Saturday 5 November 2022

आजमगढ़ फरार अपराधियों पर चला एसपी का डण्डा 8 पर 25 हजार रू, 18 पर 20 हजार रू, 5 पर 15 हजार रू और 14 अपराधियों पर 10 हजार रू का ईनाम घोषित


 आजमगढ़ फरार अपराधियों पर चला एसपी का डण्डा


8 पर 25 हजार रू, 18 पर 20 हजार रू, 5 पर 15 हजार रू और 14 अपराधियों पर 10 हजार रू का ईनाम घोषित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए फरार अपराधियों पर कानून का डण्डा चलाया है। पुलिस अधीक्षक ने 8 पर 25 हजार रू, 18 पर 20 हजार रू, 5 पर 15 हजार रू और 14 अपराधियों पर 10 हजार रू का ईनाम घोषित किया है।


 पुलिस अधीक्षक द्वारा मातहतों को आदेश दिया गया कि इन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाय।


फरार वे आरोपी जिन पर 25 हजार रू के इनाम घोषित किये गए हैं।


जालन्धर यादव, विरेन्द्र यादव, मुन्ना यादव पुत्रगण सुन्नू यादव, गोलू यादव पुत्र जालन्धर यादव निवासी कलवारी परसिनिया थाना मेहनाजपुर,


 प्रदीप उर्फ दिनेश उर्फ दीपू पुत्र उमाशंकर निवासी कंजहित थाना देवगाँव आजमगढ़,


 रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह निवासी हसनपुर,


 संतोष सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भगहा थाना रानी की सराय आजमगढ़,


विपिन कुमार पटेल पुत्र रामदरश पटेल निवासी रामपुर देवारा थाना रौनापार आजमगढ़ शामिल हैं।


जिन अपराधियों पर 20 हजार रू का इनाम घोषित किया गया है।


 शिवाजी उर्फ चर्चितनाथ पुत्र शोभनाथ निवासी बगौना थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, 


मोनू यादव पुत्र मुलायम यादव निवासी जरासी चन्दवक जौनपुर,


 राजू यादव पुत्र फिरतू यादव निवासी भरतीपुर तरवाँ आजमगढ़,


 गोपाल सिंह पुत्र कपील सिंह निवासी करदह मरदह गाजीपुर,


अनिल यादव पुत्र जिलाजीत यादव निवासी ठकठुहआ करिया गोपालपुर देवगाँव आजमगढ़,


 अफरोज पुत्र मोचन उर्फ एकराम वारिश खाँ निवासी मेाहम्मदाबाद मोहम्मदाबाद गाजीपुर, 


दानिश शाह पुत्र जैनुल हसन निवासी सेवरी अमहट बडेसर गाजीपुर, 


दुर्गा निषाद पुत्र रामनिहोर निवासी बनहर चकगजडी अहरौला आजमगढ़,


सचिन यादव पुत्र विरमानन्द यादव निवासी हैदरपुर खास अतरौलिया आजमगढ़,


 मुहम्मद अहमद पुत्र साहराब उर्फ अतिकुर्रहमान निवासी मदारपुर गम्भीरपुर आजमगढ़,


 इमरान उर्फ बबलू पुत्र रहमान निवासी मदारपुुर गम्भीरपुर आजमगढ़, 


राजगुलाब उर्फ बब्लू पुत्र कान्ता निवासी पन्दहां रानी की सराय आजमगढ़, 


श्रीकान्त राय पुत्र राधेश्याम राय निवासी जानकीपुर तहबरपुर आजमगढ़, 


प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी जरमेजपुर तहबरपुर आजमगढ़, 


लालू पुत्र शिवनाथ, पीयूष राय पुत्र राधेश्याम राय निवासी जानकीपुर तहबरपुर आजमगढ़,


 अश्वनी सिंह उर्फ टिंकू उर्फ राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी आहनी (पुरस्कार बढ़ोत्तरी) मेंहनाजपुर आजमगढ़ 


राकेश पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय पुत्र रमानन्द पाण्डेय निवासी खुरशुपुर (पुरस्कार बढ़ोत्तरी) देवगाँव आजमगढ़ शामिल हैं।



जिन अपराधियों पर 15 हजार रू का इनाम घोषित किया गया है।


शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी बन्सीबाजार सिकन्दरपुर बलिया हालपता रेलवे स्टेशन घोसी कस्बा घोसी मऊ,


 रोशन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी माहुल अहरौला आजमगढ़,


 पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय निवासी उबारपुर गम्भीरपुर आजमगढ़, 


अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कंजहित देवगाँव आजमगढ़,


 लवकुश पुत्र देवेन्द्र सरोज निवासी मदारपुर लाईन बाजार जौनपुर शामिल हैं।



जिन अपराधियों पर 10 हजार रू का इनाम घोषित किया गया है।


 मोहम्मद सोफियान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मकदुमपुर खुटहन जौनपुर, 


सोनू उर्फ फेसल पुत्र महबुल्ला निवासी सदरूद्दीनपुर रन्नो बक्शा जौनपुर, 


याहिया खान उर्फ मंगल पुत्र एकबाल निवासी बक्खोपुर बदलापुर जौनपुर,


 असहद पुत्र महबुल्ला निवासी सदरूद्दीनपुर रन्नों बक्शा जौनपुर,


 जावेद खान पुत्र अहमद अली निवासी मदारपुर सरतपहां जौनपुर,


 अब्दुल रहमान पुत्र रियाकत अली निवासी पटैला खुटहन जौनपुर, 


जोवद उर्फ मो0 समीर पुत्र सुबहान निवासी पटैला खुटहन जौनपुर,


 दिनेश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी डीहा जहानागंज आजमगढ़,


 ब्रम्हानन्द यादव उर्फ नंगा यादव पुत्र स्व0 लालजी यादव निवासी ठुठवां मुस्तफाबाद मेंहनगर आजमगढ़,


 साहिल यादव उर्फ बिट्टॅ यादव उर्फ विधायक पुत्र सोभनाथ यादव निवासी ठुठवां मुस्तफाबाद मेंहनगर आजमगढ़,


 लालचन्द्र राजभर पुत्र दुबरी राजभर निवासी खजुरी मेंहनगर आजमगढ़, 


सत्यम यादव पुत्र रामानन्द यादव निवासी ठुठवां मुस्तफाबाद मेंहनगर आजमगढ़, 


अबू तालिब पुत्र यूनुस उर्फ लालती, गौतम कुमार पुत्र अवधू राम निवासी छाऊ मुहम्मदपुर गम्भीरपुर आजमगढ़ शामिल हैं।

महाराष्ट्र कराड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की हुई पदोन्नति l मिली बधाइयां।


महाराष्ट्र कराड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की हुई पदोन्नति।मिली बधाइयां।



कराड -सतारा /महाराष्ट्र कराड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बी0आर0 पाटील की पदोन्नति वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से डिप्टी एसपी के पद पर हुई है।


 कराड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रहे बी0आर0 पाटिल बहुत ही ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के पुलिस अधिकारी है जिससे इनका समाज में भी बहुत ही सम्मान प्राप्त है।



 डिप्टी एसपी बनाए जाने पर संवाददाता पीयूष प्रकाश गोर और सह संवाददाता विद्या मोरे ने भी बी0आर0 पाटिल को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। 


इस अवसर पर दादा सिंघम, तंटामुक्ती अध्यक्ष बाजीराव चौहान, समाज भूषण परिवर्तन प्रतिष्ठान अध्यक्ष अप्पासाहेब गायकवाड और सौ संजना शिंदे उपस्थित थीं।


महाराष्ट्र कराड से पीयूष प्रकाश गोर एवं विद्या मोरे की रिपोर्ट


आजमगढ़ गम्भीरपुर मुठभेड़ में 2 शातिर अपराधी को लगी गोली 26 अक्टूबर को लूट की घटना में थे शामिल


 आजमगढ़ गम्भीरपुर मुठभेड़ में 2 शातिर अपराधी को लगी गोली


26 अक्टूबर को लूट की घटना में थे शामिल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से 2 तमंचा 315 बोर, 3 कारतूस खोखा 315 बोर, 2 कारतूस जिदा 315 बोर, 7 मोबाइल, नकदी सहित एक मोटर साईकिल बरामद की गई है।


बता दें कि 26 अक्टूबर संजय राम पुत्र दीपचन्द्र ग्राम सैदपुर पोस्ट पन्दहा थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ चंद्रभानपुर (छावनी) लालगंज, आधार कार्ड संसोधन कराने के लिए गए थे। संसोधन कराने के उपरान्त घर वापसी के समय श्री शारदा माता डिग्री कालेज के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे दिखाकर मोबाइल, पति पत्नी का आधार कार्ड, गाडी का पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि छीन लिया गया था।


आज 5 नवम्बर 2022 को थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान बिन्द्रा बाजार में मौजूद थे। मुखबिर से उन्हें सूचना प्राप्त हुयी कि 26 अक्टूबर को श्रीरामगंज बाजार के पास हुयी मोबाइल लूट से सम्बन्धित बदमाश मोटर साईकिल से भवतर की तरफ से गोमाडीह की तरफ आ रहे है। इस सूचना उपनिरीक्षक शिवसागर यादव चौकी प्रभारी गम्भीरपुर को मय हमराह बिंद्रा बाजार हाइवे तिराहा पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम गोमाडीह भठ्ठे की ओर जाने वाले तिराहे के पास रूककर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगी कि कुछ देर बाद भवतर की तरफ से एक मोटर साईकिल आती हुयी दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो सवार अपनी मोटर साईकिल को तेजी से मोडकर भागने लगे जिससे अनियंत्रित होकर मोटर साईकिल फिसलकर गिर गयी। दोनों अपराधी उठकर अपने-अपने पास रखे कट्टे से थानाध्यक्ष व पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे।


 पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गये। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संजय यादव पुत्र रामसिंगार यादव निवासी काला सिकंदर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व सुशील मौर्या पुत्र रामलगन निवासी कुम्भ थाना बरदह आजमगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त संजय ने लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया।

वाराणसी दरोगा ने तय किया था 3500 रुपए मसाज का रेट पुलिस के छापा के बाद मचा हड़कंप, 2 युवती और एक ग्राहक गिरफ्तार


 वाराणसी दरोगा ने तय किया था 3500 रुपए मसाज का रेट


पुलिस के छापा के बाद मचा हड़कंप, 2 युवती और एक ग्राहक गिरफ्तार



वाराणसी कचहरी पुलिस चौकी के पास तीन मंजिला मकान में स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का कैंट एसीपी ने शुक्रवार की दोपहर भंडाफोड़ किया। पार्लर से दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। ग्राहक बनकर गए दारोगा ने देह व्यापार का खुलासा किया। कमरे से आपत्तिजनक सामग्री, शक्तिवर्धक दवाएं, शराब और बीयर की खाली बोतलें बरामद हुईं। पार्लर संचालक और मकान मालिक मौके से फरार हो गए।

एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य को गोपनीय सूचना मिली कि कचहरी पुलिस चौकी के सामने एक नामी मिठाई की दुकान के बगल गली में कई दिनों से स्पा पार्लर का संचालन हो रहा है। तीन मंजिला मकान में दिन और रात लग्जरी गाड़ियों से युवक और युवतियां आती और जाती रहती हैं। जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर एसीपी ने तीन मंजिला मकान की निगरानी बढ़ाई। दोपहर में अर्दली बाजार चौकी के दारोगा राजकुमार को ग्राहक बनाकर स्पा पार्लर में भेजा। खुद को रेलकर्मी बताते हुए राजकुमार अंदर जैसे ही दाखिल हुआ कि मकान के गेट पर ताला बंद हो गया।


राजकुमार को एक युवती ने अंदर बैठाया और कहा कि एक घंटे बाद नंबर आएगा। बातचीत में 3500 रुपये में मसाज का रेट तय हुआ। अंदर अलग-अलग केबिन बने हुए थे। एक केबिन में प्रदीप सोनकर नामक युवक का मसाज चल रहा था। इस बीच दारोगा राजकुमार पार्लर की गतिविधियों पर नजर रखते हुए एसीपी के संपर्क में बराबर बना रहा।


कुछ समय बीतने के बाद ही महिला और पुरूष आरक्षी के संग कैंट एसीपी ने स्पा पार्लर पर छापा मारा। काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया गया। दो युवतियों और सिगरा छित्तूपुर निवासी प्रदीप सोनकर को गिरफ्तार किया गया। युवतियों में एक गाजीपुर की और दूसरी शिवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं।


स्पा पार्लर के अंदर से शराब, बीयर की खाली बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री, क्यूआर कोड स्कैनर, रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुए। कैंट एसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि इस कृत्य में जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पा पार्लर संचालक पिता-पुत्र समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी को टीमें दबिश दे रही हैं।


पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार का संचालन करने वाले पिता-पुत्र हैं। दोनों कोलकाता के रहने वाले हैं। बेटे का नाम अनमोल और पिता का नाम शरद है। उधर, मकान मालिक और पार्लर संचालक दोनों फरार हो गए।


पिछले कई माह से स्पा पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा संचालित हो रहा था। पूरा इलाका त्रस्त था। कई बार गोपनीय सूचनाएं चौकी और थाने पर दी गई लेकिन पुलिस भंडाफोड़ नहीं कर पा रही थी। यही कारण रहा कि एसीपी कैंट ने खुद कमान संभाली और अर्दली बाजार के एक दारोगा को टीम में शामिल करते हुए प्लान तैयार किया और छापा मारा।

9 घंटे की पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी गिरफ्तार, ड्राइवर से भी हुई पूछताछ


 9 घंटे की पूछताछ के बाद अब्बास अंसारी गिरफ्तार, ड्राइवर से भी हुई पूछताछ


उत्तर प्रदेश प्रयागराज माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। मनी लांड्रिंग के केस में अब्बास को समन भेजकर पूछताछ के लिए प्रयागराज स्थित कार्यालय बुलाया गया था। दोपहर एक बजे से रात 11 बजे तक पूछताछ के बाद उसका मेडिकल कराया गया। उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।


मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। मिली जानकारी के अनुसार अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास को नोटिस भेजा था। समन जारी होने पर अब्बास अपने अधिवक्ता के साथ शुक्रवार दोपहर सिविल लाइंस स्थित ईडी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अब्बास से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। रात 11बजे ईडी की गाड़ी से किसी सुरक्षित जगह पर अब्बास को भेज दिया गया।


मनी लांड्रिग के केस में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर बुलाया था। शुक्रवार को अब्बास अपने चालक रवि शर्मा और साथी कलीम के साथ प्रयागराज पहुंचा। कलीम ने बताया कि सुबह 11 बजे जेके होटल पहुंचे। वहां से दोपहर एक बजे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में गए। एक घंटे बाद विधायक अब्बास को पूछताछ के लिए अंदर बुलाया गया। इसके बाद चालक रवि से पूछताछ हुई। शाम को कलीम को बुलाया और जानकारी लेकर उसे छोड़ दिया। रात 11 बजे अब्बास को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया।


अब्बास से पूछताछ की सूचना पर प्रयागराज के अधिवक्ता मो. फारुख समेत दो लोग वहां पहुंच गए। लेकिन ईडी कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात थी। अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। शाम ढलते ही वहां का माहौल बदल गया। चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर ली। अधिवक्ता को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। नौ घंटे तक अब्बास से ईडी ने पूछताछ की। मुख्तार अंसारी और उनके साले की कंपनी के लेनदेन के बारे में जानकारी ली गई।



करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर उसमें निवेश करने वालों के बारे में पूछा। अब्बास के खिलाफ ईडी ने पहले से ही काफी साक्ष्य एकत्र कर लिया था। पूछताछ के दौरान वहीं पर भोजन का प्रबंध कराया गया। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के साले की कंपनी की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। इस मामले में महीनों से अब्बास की तलाश थी।

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर फेरबदल, कई पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ के पद पर किया गया तैनात


 उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर फेरबदल, कई पीसीएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट


एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ के पद पर किया गया तैनात



लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने कई पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्रावस्ती के एडीएम न्यायिक कुंवर पंकज को प्रयागराज का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है जबकि श्रावस्ती के एडीएम न्यायिक के पद पर रायबरेली के एसडीएम सुभाष चंद्र यादव की तैनाती की गई है। आगरा की अपर मुख्य नगर अधिकारी सुशील को वहीं एडीएम नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ के एसडीएम अरुण कुमार गोंड इटावा के सिटी मजिस्ट्रेट, संभल के एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। अलीगढ़ में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे प्रदीप कुमार वर्मा को संभल का एडीएम वित्त एवं राजस्व बनाया गया है।


भदोही के एसडीएम चन्द्रशेखर को अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट के पद की जिम्मेदारी दी गई है। झांसी के एडीएम वित्त राम अक्षयवर इसी पद पर जौनपुर भेजे गए हैं। जौनपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश इसी पद पर महोबा में तैनात किए गए हैं। मुरादाबाद के एसडीएम रमाकांत वर्मा को सहकारी चीनी मिल्स संघ के महाप्रबंधक पद की तैनाती मिली है। एडीएम वित्त एवं राजस्व रामसुरेश वर्मा को इसी पद पर झांसी भेजा गया है।