Tuesday, 19 August 2025

फिरोजाबाद खेत में मिली 12वीं की छात्रा की खून से लथपथ लाश दृश्य देखकर ग्रामीणों की निकली चीखें, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी


 फिरोजाबाद खेत में मिली 12वीं की छात्रा की खून से लथपथ लाश




दृश्य देखकर ग्रामीणों की निकली चीखें, मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। गांव नगला जाट निवासी 17 वर्षीय नेहा, जो कक्षा 12 की छात्रा थी, की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान और खून से सना दृश्य देखकर ग्रामीणों की चीखें निकल गईं।



नेहा के पिता इंद्रपाल के अनुसार, सोमवार रात नेहा अपनी मां संगीता देवी और बहन के साथ घर पर सो रही थी। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे जब मां जागी, तो नेहा अपने बिस्तर पर नहीं थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सुबह जब कुछ महिलाएं शौच के लिए खेतों की ओर गईं, तो उन्होंने नेहा का रक्तरंजित शव देखा। शव की हालत देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।


सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन, सीओ जसराना राजेश गुनावत और थाना प्रभारी शेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने नेहा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, नेहा के हाथ पर कुछ लिखा हुआ था, जिसे पुलिस जांच का हिस्सा मान रही है।


नेहा के पिता इंद्रपाल ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, और नेहा भी किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। उन्होंने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।

आजमगढ़ फूलपुर सड़क किनारे शराब की दुकान से हादसे का खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश नियमों की अनदेखी, मुख्य सड़क पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान शराबियों का जमावड़ा बना मुसीबत, ग्रामीणों ने की दुकान हटाने की मांग


 आजमगढ़ फूलपुर सड़क किनारे शराब की दुकान से हादसे का खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश



नियमों की अनदेखी, मुख्य सड़क पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान


शराबियों का जमावड़ा बना मुसीबत, ग्रामीणों ने की दुकान हटाने की मांग




आजमगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार, शराब की दुकान मुख्य सड़क से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए। इसके बावजूद, फूलपुर तहसील क्षेत्र के खुरासो मोड़ पर लखनऊ-बलिया मार्ग की पटरी के ठीक बगल में एक देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। यह दुकान न केवल नियमों का उल्लंघन कर रही है, बल्कि पास में स्थित शिव जी के मंदिर और खुरासो रोड रेलवे स्टेशन के सामने होने के कारण स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।


शाम के समय इस दुकान पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन बाधित होता है। ग्रामीणों को नशे में धुत लोगों से बचकर निकलना पड़ता है। स्थानीय निवासी सुबास यादव, अशोक, संतोष, अबु जैद, जितेंद्र मोदनवाल, अबुल कलाम और सभाजीत ने बताया कि शराबियों की आवारगी से दुकानदारों और राहगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे दुकान होने से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन की होगी। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ पुलिस एनकाउंटर में पीठ दिखाकर भागा इंस्पेक्टर सिपाही ने दिखाया साहस, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, विभागीय जांच के आदेश


 मेरठ पुलिस एनकाउंटर में पीठ दिखाकर भागा इंस्पेक्टर



सिपाही ने दिखाया साहस, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, विभागीय जांच के आदेश



उत्तर प्रदेश के मेरठ में कलेक्शन एजेंट से 82 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के पीठ दिखाकर भागने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, लापरवाही और आर्थिक लाभ के आरोप में परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी संजय द्विवेदी और फलावदा थाने के दरोगा योगेश गिरी को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के लिए एसपी सिटी को निर्देश दिए हैं। 


7 अगस्त 2025 को भावनपुर पुलिस ने पंचगांव पट्टी-स्याल मार्ग पर 82 हजार रुपये की लूट करने वाले तीन बदमाशों—प्रिंस (भटीपुरा, किठौर), अभिषेक (अम्बहेड़ा साहनी, किठौर), आकाश (भटीपुरा) और एक बाल अपचारी की घेराबंदी की। किनानगर के पास हाईवे पर चेकिंग के दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। प्रिंस ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते ही इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके से भाग निकले, लेकिन एक सिपाही ने साहस दिखाते हुए प्रिंस को पकड़े रखा। 


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा, "भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की लापरवाही और कायरता अस्वीकार्य है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। साथ ही, अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि पुलिस बल की जवाबदेही सुनिश्चित हो।

गोरखपुर ऐसे होती थी लड़कियों की डिमांड, व्हाट्सएप पर तय होता था सौदा इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़कियों को फंसाते थे आरोपी जांच में सामने आए बड़े नाम, 14 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर


 गोरखपुर ऐसे होती थी लड़कियों की डिमांड, व्हाट्सएप पर तय होता था सौदा


इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़कियों को फंसाते थे आरोपी


जांच में सामने आए बड़े नाम, 14 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हुक्का बार की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को 14 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों, सहजनवां के शिवपुरी निवासी अजय सिंह और गीडा सेक्टर-22 निवासी विमल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की दो टीमें फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते थे और उन्हें देह व्यापार में धकेलते थे। शाहपुर क्षेत्र के फ्लाई इन वन होटल के हुक्का बार में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद यह मामला उजागर हुआ। 2 जनवरी 2025 को रामगढ़ताल थाने में सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद नौ जनवरी को हुक्का बार पर छापेमारी में बड़े पैमाने पर देह व्यापार की पुष्टि हुई।


पुलिस की जांच में देह व्यापार के इस गिरोह के कई बड़े नाम सामने आए। बेतियाहाता और देवरिया की नाबालिग लड़कियों ने भी शाहपुर थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैंग के सरगना अनिरुद्ध ओझा उर्फ सोखा, फ्लाई इन होटल के मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर के आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री, विनय साहनी, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह, बस्ती के राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के सूरज विश्वकर्मा, मुस्कान और श्रेय शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर रामगढ़ताल पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इसमें अनिरुद्ध ओझा को गैंग लीडर और प्रियांशु जायसवाल, अनुराग सिंह, राजन उर्फ वसीम अहमद, विमल विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, मुस्कान उर्फ माला पासवान, श्रेय शुक्ला, नंदिनी उर्फ परी, अजय सिंह, अनुराग त्रिपाठी, संजीत कुमार जायसवाल, आकाश गुप्ता और गौरव कुमार को सक्रिय सदस्य बनाया गया। पुलिस के अनुसार, मामले में 25 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें तीन होटल संचालक भी शामिल हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों के नाम केस में जोड़े जा सकते हैं।


सूत्रों के अनुसार, नाबालिग लड़कियों को फ्लाई इन वन होटल में रखा जाता था। व्हाट्सएप के जरिए उनकी तस्वीरें भेजकर ग्राहकों से सौदा तय किया जाता था। गैंग लीडर अनिरुद्ध ओझा अपनी कार से लड़कियों को ग्राहकों के घरों तक पहुंचाता था। रात भर रहने के बाद लड़कियों को सुबह छोड़ दिया जाता था। पुलिस को इस संबंध में मोबाइल से कई सबूत भी मिले हैं। गोरखपुर से लखनऊ तक और नेपाल की लड़कियों को भी इस रैकेट में शामिल किया गया था।


एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि देह व्यापार के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।