Thursday 3 March 2022

आजमगढ़ जिला प्रशासन ने 7 लोगों को किया जिला बदर।


 आजमगढ़ जिला प्रशासन ने 7 लोगों को किया जिला बदर।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जनपद आजमगढ़ के 07 लोगों को जिला बदर किया गया है।



 यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 


छोटू सिंह पुत्र अरूण सिंह सा0कोठिहार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, 



जोगिन्दर उर्फ जोगी यादव पुत्र स्व0 बुझा यादव सा0 देवारा जदीद (गोइठापुर) थाना महराजगंज,


 दिलशाद कुरैशी पुत्र स्व जियाउद्दीन सा0 पुरारानी थाना मुबारकपुर, 


जावेद उर्फ सोनू पुत्र नसरूद्दीन सा0 सोनबंजुर्ग थाना रौनापार,


 शिवपूजन यादव पुत्र स्व0 मारकण्डेय यादव कूड़ेभार खनियरा थाना देवगांव, 


परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव सा0 साबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज


 तथा प्रहलाद यादव पुत्र शिवबचन यादव सा0 साबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज 



को विभिन्न धाराओं में संलिप्त पाये जाने पर जिला बदर किया गया।

आजमगढ़ देवगांव जेल में बंद अपराधियों से चुनाव को खतरा


 आजमगढ़ देवगांव जेल में बंद अपराधियों से चुनाव को खतरा



वाह रे पुलिस मतदान कर थाने में हाजिरी लगाने की भेजा नोटिस।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ वाह रे जनपद की पुलिस। विधानसभा चुनाव में देवगांव पुलिस की सतर्कता इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।




जानकारी के अनुसार  यहां की पुलिस को जेल में बन्द अपराधियों का भय सता रहा है। यहां की पुलिस जेल में निरुद्ध बंदियों के घर नोटिस भेजकर मतदान के दिन मतदान करके थाने में हाजिर होने और न होने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दिया है।




 पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपराधियों की सही जानकारी न होने पर मुकामी पुलिस द्वारा चुनाव के नाम पर आए दिन की जा रही कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।




ताजा मामला देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सेठौली गोपालपुर गांव निवासी निर्देश गिरी व नीरज गिरी पुत्रगण अशोक गिरी ,राहुल गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी ,शिवम गिरी पुत्र सुरेश गिरी से जुड़ा है। 




हत्या के मामले में लगभग चौदह माह से यह सभी लोग जिला कारागार में निरुद्ध हैं । पुलिस ने उक्त चारों के नाम से चेतावनी नोटिस जारी किया है कि आपके द्वारा मतदाताओं को डरा-धमका कर या अनुचित लाभ का प्रलोभन देकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता है।





 अतः आप मतदान कर थाना में उपस्थिति दर्ज कराएंगे तथा मतदान केन्द्र के आस -पास घूमते हुए पाए जाने पर आप सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




 उक्त नोटिस को प्राप्त कर उनके परिजन हैरान हैं। आरोपियों के घर नोटिस लेकर पहुंची पुलिस को परिजनों द्वारा बताया गया कि ये लोग जेल में बन्द हैं लेकिन पुलिस उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया। 




पुलिस ने दबाव बनाकर परिजनों को नोटिस थमा दिया है। देवगांव पुलिस चुनाव आचार संहिता के नाम पर कई ऐसे लोगों को 110 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया है जो रोजी -रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। उनके परिजन नोटिस लेकर इधर -उधर दौड़ रहे हैं।




इस समय जिले में तैनात युवा पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली से जहां जनपद में पुलिस की स्वच्छ छवि बनना शुरू हुई और लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है। वहीं चुनाव के नाम पर हो रही मनगढ़ंत कार्यवाही से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।

आजमगढ़ अपराध के विरुद्ध एसपी की एक और कार्यवाही


 आजमगढ़ अपराध के विरुद्ध एसपी की एक और कार्यवाही


तीन और अपराधियों के विरुद्ध खोली हिस्ट्रीशीट।


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपराध और अपराधियों के विरुद्ध एसपी अनुराग आर्य की कार्यवाही जारी है। 


जानकारी के अनुसार इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन और अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा गोकशी में संलिप्त रहें 03 अपराधियों के विरूद्ध थाना- मुबारकपुर में हिस्ट्रीशीट खोली गयी। जिनकी निगरानी की जा रही है। 




इन अपराधियों में दानिश पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला पुरारानी , थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोकशी)


दिलशाद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला पुरारानी, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोकशी)


 अबुबकर पुत्र महमुद आलम निवासी मोहल्ला पुरारानी, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोकशी) हैं।

छठे चरण का मतदान शुरू, CM योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट


 छठे चरण का मतदान शुरू, CM योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट



उत्तर प्रदेश गोरखपुर विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो गया।




 जानकारी के अनुसार इस चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। आज जिन जिलों में चुनाव होना है उनमें 



बस्ती,

 संतकबीरनगर, 

सिद्धार्थनगर, 

महाराजगंज, 

कुशीनगर, 

देवरिया, 

गोरखपुर, 

बलरामपुर, 

अंबेडकरनगर 

और बलिया शामिल हैं।




 उत्तर प्रदेश  का चुनावी सफर अब अपने उत्तर काल में आ गया है। आज छठे चरण की वोटिंग है। आज की सियासी जंग में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की किस्मत का फैसला भी होना है। मतदान शुरू हो गया है।




बलिया में आज सात विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर कुल 82 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ला के अलावा सपा से नारद राय, राम गोविंद चौधरी, जियाउद्दीन रिजवी, उमाशंकर सिंह , सुरेंद्र सिंह जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।




पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाला। इससे पहले सीएम योगी जनता से अपने लिए मतदान की अपील की। योगी ने कहा कि मतदान अब निर्णायक चरण में पहुंच गया है। आपने पिछले 5 वर्षों में विकास परियोजनाओं को देखा है। एम्स के उद्घाटन से लेकर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक। अब समय हममें और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के बीच चुनाव करने का। आपका 1 वोट यूपी को भारत की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बना देगा।