Friday, 28 November 2025

आजमगढ़ फूलपुर शराब की लत ने ले ली युवक की जान ठंड में खुले आसमान तले दम तोड़ा, ननिहाल से लौटते वक्त पी थी भारी मात्रा में शराब


 आजमगढ़ फूलपुर शराब की लत ने ले ली युवक की जान


ठंड में खुले आसमान तले दम तोड़ा, ननिहाल से लौटते वक्त पी थी भारी मात्रा में शराब



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अत्यधिक शराब पीकर रेलवे लाइन के किनारे खुले में पड़े रहने से ठंड लगने के कारण एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करन (26) पुत्र ननकू, निवासी सदरपुर बरौली, थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।


 मंगलवार शाम फूलपुर नगर में रेलवे लाइन के बगल में स्थित देशी शराब की दुकान के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। दुकान के सेल्समैन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक करन शराब का अत्यधिक आदी था। वह कल सरायमीर अपने ननिहाल गया था और शाम को वापस लौटते समय शराब की दुकान पर भारी मात्रा में शराब पी ली थी। इसके बाद वह वहीं पास में खुले आसमान के नीचे लेट गया और रात में कड़ाके की ठंड व नमी के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी थी।

 थाना प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सटीक कारण का पता चलेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने और ठंड लगने से मौत का अनुमान है।

आजमगढ़ मुबारकपुर फर्जी जमानत रैकेट में बड़ा खुलासा, पेशेवर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ मलिक गिरफ्तार 9 मुकदमों में वांछित था गिरफ्तार अभियुक्त, चोरी-लूट से लेकर गुंडा एक्ट तक दर्ज है इतिहास अब तक 52 फर्जी जमानतदार व अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, 99 नामजद अभियुक्तों पर कसा शिकंजा


 आजमगढ़ मुबारकपुर फर्जी जमानत रैकेट में बड़ा खुलासा, पेशेवर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ मलिक गिरफ्तार


9 मुकदमों में वांछित था गिरफ्तार अभियुक्त, चोरी-लूट से लेकर गुंडा एक्ट तक दर्ज है इतिहास


अब तक 52 फर्जी जमानतदार व अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, 99 नामजद अभियुक्तों पर कसा शिकंजा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पुलिस के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत फर्जी दस्तावेजों से जमानत कराने वाले गिरोह पर लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार देर शाम मुबारकपुर पुलिस ने एक और पेशेवर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस बड़े फर्जी जमानत रैकेट में अब तक कुल 52 अभियुक्तों (41 फर्जी जमानतदार + 11 मूल अभियुक्त) को पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बृजेश कुमार उर्फ मलिक (24 वर्ष), पुत्र निरंकार, निवासी दामोदरपुर (गजहड़ा), थाना मुबारकपुर के रूप में हुई है। वह कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 594/25 (धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111, बीएनएस) में वांछित चल रहा था। इस मुकदमे में कुल 99 अभियुक्त नामजद हैं, जिनमें 50 फर्जी जमानतदार और 49 मूल अभियुक्त शामिल हैं। 


पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, अवैध शराब तस्करी, गुंडा एक्ट सहित कुल 9 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों व जीआरपी में दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहब्बतपुर मोड़ से उसे शाम 5:10 बजे धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में फर्जी दस्तावेजों से एक ही जमानतदार द्वारा कई-कई अभियुक्तों की जमानत कराने और पुरानी जमानतों को कोर्ट में छिपाने के खेल का पर्दाफाश हुआ था। प्रकरण की विवेचना क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत मोबाइल से वीडियो बनाने के चक्कर में हुआ हादसा, रोजी रोटी के लिए जा रहा था सूरत


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत



मोबाइल से वीडियो बनाने के चक्कर में हुआ हादसा, रोजी रोटी के लिए जा रहा था सूरत



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन के समीप सूरत जा रही ताप्ती गंगा ट्रेन से शुक्रवार दोपहर 2:45 के करीब वीडियो बना रहे एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई।


 जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ से होकर सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में गोरख कुमार पुत्र मोहित कुमार उम्र 25 वर्ष ग्राम रकबा जलालपुर पोस्ट कोढ़वा जलालपुर थाना अहरौला अपने पांच अन्य साथियों के साथ आजमगढ़ से सूरत रोजी-रोटी के लिए जा रहा था कि आजमगढ़ से फरिहा पहुंचते ही वीडियो बनाने के चक्कर में गोरख कुमार की ट्रेन से गिरकर मौके पर ही मृत्यु हो गई, जैसे ही अन्य साथियों को पता चला की गोरख की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई है तुरंत वापस मौके पर पहुंच गए। अन्य साथियों से पता चला कि लोग रोजी-रोटी के चक्कर में आजमगढ़ से सूरत जा रहे थे जबकि गोरख कुमार पहले से ही सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था गोरख तीन भाइयों और बहन में सबसे छोटा था। जानकारी होने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। परिवार के लोग मौके के लिए निकल गये। शव को रेलवे सुरक्षा बल ने अपने कब्जे में लेकर रेलवे ट्रैक को खाली करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आजमगढ़ शहर कोतवाली फिल्ड मार्शल ब्रांड की आड़ में बिक रहीं फर्जी मोटरें कंपनी प्रतिनिधि ने खुद मौके पर पकड़ी नकली मोटरें, FIR दर्ज जेपी मशीनरी स्टोर के मालिक जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली फिल्ड मार्शल ब्रांड की आड़ में बिक रहीं फर्जी मोटरें


कंपनी प्रतिनिधि ने खुद मौके पर पकड़ी नकली मोटरें, FIR दर्ज


जेपी मशीनरी स्टोर के मालिक जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बड़ा ट्रेडमार्क धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश की कंपनी फिल्ड मार्शल प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर ने सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर 12 नकली मोटरें बेचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।


फिल्ड मार्शल प्रा. लि. के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा (पुत्र रमेश चन्द्र वर्मा), निवासी जहमेत निचला 505, पोस्ट जहमेत, जिला बल्दवारा, मंडी (हिमाचल प्रदेश) ने 27 नवम्बर 2025 को मार्केट विजिट के दौरान सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर छापेमारी की तो वहां 12 पीस नकली मोटरें मिलीं। ये मोटरें बाहर से मूल फिल्डमार्शल (Field Marshal) ब्रांड जैसी दिखती थीं, स्टिकर भी लगा हुआ था, लेकिन असल में ये फरीदाबाद (हरियाणा) की “Saksham Industries, Sector-10” द्वारा बनाई गई नकली मोटरें थीं। इन पर फर्जी MRP और फर्जी ब्रांडिंग की गई  थी। पुनीत वर्मा ने तत्काल थाना कोतवाली सिविल लाइन्स में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ट्रेडमार्क एक्ट, कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।


 दुकान मालिक जयप्रकाश पुत्र स्वर्गीय रामानंद राय (जे.पी. मशीनरी स्टोर, सिविल लाइन्स, आजमगढ़) के मालिक) के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से सभी 12 नकली मोटरें कब्जे में ले ली हैं और आगे की जांच जारी है। कंपनी का कहना है कि इस तरह की नकली मोटरें बाजार में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के साथ-साथ कंपनी की साख को भी नुकसान पहुंचा रही हैं।