आजमगढ़ सरायमीर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार
मौके से धार्मिक पुस्तकें, मतांतरण हेतु भरे गए फार्म व शपथपत्र आदि बरामद।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गरीब व अशिक्षित लोगों को झाड़ फूंक कर चंगा करने तथा गरीबी दूर करने का दावा कर चंगाई सभा के बहाने धर्म परिवर्तन कराने के लिए जिले में लंबे समय से चल रहे खेल का एक बार फिर खुलासा हुआ है। अब सरायमीर कस्बे के चककोट (चक हवेली) इलाके में मंगलवार को धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद धार्मिक पुस्तकें और धर्म परिवर्तन के लिए भरे गए 15 अदद तथा पांच सादे फार्म एवं दो शपथपत्र की बरामदगी करते हुए कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक पादरी केरल, एक झारखंड प्रांत तो तीन बलिया,एक बाराबंकी तथा तीन आजमगढ़ जिले के निवासी बताए गए हैं।
बताते हैं कि सरायमीर कस्बे के ठठेरी बाजार निवासी विशाल पुत्र गुड्डू ने सोमवार को स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के चककोट (चक हवेली) इलाके में जितेंद्र राम पुत्र गिरधारी के घर में लंबे समय से ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोगों द्वारा प्रार्थना सभा के बहाने धर्म परिवर्तन कराने का खेल जारी है। वादी विशाल की सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस देख मौके पर चल रही प्रार्थना सभा में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके की जांच करते हुए वहां से धार्मिक पुस्तकों के अलावा धर्म परिवर्तन के लिए भरे गए 15 अदद तथा पांच सादे आवेदन पत्र तथा गवाही के दो फार्म की बरामदगी करते हुए वहां मौजूद नौ लोगों को हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए लोगों में प्रार्थना सभा संचालक तथा शहर के वेस्ली इंटर कालेज में स्थित चर्च के पादरी बीनू रघुनाथ पुत्र पप्पू रघुनाथ निवासी वेस्ट कल्डा थाना सास्ताम कोटा जिला कोल्लम प्रांत केरल, राजकिशोर मुंडा पुत्र स्व० कुंजर मुंडा निवासी इंटीसेरेंग थाना सोनाहातू जिला रांची, झारखंड प्रांत के साथ ही बलिया जनपद के रसड़ा थाना अंतर्गत कोप ग्राम निवासी सुरेंद्र प्रकाश पुत्र स्व० बेचन प्रकाश एवं माधोपुर निवासी श्रवण भारती पुत्र सुघर राम तथा बलिया शहर के ककरी निवासी पिंटू मसीह पुत्र फूलचंद मसीह, बाराबंकी जिले के फत्तेपुर थाना अंतर्गत परागपुर निवासी दिनेश चंद्र पुत्र हजारीलाल के साथ ही आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के गाहूखोर निवासी रामराज पुत्र स्व० संहगू राम, सरायमीर कस्बे के चककोट (चक हवेली) निवासी जितेंद्र राम पुत्र गिरधारी तथा निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम निवासी अखिलेश कुमार पुत्र शिवशंकर बताए गए हैं। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया भी मौके पर पहुंच गए थे।