Saturday, 12 November 2022

आजमगढ़ ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में आज आजमगढ मे हुई विशाल सभा।


 आजमगढ़ ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में आज आजमगढ मे हुई विशाल सभा।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की न्यायोचित समस्याओं के समाधान हेतु 29 नवम्बर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ होगा 


 

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के 3 नवंबर से शुरू हुए प्रांत व्यापी जन जागरण कार्यक्रम के क्रम में आज आजमगढ मे विशाल सभा हुई। 


आज की सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति एवं ऊर्जा निगमों में व्याप्त भय के वातावरण को समाप्त कराने हेतु एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लम्बित न्यायोचित समस्याओ के समाधान हेतु बार-बार अनुरोध किये जाने के बावजूद कुछ भी सार्थक कार्यवाही न होने के कारण संघर्ष समिति ने सरकार व प्रबन्धन के ध्यानाकर्षण हेतु आन्दोलन का निर्णय लिया गया है।


29 नवम्बर 2022 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ करने से पहले संघर्ष समिति के सभी घटक श्रम संघों/सेवा संगठनों की केन्द्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य 17 नवम्बर 2022 को लखनऊ में शक्ति भवन मुख्यालय पर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक शान्तिपूर्वक सामूहिक सत्याग्रह व विरोध प्रदर्शन करेंगे व 21 नवम्बर को राजधानी लखनऊ सहित समस्त जनपदों व परियोजनाओं पर अपराह्न 03ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक विरोध सभायें की जायेंगी। 22 नवम्बर से नियमानुसार कार्य आंदोलन प्रारम्भ होगा।



ऊर्जानिगमों में शीर्ष प्रबन्धन स्तर पर व्याप्त स्वेच्छारिता और भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेशभर में माननीय जन प्रतिनिधियों  को ज्ञापन दिया जाएगा 28 नवम्बर को सायं पांच बजे समस्त जनपदों व परियोजनाओं पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा।प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस व सभाओं के माध्यम से व्यापक जनजागरण अभियान जारी रहेगा ।


बिजली कर्मचारियों,जूनियर इंजीनियरों व अभियन्ताओं की मुख्य मांगों में ऊर्जा निगमों के सुचारू संचालन हेतु चेयरमैन, प्रबन्धन निदेशकों व निदेशकों के पदों पर चयन निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत किया जाये, सभी बिजली कर्मियों को पूर्व की भांति 09 वर्ष, कुल 14 वर्ष एवं कुल 19 वर्ष की सेवा के उपरान्त 03 पदोन्नत पदों के समयबद्ध वेतनमान दिये जायें, सभी बिजली कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाये, ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के निजीकरण के आदेश वापस लिए जायें तथा 765/400/220 केवी विद्युत उपकेन्द्रों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने का निर्णय रद्द किया जाये, 


पारेषण में जारी निजीकरण प्रक्रिया निरस्त की जाये, आगरा फ्रेंचाईजी व ग्रेटर नोएडा का निजीकरण रद्द किया जाये, ऊर्जा कर्मियों की सुरक्षा हेतु पावर सेक्टर इम्प्लॉइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये, सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर यूपीएसईबी लि का गठन किया जाये,



 केन्द्र के सार्वजनिक उपक्रमों की तरह प्रदेश के ऊर्जा निगमों में भत्तों का पुनरीक्षण किया जाये, रियायती बिजली की सुविधा पूर्ववत जारी रखी जाये, बिजली कर्मियों को कई वर्षों से लम्बित बोनस का भुगतान किया जाये, अन्य प्रान्तों की तरह समस्त संविदा कर्मियों को नियमित किया जाये तथा शीर्ष प्रबन्धन स्तर पर व्यापत भ्रष्टाचार एवं फिजूल खर्ची रोकने हेतु लगभग 25 हजार करोड़ के मीटर खरीद के आदेश रद्द किये जायें व कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर की जाएं।



आज की सभा में जीतेन्द्र सिंह गुर्जर महासचिव, अभियंता संघ,जय प्रकाश महासचिव जूनियर इंजिनीयर्स संगठन,चंद्र भूषण उपाध्याय अध्यक्ष प्राविधिकी कर्मचारी संघ,सूर्य देव पाण्डेय बिजली कर्मचारी संघ,प्रेम प्रकाश राय  उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन,धरमू यादव हाइड्रो इलेक्ट्रिक यूनियन,राज नारायण सिंह राम नरेश विद्युत मजदूर पंचायत,आलोक कुमार श्रीवास्तव,संदीप प्रजापति क्षेत्रीय सचिव अभियन्ता संघ , अखिल पाण्डेय , कार्यालय सहायक संघ, मिथिलेश यादव लेखा संघ आदि समेत सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी,जूनियर इंजीनियर व अभियन्ता उपस्थित रहे।



आजमगढ़ से संजय पांडेय की रिपोर्ट।

उन्नाव एक और निर्भया कांड: छात्रा की हत्या में हैवानियत की हदें पार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दुष्कर्म के बाद गुप्तांग पर गंभीर चोट की हुई तस्दीक


 उन्नाव एक और निर्भया कांड: छात्रा की हत्या में हैवानियत की हदें पार


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दुष्कर्म के बाद गुप्तांग पर गंभीर चोट की हुई तस्दीक



उत्तर प्रदेश उन्नाव में अनुसूचित जाति की छात्रा की हत्या के बाद पैनल और वीडियोग्राफी के बीच शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया की रिपोर्ट में छात्रा के नाजुक अंग में गंभीर चोटें मिली हैं। यह चोटें लकड़ी या फिर लोहे की रॉड जैसी वस्तु डालने से ही हो सकती हैं। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है। पोस्टमार्टम हाउस में इस दौरान कई बार परिजनों ने हंगामा किया। 


सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शिक्षामित्र की बेटी का शव गुरुवार को नग्न अवस्था में घर के आंगन में मिला था। नाजुक अंग से खून निकल रहा था। पिता की तहरीर पर पड़ोसी सुजीत कुमार और कुंवारा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट में धारा 302 (हत्या), 376ए (बेहद प्रताड़ना) और 34 (हत्या का इरादा) लगाई है। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल के डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम हाउस में आशा संगिनी मां और उसके साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने हंगामा कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि रात में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। शनिवार को गांव के बाहर खेत में दफन करने की बात कही है।


आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का शव गुरुवार शाम उसके ही घर के आंगन में फर्श पर पड़ा मिला। शुरुआती जांच में सिर के पीछे की ओर गहरा जख्म और खून होने से फर्श पर सिर पटक कर हत्या की बात सामने आई। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त मिलने से पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या के बिंदु पर भी जांच शुरू की। बताया गया है कि बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा घटना के समय घर पर अकेली थी। 


शिक्षामित्र पिता बिछिया ब्लॉक में बैठक में गए थे, आशा कार्यकर्ता मां काम के सिलसिले में गई थी। छोटी बहन कोचिंग गई थी। शाम को कोचिंग से लौटी छोटी बहन ने शव देखा तो चीख निकल गई। माता-पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शुरुआती तफ्तीश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ता घर से 50 मीटर दूर झाड़ियों तक जाने के बाद लौट आया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को सुराग मिले हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पिता की तहरीर पर घर से कुछ दूर रहने वाले युवक सुजीत कुमार और एक महिला कुंवारा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

आजमगढ़ तहबरपुर शंकर जी दुर्गा जी बालिका महाविद्यालय के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


 आजमगढ़ तहबरपुर शंकर जी दुर्गा जी बालिका महाविद्यालय के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 



आजमगढ़ तहबरपुर ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को खरचलपुर स्थित श्री शंकर जी दुर्गा जी बालिका महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का उचित अवसर एवं मंच प्राप्त होता है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है ।खेलों के द्वारा बच्चों में अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।


खेल के दौरान 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पूरा अचानक के सुशील ने प्रथम तथा कामोजित विद्यालय खलीफतपुर के दिव्यांशु मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में कंपोजित धनिया कुंडी के अमरेंद्र ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय महुआर के कृष्णा नंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


50 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पूरा अचानक की आंचल ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय मंझारी की सोनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग मे प्राथमिक विद्यालय पूरा अचानक की आंचल ने प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर की रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सोफीपुर  के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार यादव तथा संचालन स्वामी नाथ यादव ने किया ने किया।


इस अवसर पर सुबेदार यादव,संतोष राय,श्यामधारी यादव, रणधीर यादव ,राज कुमार यादव,रमाकांत यादव,मनोज कुमार त्रिपाठी , सन्तोष यादव ,अवधेश उपाध्याय ,संजीत कुमार सहित ब्लाक समस्त क्रीड़ा प्रभारी एवं सैकड़ों शिक्षक समेत आदि लोग उपस्थित थे।



आजमगढ़ से संजय पांडेय की रिपोर्ट।

आजमगढ़ मोहम्मदपुर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बच्चों ने किया प्रतिभाग


 आजमगढ़ मोहम्मदपुर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बच्चों ने किया प्रतिभाग



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ब्लॉक स्तरीय बेसिक भारत खेड़ा प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय वजीरमलपुर पर किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजेंद्र मिश्र ने की वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार मौजूद रहे।


 कार्यक्रम का संचालन फैजान अहमद कार्यक्रम के बाल  क्रीड़ा  प्रभारी विजय पायलट की देखरेख में प्रतियोगिता सुबह लगभग 9:30 बजे से प्रारंभ हुई और देर शाम तक चलती रही। प्रतियोगिता मे मुख्य रूप से दौड़, कबड्डी,खो-खो, पीटी रही।


कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सरस्वती वंदना और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार द्वारा मशाल दौड़ में मुस्कान सुरजनपुर की बालिका ने दौड़कर खिलाड़ियों की बढ़ाने का काम किया 50 मीटर बालक कबड्डी में आशिक कुमार मकरामा फरहान दयालपुर सूर्य प्रताप कराटे 50 मीटर बालिका में प्रथम स्थान अर्पिता मगरावा द्वितीय स्थान श्रेजल दयालपुर तृतीय स्थान उजाला वजीरपुर इसी क्रम में 100 मीटर बालक में सुमित सुरजनपुर द्वितीय स्थान सूरज खराहटी तृतीय स्थान फरान दयालपुर विजई रहे।


 इस मौके पर अध्यापक  मिथिलेश कुमार,अंजनी मिश्रा,घनश्याम उपाध्याय, गानीम, मोहित यादव, अभिषेक उपाध्याय,दयाशंकर यादव, रेखा भारती, रामभवन, राधेश्याम यादव,मनोज चौहान, तबस्सुम फातिमा,अरविंद श्रीवास्तव, चंद्रजीत, सुनील पांडे,विनोद यादव,सौरभ कुमार, संजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें। खेल प्रतियोगिता मे मुख्य रुप से रहे विजई खिलाड़ियों का पुरस्कार 14 नवंबर बाल दिवस के दिन मुहम्मदपुर बीटी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।



आजमगढ़ से राहुल पांडेय की रिपोर्ट

आजमगढ़ नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार माँ ने रौनापार थाने में तहरीर देकर दर्ज करवाई थी शिकायत


 आजमगढ़ नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार


माँ ने रौनापार थाने में तहरीर देकर दर्ज करवाई थी शिकायत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपनी ही बेटी का बलात्कार करने के आरोपी पिता को रौनापार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। 


बच्ची के माँ ने रौनापार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 10 नवंबर की रात वह अपनी बच्ची के साथ कमरे में सोई थी। रात लगभग 11 बजे उसका पिता कमरे में पहुंचे और अपनी 11 वर्षीय बच्ची के साथ ही जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची व उसकी माँ को जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने के बाद आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि माँ  की रिपोर्ट के आधार पर अपनी ही बेटी के दुष्कर्म के आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। मामले में घर के सभी सदस्यों का बयान दर्ज करवाया गया है।

आजमगढ़ आईडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रमुख राष्ट्रीय महा सचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे पहुचे शाहखजुरा शोक संवेदना वेक्त करने


 आजमगढ़ आईडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रमुख राष्ट्रीय महा सचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे पहुचे शाहखजुरा शोक संवेदना वेक्त करने



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आईडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रमुख राष्ट्रीय महा सचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे अशोक यादव प्रदेश प्रवक्ता समाज वादी पार्टी के पूजनीय पिता विशुन यादव के निधन पर उनके गाँव शाहखजुरा शोक संवेदना वेक्त करने उनके गाँव शाह खजुरा पहुचे आईडियल जर्नलिस्ट एसोशिएसन के प्रमुख राष्ट्रीय महा सचिव साहित्यकार  संजय कुमार पांडे मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना किए की इस दुख की घड़ी मे ईश्वर पूरे परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे।


ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ 





आजमगढ़ रौनापार कलयुगी पिता ने लूट ली अपनी ही बेटी की अस्मत माँ ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा, पिता फरार


 आजमगढ़ रौनापार कलयुगी पिता ने लूट ली अपनी ही बेटी की अस्मत


माँ ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा, पिता फरार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की अस्मत लूट लिया। माँ के साथ थाने पर पहुंच कर बच्ची ने पिता के खिलाफ तहरीर दिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद शुरू कर दिया है।


थाने पर दी गई तहरीर में बच्ची की मां ने बताया कि 10 नवंबर की रात बच्ची अपने कमरे में सोई थी। वहीं उसकी माँ भी सो रही थी। रात लगभग 11 बजे पिता पहुंचे और अपनी 11 वर्षीय बच्ची के साथ ही जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दिया। बच्ची की माँ की तहरीर पर रौनापार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लग गई है। कलयुगी पिता की करतूत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।


एसओ  रौनापार कौशल कुमार पाठक ने बताया कि पीड़िता की माँ की तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की का बयान भी दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश 5 जिलों के एसपी सहित 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें सूची


 उत्तर प्रदेश 5 जिलों के एसपी सहित 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें सूची



लखनऊ उत्तर प्रदेश में पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती के साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार की ओर से अधिकारियों के तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है। सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। वहीं, ओमवीर सिंह को गाजीपुर के एसपी पद पर तैनात किया गया है।


 हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए हैं। बृजेश कुमार को एसपी कौशाम्बी बनाया गया है। हेमंत कुटियाल को एसपी वेटिंग रखते हुए डीजीपी मुख्यालय से टैग किया गया है। बोत्रे रोहन प्रमोद भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखे गए हैं। वहीं, निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, बृजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।