फिरोजाबाद खेत में मिली 12वीं की छात्रा की खून से लथपथ लाश
दृश्य देखकर ग्रामीणों की निकली चीखें, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। गांव नगला जाट निवासी 17 वर्षीय नेहा, जो कक्षा 12 की छात्रा थी, की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान और खून से सना दृश्य देखकर ग्रामीणों की चीखें निकल गईं।
नेहा के पिता इंद्रपाल के अनुसार, सोमवार रात नेहा अपनी मां संगीता देवी और बहन के साथ घर पर सो रही थी। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे जब मां जागी, तो नेहा अपने बिस्तर पर नहीं थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए खेतों की ओर गईं, तो उन्होंने नेहा का रक्तरंजित शव देखा। शव की हालत देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने नेहा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, नेहा के हाथ पर कुछ लिखा हुआ था, जिसे पुलिस जांच का हिस्सा मान रही है।
नेहा के पिता इंद्रपाल ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, और नेहा भी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। उन्होंने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।