Tuesday 7 June 2022

आजमगढ़ बरदह बैंक मित्र से लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, जख्मी, 2 अन्य गिरफ्तार, सभी जौनपुर निवासी, ₹3.25 लाख बरामद


 आजमगढ़ बरदह बैंक मित्र से लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, जख्मी, 2 अन्य गिरफ्तार, सभी जौनपुर निवासी, ₹3.25 लाख बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के थाना  बरदह में कल घटित लूट की घटना का 24 घण्टे में अनावरण किया गया है। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त नितेश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है तथा मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, अवैध असलाह, व लूट की रकम व मोबाइल बरामद हुए।



 वादी राम मूरत सरोज पुत्र स्व0 अमरजीत निवासी चौकी, थाना बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक- 06.06.2022 को वादी अपने घर से 1 लाख 55 हजार रूपये/- तथा 2 लाख रूपये/- का चेक हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प बरदह को देकर कैश लिया। कुल 3 लाख 55 हजार रूपया व दो मोबाइल, दो अंगूठा लगाने वाली मशीन, दो एटीएम व आधार कार्ड लेकर बैग में रखकर दुकान जा रहे थे, रास्ते में प्रजापति ढाबा पर रूककर चाय पीने लगे तभी पीछे से एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आये, वादी को जोरदार धक्का देकर वादी का बैग छीनकर भाग गए। 




इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 174/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।



आज दिनांक 07.06.22 को SHO धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराही द्वारा पारा मोड़ के पास एक बन्द पड़े मकान के पीछे से लूट के मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त लवकुश सरोज पुत्र देवेन्द्र सरोज साकिन मदारपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर तथा अभि0 रामकेश राजभर पुत्र सीताराम साकिन छौनापुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।


 इसके बाद प्रभारी निरीक्षक बरदह धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह व SOG टीम सम्मिलित रूप से थाना बरदह अन्तर्गत पारा मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्लसर मोटरसाकिल से आया जिसको चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को देखकर असलहा लहराते हुए भागा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अभियुक्त द्वारा झाड़ियों के पास से पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के बाये पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश वही पर घायल हो गया। तीनों बदमाशों से कुल 03 लाख 25 हजार रूपये नगद, एक मोबाइल कीमत 10 हजार रूपये, एक अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर (लूट की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी बरदह भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 



घायल अभियुक्त बता रहा है कि साहब ग्राम बरदह में प्रजापति ढाबा पर काम करने वाला रामकेश मेरा मित्र है उसने मुझे बताया था कि एक बैंक मित्र रोज हमारे ढाबे पर चाय पीने आता है। उसके पास लाखो रूपये रहते हैं। इस पर मै अपना साथी लवकुश सरोज को साथ लेकर रामकेश से बात कर योजना बनाए योजना के मुताबिक कल दिनांक 06.06.22 को सुबह समय  06.00 बजे अपनी मोटर साइकल से लवकुश सरोज के साथ आकर एकान्त में इन्तजार करने लगे। जब बैंक मित्र ढाबे पर चाय पीने आया तब रामकेश ने मुझे फोन करके बता दिया। लवकुश गाड़ी चला रहा था मै पीछे बैठा था। ढाबा के सामने लवकुश गाड़ी रोका मै उतर करके ढाबे के अन्दर गया और बैंक मित्र का बैग छीन कर अपनी मोटर साइकिल में बैठकर भाग गया। बैग में कुल तीन लाख पचपन हजार रूपया नगद व दो मोबाइले थी। कल मै बैग लेकर अपने घर चला गया था। जिसमे से कल ही मैने 20,000 रू0 अपने लोन में डाल दिया था तथा 30,000 रू0 अपने खाते में डाला था। जिसे आज निकलवा लिया हूँ एवं दस हजार रूपये का मोबाइल खरीदा था। 



आज अपने साथियो को उनका हिस्सा देने के लिए बुलाया था। उन दोनो को हिस्सा देने के बाद मै दूसरे ग्राहक सेवा केन्द्र की रेकी करने गोड़हरा की तरफ चला गया था। यह विवो की मोबाइल व जो भी पैसे मेरे पास है वह कल लूट की घटना के हैं तथा रियलमी की मोबाइल व मोटर साइकिल मेरी है इसी मोटर साइकिल से  मै कल आया तथा इसी मोबाइल से मैने बात किया था।



 गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में


धर्मेन्द्र कुमार सिंह ( प्रभारी निरीक्षक ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


शमशेर यादव (व0उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


राजकुमार सिंह ( उ0नि0 ) स्वाट टीम प्रभारी जनपद आजमगढ


विपिन कुमार सिंह ( उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


जितेन्द्र पाण्डेय, ( मुख्या आरक्षी ) स्वाट टीम जनपद आजमगढ


सूरज सिंह, ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


आदित्य मिश्रा ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


विजय प्रकाश कुशवाहा ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


मनोज कुमार गुप्ता ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


सौरभ सिह ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


यशपाल गुप्ता ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


विकास कुशवाहा ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


प्रदीप पाण्डेय, (आरक्षी ) स्वाट टीम जनपद आजमगढ


आदेश यादव (आरक्षी ) स्वाट टीम जनपद आजमगढ


चन्द्रमा मिश्रा,(मुख्य आरक्षी ) सर्विलांस टीम जनपद आजमगढ


दिनेश यादव ,( आरक्षी ) सर्विलांस टीम जनपद आजमगढ हैं। 


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा घटना के 24 घंटे में सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु 25000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

लखनऊ उत्तर प्रदेश 9 जिलों के डीएम सहित 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला


 लखनऊ उत्तर प्रदेश 9 जिलों के डीएम सहित 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला




लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम को लखनऊ समेत 9 जिलों के डीएम बदल दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश में 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। 



जिसमें गाजियाबाद के जिलाधिकारी, कानपुर नगर की जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव का भी तबादला किया गया है।




उत्तर प्रदेश सरकार ने फिरोजाबाद के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का तबादला करके लखनऊ का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। अलीगढ़ की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का पिछले दिनों प्रमोशन हुआ है। अब उन्हें बरेली की मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया है। बस्ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को बलिया की जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।


 बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन इसी पद पर बस्ती भेजी गई हैं। इटावा की डीएम श्रुति सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव और महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


 कानपुर नगर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा का स्थानांतरण नगर विकास विभाग में कर दिया गया है। उन्हें स्थानीय निकायों का निदेशक नियुक्त किया गया है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। 



गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद का तबादला बेसिक शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। उन्हें विशेष सचिव के अतिरिक्त स्कूली शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक और मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक भी रहेंगे। विजय किरन आनंद को प्रयागराज कुंभ मेला का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। विजय किरन को तेजतर्रार आईएएस अफसर माना जाता है। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय खासा पसंद करता है।




बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह का तबादला महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में बतौर सचिव कर दिया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। इसी महकमे में महत्वपूर्ण विभाग यूपी इन्वेस्ट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। 


आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी इन्वेस्ट की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीना शर्मा का तबादला कर दिया गया था। तब से यह पोस्ट खाली थी। अभिषेक प्रकाश की गिनती अच्छा काम करने वाले अफसरों में होती है। जिस तरह मुख्यमंत्री राज्य में औद्योगिक विकास को रफ्तार दे रहे हैं, ऐसे में यह जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव विशाख जी को कानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।



ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग में विशेष सचिव भवानी सिंह खगारोत को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाकर भेजा गया है। इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और उत्तर प्रदेश में पावर मैनेजमेंट के लिहाज से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को ऊर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।



 महाराजगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीलम सई तेजा को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीलम उत्तर प्रदेश कैडर में नए आईएएस अफसर हैं। प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी चांदनी सिंह को जालौन की डीएम नियुक्त किया गया है। झांसी के नगर आयुक्त मनीष कुमार राय इटावा के डीएम बना कर भेजे गए हैं। प्रयागराज के नगर आयुक्त रवि रंजन फिरोजाबाद के डीएम बनाए गए हैं।


नगर विकास विभाग में स्थानीय निकाय की निदेशक शकुंतला गौतम को राज्य का श्रम आयुक्त नियुक्त किया गया है। बरेली के मंडलायुक्त आर रमेश कुमार को रेशम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वितीय की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्हें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को गोरखपुर का डीएम बना कर भेज दिया गया है।

आजमगढ़ तीन लाख लेकर फर्जी दस्तावेज से कर दिया बैनामा पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

 

आजमगढ़ तीन लाख लेकर फर्जी दस्तावेज से कर दिया बैनामा


पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र में जालसाजों ने पीड़ित महिला से तीन लाख रुपये लेकर जाली दस्तावेज तैयार भूमि का बैनामा कर दिया। 



जानकारी होने पर पीड़िता ने आधिकारियों से गुहार लगाई। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सादी पट्टी गांव निवासी गुलाबी देबी पत्नी बेचू राम ने आरोप लगाया कि रौनापार-लाटघाट मार्ग पर उसके भूमि खरीदने के लिए रुपये दिया था। साजिश व जालसाजी कर आरोपियों ने उससे तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार किया इसके बाद फर्जी दस्तावेज से भूमि का बैनामा कर दिया। 



जानकरी होने पर पीड़िता रुपये वापस मांगने लगी। रुपये न मिलने पर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश रौनापार थाना की पुलिस ने रामजतन पुत्र महावल निवासी अराजी देवारा नैनीजार व लालती देवी पत्नी जंगबहादुर निवासी डिहवा रौनापार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

जौनपुर युवक ने बालिका के साथ किया दुराचार, जिला चिकित्सालय रेफर 24 बराती एवं रिश्तेदारों को पुलिस ने थाने में बैठाया


 जौनपुर युवक ने बालिका के साथ किया दुराचार, जिला चिकित्सालय रेफर



24 बराती एवं रिश्तेदारों को पुलिस ने थाने में बैठाया




जौनपुर में सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात बरात में आए एक युवक ने पड़ोस की नौ वर्षीय बालिका के साथ दुराचार किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 24 बराती एवं रिश्तेदारों को थाने पर बैठाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव में प्रयागराज से बारात आई थी। रात करीब साढ़े दस बजे बरात में शामिल एक युवक पड़ोसी के घर गया। 




आरोप है कि उसने आसपास दुकान के बार में पूछा। जिसके बाद नौ वर्षीय बालिका ने कहा कि बगल में ही दुकान है चलिए मैं दिखाती हूं। युवक ने दुकान से गुटखा, सिगरेट खरीदा और बालिका को भी नमकीन, बिस्किट दिलाया।

लौटते समय सुनसान जगह देखकर युवक ने बालिका से दुराचार किया। स्थिति गंभीर होते देख युवक मौके से भाग गया।



 जब परिजनों को जानकारी हुई तो युवक की खोजबीन शुरू हुई। मौके पर पहुंची पुलिस 24 से अधिक बराती और रिश्तेदारों को उठाकर थाने लाई। रात में पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। बालिका को पहले सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। 



थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी चेक की जा रही है। आरोपी बराती है या रिश्तेदार यह अभी तय नहीं हो पाया है।

आजमगढ़ बंटवारे के बीच लहराया कट्टा दो भाईयों के बीच तीसरे पक्ष द्वारा असलहा लेकर ललकराने का वीडियो वायरल


 आजमगढ़ बंटवारे के बीच लहराया कट्टा


दो भाईयों के बीच तीसरे पक्ष द्वारा असलहा लेकर ललकराने का वीडियो वायरल




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दो भाईयों के बीच आपसी सहमति से चल रहे जमीन बंटवारे के बीच तीसरे व्यक्ति द्वारा असलहा लेकर ललकारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 



जानकारी के अनुसार बता दें कि दोनों भाई आपस में जमीन बंटवारे को लेकर रस्सी लेकर नापा जोखी कर रहे थे। जमीन की मेढ़बंदी करने की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि इस बीच तीसरा पक्ष जो मौके पर पहले से था। वह अपनी कमर में कट्टा खोसे हुए उनके साथ-साथ रहा। इसी बीच जब दोनों भाईयों ने जमीन बंटवाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया तो तीसरा पक्ष जो कट्टा लिए हुए था उसने अपनी कमर से कट्टा निकालकर अपने हाथ में ले लिया और दोनों भाईयों को मारने के लिए ललकराने लगा। कट्टा हाथ में देख मौके पर अफरा-तफरा मच गयी। हाथ में कट्टा लिए उक्त व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 



बताया जा रहा  है कि यह वीडियो जीयनपुर थाना क्षेत्र के ओलमापुर गांव का है। जहां आज मंगलवार को दो भाईयों के बीच आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा चल रहा था कि जिसमें तीसरे पक्ष द्वारा कट्टा निकालकर मारने के लिए ललकारा जाने लगा।

NEWS9UP से इनकम


 NEWS9UP




 एक हजार रुपये का विज्ञापन देकर सदस्यता ले सकते है 

 

डायरेक्ट ऐरिया प्रतिनिधि के रैंक के लिय 2000/ रुपये का विज्ञापन देना होगा।


डायरेक्ट थाना प्रतिनिधि के रैंक के लिय 4500/ रुपये का विज्ञापन देना होगा।


डायरेक्ट जिला प्रतिनिधि के रैंक के लिय 9500/ रुपये का विज्ञापन देना होगा।


डायरेक्ट स्टेट प्रतिनिधि के रैंक के लिय 25000/ रुपये का विज्ञापन देना होगा।

एक महीने मे 


4 लोगो को सदस्यता दिलवाने पर सदस्य के पद से प्रमोशन कर के एरिया प्रतिनिधि का पद दिया जाऐगा


12 लोगो को सदस्यता दिलवाने पर एरिया प्रतिनिधि के पद  से प्रमोशन कर के थाना प्रतिनिधि का पद दिया जाऐगा



30 लोगो को सदस्यता दिलवाने पर थाना  प्रतिनिधि के पद से प्रमोशन कर के जिला  प्रतिनिधि का पद दिया जाऐगा



400 लोगो को सदस्यता दिलवाने पर जिला प्रतिनिधि के पद से प्रमोशन कर के स्टेट  प्रतिनिधि का पद दिया जाऐगा


डायरेक्ट सदस्यता दिलवाने पर प्रति सदस्य 200 रू प्रोत्साहन राशि मिलेगा 



फिल्ड से विज्ञापन का इनकम 



2 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि स्टेट प्रतिनिधि का 


3 प्रतिशत  प्रोत्साहन राशि जिला  प्रतिनिधि का 


5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि थाना  प्रतिनिधि का 


डायरेक्ट विज्ञापन देने पर 25 प्रतिशत का प्रोत्साहन राशि 

मिलेगा।


सहायता से सम्बन्धित जानकारी 


( 1 ) यदि आप हर महीने 16000रू ( सोलह हजार रुपये ) का विज्ञापन देते है या फिर आप प्रतिदिन एक सदस्य की कराते है। तो आप अपने सदस्यता तिथि के 6 महीने बाद किसी विषम परिस्थतियों मे न्यूज़9यू0पी0 ( NEWS9UP ) से 25000रू ( पचीस हजार रुपये ) की मदत ले सकते है। जिसे प्रोतसाहनराशि के रूप मे दिया जाएगा।

( 2 ) मदत लेने के लिए समस्या से सम्बन्धित दस्तावेज/प्रमाण आप को न्यूज़9यू0पी0 के हेड आफिस को देना होगा साथ ही एक नोटरीयल बयान हल्फी देना होगा।

( 3 ) यह लाभ आप को न्यूज़9यू0पी0 ( NEWS9UP ) से सिर्फ एक बार ही मिलेगा दुबारा नही मिलेगा।


( 4 ) यदि आप के कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है तो आप को न्यूज़9यू0पी0 ( NEWS9UP ) से कोई सहायता नही मिलेगी।


नोट : किसी प्रकार का कोई वाद /विवाद /क्लेम व कानूनी प्रकिर्या /कार्यवाही सिर्फ उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के न्यायालय के ही अधीन होगा।

( उत्तर प्रदेश भारत )

मैनपुरी सोते रहे दरोगा जी चोरी हो गई पिस्टल


 मैनपुरी सोते रहे दरोगा जी चोरी हो गई पिस्टल




उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया है। यहां एक दरोगा के सरकारी आवास से चोरों ने पिस्टल चुरा ली। दरोगा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।



जानकारी के अनुसार मामला करहल थाना क्षेत्र का है थाने पर तैनात दरोगा अनिल कुमार करहल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी के इंचार्ज हैं। दरोगा अनिल कुमार की कल रात नाइट ड्यूटी थी। नाइट ड्यूटी के दौरान दरोगा रात को फ्रेश होने के लिए अपने आवास पर पहुंचे। जहां फ्रेश होने के उपरांत उनके शरीर में थोड़ा आलस आ गया और वहीं वह आवास में पिस्टल अपने सिरहाने रख कर सो गए।



हालांकि जंगले की ग्रिल मे किसी पहले तैनात दरोगा ने ऐसी लगाने के चक्कर में काट दी थी। दरोगा अनिल कुमार ने उसी जगह अपना सिर के पास पिस्टल रखकर सो गए। अज्ञात चोरों ने उसी कटी हुई ग्रिल से दरोगा की पिस्टल को चोरी कर फरार हो गए।



 दरोगा की पिस्टल आवास से चोरी होने विभाग सकते में आ गया। फिलहाल दरोगा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पिस्टल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।