूचना पर एसएसपी और कोतवाली पुलिस भी पहुंची। पुलिस के मुताबिक, मासूम अविरल ज्यादा जानकारी तो नहीं दे सका, लेकिन उसने इतना जरूर कहा है कि पापा ने मम्मी को चाकू से मारा है। श्वेता के माता-पिता गुरुग्राम में रहते हैं। वे भी बदायूं पहुंच गए हैं। वारदात के बाद अमित पैतृक गांव कौर मझारा पहुंचा। परिवार के लोगों को बताया कि श्वेता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता सुरेश ने मृतका के नाना, भाई और माता-पिता को फोन कर आत्महत्या की सूचना दे दी। इस बीच अमित गांव से फरार हो गया।


 बाद में पता चला कि वह श्वेता की हत्या करके आया है। बदायूं के शिवपुरम में पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पांच साल के बेटे ने पुलिस को अहम जानकारी दी है। उसने बताया कि पापा ने मम्मी को चाकू से मारा है। इसके बाद मम्मी गिर गईं। पुलिस के मुताबिक, बच्चा ज्यादा जानकारी नहीं दे सका है। हत्या की असल वजह आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगी। उसकी तलाश की जा रही है। 


थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव कौर मझारा के रहने वाले सुरेश सिंह ने अपने बेटे अमित कुमार की शादी करीब सात साल पहले वजीरगंज की श्वेता से की थी। शादी के बाद से परिवार में झगड़े होने लगे तो अमित पत्नी व पांच साल के बेटे को लेकर 12 अक्तूबर से शिवपुरम में किराये पर रहने लगा। यहां भी अमित और श्वेता में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट होती रहती थी। बुधवार रात को भी झगड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक इसी के बाद अमित ने पत्नी की हत्या कर दी।

आजमगढ़ गंभीरपुर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव


 आजमगढ़ गंभीरपुर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मे शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे ग्रामीणों ने बबुल के पेड़ पर लटकता हुआ एक शव देखा जिससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय किरती यादव के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।


 जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय किरत यादव बृहस्पतिवार की रात्रि घर से लगभग 200 मीटर दूर अपने खेत में पानी चलाने गए थे और रात्रि में लाइट कट जाने की वजह से पुनः घर आ गए और अपने परिजनों से बोले की जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जायेंगे और घर के पीछे जाकर सो गए। सुबह जब परिजन सो कर जागे तो इधर-उधर खोजबीन करने लगे, उसके बाद परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने की जानकारी हुई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवा कर पंचनामा बनवाकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करता था मृतक एक पुत्र रियांश यादव 7 वर्ष का पिता था पत्नी रेखा यादव व माता फूलमती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

लखनऊ योगी सरकार 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर यूपी के 40 सीनियर IAS अफसरों को प्रमोशन गिफ्ट


 लखनऊ योगी सरकार 5 जिलों के DM को बनाएगी कमिश्नर



यूपी के 40 सीनियर IAS अफसरों को प्रमोशन गिफ्ट



लखनऊ उत्तर प्रदेश के पांच बड़े जिलों के जिलाधिकारी कमिश्नर बनेंगे. इनके अलावा 35 और अधिकारी हैं जिनको कमिश्नर और सचिव रैंक पर प्रोन्नति दी जा रही है. लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गाजियाबाद और वाराणसी के जिलाधिकारी को प्रोन्नति दी जा रही है। इसके अलावा अनेक अधिकारियों की प्रोन्नति होने से उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े बदलाव आने जा रहे हैं. इनका असर अगले 1 महीने में देखने को मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश में पिछली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रोन्नतियां लगभग 2 साल पहले हुई थी. जिसमें वाराणसी के तत्कालीन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी बना दिए गए थे।


इन अफसरों का होगा प्रमोशन

उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरो को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा. इसमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल है. IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा, IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर को यह प्रोन्नति बहुत जल्द मिल जाएगी। 5 जिलों को नए डीएम मिलेंगे जिससे वे किसी मंडल में मंडल आयुक्त या किसी विभाग के कमिश्नर बना दिए जाएंगे. इस वजह से इन 5 जिलों को बहुत जल्द ही नए जिला अधिकारी मिल सकते हैं. जिससे प्रदेश की व्यवस्था में अनेक बदलाव नजर आएंगे. सभी महत्वपूर्ण जिलों के जिलाधिकारी हैं।


UP में 2021 बैच के 17 IAS अफ़सरो को 4 साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जायेगा. कितने अफसरों को मिलेगा प्रमोशन: इसका सीधा अर्थ है कि आने वाले दिनों में 40 अधिकारियों के पदों में बदलाव किया जाएगा। जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े परिवर्तन नजर आने लगेंगे. यह परिवर्तन उच्च स्तर पर अधिक होगा क्योंकि यह सभी अधिकारी जिला अधिकारी स्तर के हैं। जिनको कमिश्नर रैंक पर भेजा जाएगा. ऐसे में न केवल कमिश्नर रैंक पर बदलाव होगा बल्कि जिलाधिकारी स्तर पर भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।