Tuesday 7 June 2022

आजमगढ़ बरदह बैंक मित्र से लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, जख्मी, 2 अन्य गिरफ्तार, सभी जौनपुर निवासी, ₹3.25 लाख बरामद


 आजमगढ़ बरदह बैंक मित्र से लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, जख्मी, 2 अन्य गिरफ्तार, सभी जौनपुर निवासी, ₹3.25 लाख बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के थाना  बरदह में कल घटित लूट की घटना का 24 घण्टे में अनावरण किया गया है। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त नितेश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है तथा मुख्य अभियुक्त सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, अवैध असलाह, व लूट की रकम व मोबाइल बरामद हुए।



 वादी राम मूरत सरोज पुत्र स्व0 अमरजीत निवासी चौकी, थाना बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक- 06.06.2022 को वादी अपने घर से 1 लाख 55 हजार रूपये/- तथा 2 लाख रूपये/- का चेक हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प बरदह को देकर कैश लिया। कुल 3 लाख 55 हजार रूपया व दो मोबाइल, दो अंगूठा लगाने वाली मशीन, दो एटीएम व आधार कार्ड लेकर बैग में रखकर दुकान जा रहे थे, रास्ते में प्रजापति ढाबा पर रूककर चाय पीने लगे तभी पीछे से एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आये, वादी को जोरदार धक्का देकर वादी का बैग छीनकर भाग गए। 




इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 174/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।



आज दिनांक 07.06.22 को SHO धर्मेन्द्र कुमार सिह मय हमराही द्वारा पारा मोड़ के पास एक बन्द पड़े मकान के पीछे से लूट के मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त लवकुश सरोज पुत्र देवेन्द्र सरोज साकिन मदारपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर तथा अभि0 रामकेश राजभर पुत्र सीताराम साकिन छौनापुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।


 इसके बाद प्रभारी निरीक्षक बरदह धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह व SOG टीम सम्मिलित रूप से थाना बरदह अन्तर्गत पारा मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्लसर मोटरसाकिल से आया जिसको चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को देखकर असलहा लहराते हुए भागा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अभियुक्त द्वारा झाड़ियों के पास से पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के बाये पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश वही पर घायल हो गया। तीनों बदमाशों से कुल 03 लाख 25 हजार रूपये नगद, एक मोबाइल कीमत 10 हजार रूपये, एक अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर (लूट की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी बरदह भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 



घायल अभियुक्त बता रहा है कि साहब ग्राम बरदह में प्रजापति ढाबा पर काम करने वाला रामकेश मेरा मित्र है उसने मुझे बताया था कि एक बैंक मित्र रोज हमारे ढाबे पर चाय पीने आता है। उसके पास लाखो रूपये रहते हैं। इस पर मै अपना साथी लवकुश सरोज को साथ लेकर रामकेश से बात कर योजना बनाए योजना के मुताबिक कल दिनांक 06.06.22 को सुबह समय  06.00 बजे अपनी मोटर साइकल से लवकुश सरोज के साथ आकर एकान्त में इन्तजार करने लगे। जब बैंक मित्र ढाबे पर चाय पीने आया तब रामकेश ने मुझे फोन करके बता दिया। लवकुश गाड़ी चला रहा था मै पीछे बैठा था। ढाबा के सामने लवकुश गाड़ी रोका मै उतर करके ढाबे के अन्दर गया और बैंक मित्र का बैग छीन कर अपनी मोटर साइकिल में बैठकर भाग गया। बैग में कुल तीन लाख पचपन हजार रूपया नगद व दो मोबाइले थी। कल मै बैग लेकर अपने घर चला गया था। जिसमे से कल ही मैने 20,000 रू0 अपने लोन में डाल दिया था तथा 30,000 रू0 अपने खाते में डाला था। जिसे आज निकलवा लिया हूँ एवं दस हजार रूपये का मोबाइल खरीदा था। 



आज अपने साथियो को उनका हिस्सा देने के लिए बुलाया था। उन दोनो को हिस्सा देने के बाद मै दूसरे ग्राहक सेवा केन्द्र की रेकी करने गोड़हरा की तरफ चला गया था। यह विवो की मोबाइल व जो भी पैसे मेरे पास है वह कल लूट की घटना के हैं तथा रियलमी की मोबाइल व मोटर साइकिल मेरी है इसी मोटर साइकिल से  मै कल आया तथा इसी मोबाइल से मैने बात किया था।



 गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में


धर्मेन्द्र कुमार सिंह ( प्रभारी निरीक्षक ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


शमशेर यादव (व0उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


राजकुमार सिंह ( उ0नि0 ) स्वाट टीम प्रभारी जनपद आजमगढ


विपिन कुमार सिंह ( उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


जितेन्द्र पाण्डेय, ( मुख्या आरक्षी ) स्वाट टीम जनपद आजमगढ


सूरज सिंह, ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


आदित्य मिश्रा ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


विजय प्रकाश कुशवाहा ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


मनोज कुमार गुप्ता ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


सौरभ सिह ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


यशपाल गुप्ता ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


विकास कुशवाहा ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


प्रदीप पाण्डेय, (आरक्षी ) स्वाट टीम जनपद आजमगढ


आदेश यादव (आरक्षी ) स्वाट टीम जनपद आजमगढ


चन्द्रमा मिश्रा,(मुख्य आरक्षी ) सर्विलांस टीम जनपद आजमगढ


दिनेश यादव ,( आरक्षी ) सर्विलांस टीम जनपद आजमगढ हैं। 


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा घटना के 24 घंटे में सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु 25000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment