Saturday 17 February 2024

आजमगढ़ तहबरपुर बहन का सहयोग लेकर दिया हत्या की घटना को अंजाम आरोपी भाई-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद


 आजमगढ़ तहबरपुर बहन का सहयोग लेकर दिया हत्या की घटना को अंजाम


आरोपी भाई-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तहबरपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंके गये शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया है।


14 फरवरी 2024 को तहबरपुर थाना में विवेक कुमार यादव पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम तहबरपुर ने लिखित तहरीर दी कि 13 फरवरी 2024 को 11.30 बजे मैं व मेरे पिता रामप्रकाश यादव घर से खेत की निगरानी करने चिरावल गये थे, मैं निगरानी कर 12.30 बजे घर वापस आ गया और मेरे पिता कुछ देर बाद आने की बात कहकर रुक गये।


 काफी समय हो जाने के बाद जब वह वापस नहीं आये तो मैंने उनके नम्बर पर फोन किया, फोन नहीं उठा तब मुझे शंका हुई, मैं व मेरे चाचा विनोद पुत्र रमेश अपने पिता की ढूढने के लिये खेत पर गये तो लगभग 5 बजे शाम राजेन्द्र यादव के सरसों के खेत में मेरे पिता का रक्त रंजीत शव मिला। 


पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रामप्रकाश यादव की महिलाओं के प्रति उसके गांव व आस पड़ोस में आम सोहरत ठीक नही थी। गांव का कोई भी व्यक्ति मृतक को अपने घर पर आना पसन्द नहीं करता था।


 मृतक का आरोपी राहुल कुमार के घर छिपे तौर पर आना जाना था जब इसकी जानकारी राहुल कुमार को हुई तो उसने मृतक को अपने घर आने से मना किया किन्तु मृतक नहीं माना। क्षुब्ध होकर राहुल कुमार ने अपनी बहन (बाल अपचारी) के साथ मिलकर रामप्रकाश (मृतक) को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और योजनानुसार 13 फरवरी 2024 को दोपहर मे धोखे से रामप्रकाश यादव को राजेन्द्र यादव के सरसों के खेत मे बुलाया और पीछे से जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।


 घटना के बाद असलहे को घर में छिपाकर दोनों फरार हो गये। आज 17 फरवरी 2024 की सुबह 6.35 बजे थानाध्यक्ष तहबरपुर मधु पनिका ने मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व0 ओमकार भारती निवासी चिरावल थाना तहबरपुर आजमगढ़ को किशुनदासपुर जाने वाली नहर पटरी पक्की के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 1 बाल अपचारी (अभियुक्त की बहन) को समय 06.35 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा व 1 खोखा कारतूस अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आजमगढ़ पुलिस आरक्षी परीक्षा में नकल कराने के गिरोह का पर्दाफाश पूर्व प्रधान सहित 7 गिरफ्तार, 14 लाख रूपये का चेक, 6 फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाईल और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद


 आजमगढ़ पुलिस आरक्षी परीक्षा में नकल कराने के गिरोह का पर्दाफाश


पूर्व प्रधान सहित 7 गिरफ्तार, 14 लाख रूपये का चेक, 6 फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाईल और एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस आरक्षी परीक्षा में नकल कराने का झांसा देकर पैसा वसूलने वाले गिरोह के सात सदस्यों को परीक्षा के पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 14 लाख रूपये का चेक, 7360 रूपये नगदी, 06 फर्जी आधार कार्ड, 10 अदद मोबाईल, स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है।


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कंधरापुर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि आज थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं थाना कंधरापुर की टीम एवं निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी व स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) परीक्षा में नकल कराने का झांसा देकर पैसा वसूलने वाले गिरोह को नकल कराने से पूर्व ही सेहदा से चक बिजली ग्राम जाने वाले रास्ते पर 7 अभियुक्तों संजय यादव पुत्र स्व रामराज यादव निवासी कुम्भ मठिया थाना बरदह जिला आजमगढ़, रोहित पुत्र भरतलाल निवासी वार्ड नम्बर 2 अम्बेडकरनगर कसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, हरिवंश यादव पुत्र सुखई यादव निवासी दिवाकर पुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, भीम यादव (पूर्व प्रधान) पुत्र स्व मोती यादव निवासी खनियरा थाना देवगाव जनपद आजमगढ़, कैलाश यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी ग्राम जैतीपुर थाना बरदह जिला आजमगढ़, राजेश तिवारी पुत्र स्व0 सभाकर तिवारी निवासी ग्राम जियासह थाना मेहनगर जिला आजमगढ़, पवन कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम भगेही थाना रामपुर जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। 

इनके कब्जे से 7360/- रूपया, कुल 14 लाख रूपये के दो चेक, आज के उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित 09 एडमिट कार्ड, 06 फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाइल व 01 स्कार्पियों वाहन को बरामद किया गया। स्कार्पियों वाहन नम्बर UP32LK1333 सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कंधरापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि सरकारों द्वारा सरकारी नौकरी में की जाने वाली भर्ती के दौरान हमलोग परीक्षार्थियों से अपने स्रोत से गोपनीय रूप से सम्पर्क कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल कराने का झांसा देकर उनसे लाखों की रकम नगद/चेक के माध्यम से वसूलते है तथा एडमिट कार्ड की कापी वाट्सएप से मंगा लेते है। अपनी पहचान छिपाने के लिए हम लोग फर्जी आधार कार्ड रखते है ताकि किसी को पता न चले तथा परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रो के समीप जाकर परीक्षार्थियों फोन या हार्ड कापी के माध्यम से फर्जी ‘आंसर की’ उपलब्ध कराकर उनके द्वारा दिया गया पैसा ऐठ लेते है।


 हम लोगों द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर वायरल ‘आंसर को भी इस्तेमाल कर लिया जाता है। आज भी यही प्लान था, लेकिन हम लोगों को पकड़ लिया गया। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कंधरापुर पर मु0अ0स0 46/2024 धारा 120B/419/420/467/468/471/34 भादवि  का पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह थाना कन्धरापुर आजमगढ मय हमराह
2. प्रभारी स्वाट नन्द कुमार तिवारी जनपद आजमगढ
3. हे0का0 पवन यादव स्वाट टीम जनपद आजमगढ
3. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद आजमगढ
4. का0 सुनील प्रजापति स्वाट टीम जनपद आजमगढ
5. का0 अरूण पाण्डेय स्वाट टीम जनपद आजमगढ
6. का0 अवनीश सिंह स्वाट टीम जनपद आजमगढ
7. सर्विलान्स टीम हे0का0 उमेश यादव जनपद आजमगढ


मऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराकर नकल कराने के गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार चेक, मार्कसीट, मोबाइल, आय प्रमाण पत्र, लैपटॉप सहित कई अवांछनीय वस्तुएं बरामद


 मऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराकर नकल कराने के गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार


चेक, मार्कसीट, मोबाइल, आय प्रमाण पत्र, लैपटॉप सहित कई अवांछनीय वस्तुएं बरामद



उत्तर प्रदेश मऊ दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन में स्वाट ,एसओजी,सर्विलांस टीम को पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक गैंग सक्रिय है। तथा गैंग का सक्रिय सदस्य अमित सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी बगली पिंजडा, थाना सरायलखन्सी मऊ परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के सम्बन्ध में अपने एजेन्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र , शैक्षिक प्रमाण पत्र , एनसीसी प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड व निर्धारित एडवांस वसूलने के फिराक में है।


 सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर ने संगीत पैलेस वाली गली आरके कन्सल्टेन्सी पर दविश दी। मौके पर 5 लोगों को पकडा। मौके से रविकान्त पाण्डेय जो रणजीत पाण्डेय स्मारक महिला महाविद्यालय और आरके कन्सल्टेन्सी का संचालक है, समस्त फर्जीवाडे संचालित हो रहे थे जो फरार है। उनके निर्देशन में उपरोक्त गैंग कार्य कर रहा है। पूछताछ के दौरान बताए कि फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आईडी बनाकर अभ्यार्थियों से 4 से 9 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।


 गिरफ्तार अमित सिंह पुत्र जलभरत सिंह निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायलखन्सी मऊ, शत्रुघन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी गाँई थाना मरदह जनपद गाजीपुर, सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित राम निवासी पिन्डोरी थाना हलधरपुर मऊ, सुनील राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी मऊ और राम करन पुत्र स्व0 फिरतूराम निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट मऊ शामिल है। उनके पास से 11 विभिन्न बैको के चेक, 32 ओरिजनल मार्कशीट/सार्टिफिकेट, 3 आय प्रमाण पत्र ओरिजनल, 3 अदद आधार कार्ड, 11 मोबाइल फोन, एनसीसी प्रमाण पत्र-सी, 3 डेस्कटाप, 2 लैपटाप, 5 मोटर साइकिल, 5 मानीटर, 3 सी0पी0यू0 तथा कई शासकीय अधिकारियों के मुहर बरामद हुई।