Monday 28 August 2023

शाहजहांपुर थाने में हुआ तेज धमाका, सिपाही सहित 3 घायल धमाका कैसे और किस चीज में हुआ नहीं हो सका स्पष्ट


 शाहजहांपुर थाने में हुआ तेज धमाका, सिपाही सहित 3 घायल


धमाका कैसे और किस चीज में हुआ नहीं हो सका स्पष्ट


उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के खुटार थाने में सोमवार को मालखाने का सामान गिनने के समय किसी चीज में तेज धमाका हो गया, जिससे एक सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए। धमाका कैसे और किस चीज में हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण पता करने के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। खुटार थाने में तैनात हेड मोहर्रिर शेषनाथ शर्मा का तबादला हो गया है। नए हेड मोहर्रिर सुरेश बाबू आए हैं। सोमवार को शेषनाथ शर्मा चार्ज देने के लिए सुरेश बाबू को मालखाने के सामान की गिनती करा रहे थे। रिटायर्ड हेड मुहर्रिर जसपाल, सिपाही शैलेंद्र सिंह, चौकीदार लतीफ उनका सहयोग करा रहे थे।


मालखाने से कारतूस आदि सामान निकलते समय नीचे दबी किसी चीज में तेज धमाका हो गया, जिससे जसपाल, शैलेंद्र सिंह और लतीफ घायल हो गए। धमाका होते ही थाने में अफरातफरी मच गई। थाना प्रभारी ओमप्रकाश घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे और इलाज कराया। डॉक्टर ने बताया कि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है। सीएचसी में उनका इलाज किया गया है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमाका किस चीज से हुआ है। धमाके वाली वस्तु मालखाने में नीचे दबी है। इलाज के बाद जांच से पता लगेगा कि धमाका किस वस्तु से और किस कारण हुआ है। अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।

सोनभद्र नाराज ग्रामीणों ने चौकी पर किया पथराव रेंजर समेत 3 घायल, फायरिंग का भी आरोप


 सोनभद्र नाराज ग्रामीणों ने चौकी पर किया पथराव


रेंजर समेत 3 घायल, फायरिंग का भी आरोप


उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के मांची थाना अंतर्गत केवटम गांव स्थित वन विभाग की चौकी पर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। चौकी का घेराव कर पथराव किया। इसमें वन दरोगा को चोट आई। रेंजर व एक अन्य दरोगा को भी चोट आई है। अन्य कर्मियों ने चौकी के अंदर घुसकर खुद को बचाया।


 वन कर्मियों की ओर से फायरिंग किए जाने का भी आरोप है। सूचना पाकर सीओ सदर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। घटना के पीछे वन क्षेत्र में पशु चराने के विवाद को कारण बताया जा रहा है। रामगढ़ रेंज के केवटम में वन विभाग ने चौकी स्थापित की है। बताया जा रहा है कि ठोसरा बीट पर लगाई गई पौधों की नर्सरी के पास रविवार शाम कुछ पशु चर रहे थे। वन कर्मियों ने रात में ही पशुओं को पकड़ लिया और वन चौकी के पास लाकर बांध दिया। आरोप है कि सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण वन चौकी पर पहुंचे और पथराव करने लगे।


वन कर्मियों ने अंदर भागकर खुद को बचाया। पथराव में वन दरोगा राजेंद्र शर्मा के सिर में चोट आई। रेजर सत्येंद्र सिंह के बाएं हाथ और वन दरोगा देवनाथ को पीठ में चोट लगी। रेंजर सत्येंद्र कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में मांची एसओ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार सुबह अचानक वनकर्मी उनके घर पहुंचे और पिटाई करने लगे। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण चौकी पर गए तो वहां तैनात वन कर्मचारियों ने फायरिंग की। इससे लोग उग्र हुए। इस बाबत सीओ सदर आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला वन विभाग की ओर से किए गए पौधरोपण को क्षति पहुंचाने का है। प्रार्थना पत्र मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बलिया घर में घुसकर युवती के सिर में मारी गोली अलसुबह हुई घटना से मचा हाहाकार, गोली की आवाज से खुली परिजनों की नींद


 बलिया घर में घुसकर युवती के सिर में मारी गोली


अलसुबह हुई घटना से मचा हाहाकार, गोली की आवाज से खुली परिजनों की नींद


उत्तर प्रदेश बलिया जिले से सनसनीखेज घटना की जानकारी सामने आई है। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट गांव में सोमवार अलसुबह युवती के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। 


गोली चलने की आवाज से परिजनों की नींद खुली तो घर के आंगन में युवती का लहूलुहान शव मिला। सुबह-सुबह घटी घटना से गांव में खलबली मच गई। परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पाकर एसपी एस आनंद भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल की जांच की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वारदात का कारण स्पष्ट नहीं है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


रामपुरचिट गांव निवासी हरेंद्र यादव की बेटी गुड़िया यादव (25) परिवार के साथ घर में थी। सावन के अंतिम सोमवार की पूजा के लिए वो अलसुबह ही उठ गई थी। करीब चार बजे गोली चलने की आवाज से परिजनों की नींद खुली। कमरे से बाहर निकले तो देखा कि तीन लोग दीवार फांद रहे हैं। आंगन में गुड़िया निढाल पड़ी थी। उसके सिर के चिथड़े उड़ गए थे। अंधेरा होने के कारण बदमाशों को कोई पहचान नहीं सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर एसपी एस आनंद, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सदर अशोक मिश्रा, थाना प्रभारी आरएस नागर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।


 फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया। युवती स्नातक उतीर्ण थी। वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी थी। परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे। एसपी एस आनंद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। परिवार वाले घटना के पीछे का कारण नहीं बता पा रहे हैं। तीन के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी है। कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही घटना के पीछे के कारणों का पता कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से हुए सम्मानित इजा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित


 आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से हुए सम्मानित


इजा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी आवास पर एक कार्यक्रम के तहत सोमवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संगठन) प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डॉ आई एन तिवारी को चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से नवाजा गया। तथा माला पहनाकर भी सम्मानित किया गया। 


जिला अध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी को जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सक रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।


 इस मौके पर सम्मान से अभिभूत होकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष निजामाबाद राहुल पांडेय,  अभिलाष उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।


आजमगढ़ से विवेकानन्द पांडेय की रिपोर्ट।