Sunday 19 June 2022

आज़मगढ़ गुड्डू जमाली ही जीतेंगे लोकसभा उपचुनाव- उमाशंकर सिंह बसपा विधायक ने लिया निशाने पर कहा -सपा है भारतीय जनता पार्टी की बी टीम


 आज़मगढ़ गुड्डू जमाली ही जीतेंगे लोकसभा उपचुनाव- उमाशंकर सिंह



बसपा विधायक ने लिया निशाने पर कहा -सपा है भारतीय जनता पार्टी की बी टीम




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद हो रहे लोकसभा का उपचुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली की जीत सुनिश्चित करने के लिए बसपा का कैडर मजबूती से लगा हुआ है तो वहीं बसपा के नेता भी गुड्डू जमाली के साथ कदम से कदम मिलाकर दिन रात एक किए हुए हैं। आज बहुजन समाज पार्टी के बलिया जिले के रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ने शहर के सिधारी क्षेत्र स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता कर उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत का दावा किया।




 उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली यहां के लोकल प्रत्याशी हैं बाकी सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ बाहरी प्रत्याशी हैं इसलिए जनता ने मन बना लिया है इस बार गुड्डू जमाली को ही जिताना है। उन्होंने कहा कि जनता के मन में यह मलाल है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव यहां से चुनाव जीते आजमगढ़ के विकास में सरकार रहते भी उन्होंने कुछ नहीं किया और 2019 के लोक सभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन होने के बाद चुनाव जीते अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे मझधार में छोड़ कर चले गए। 




मतदाताओं का गुस्सा समाजवादी पार्टी को भारी पड़ेगा। बहुजन समाज पार्टी को सपा द्वारा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम कहे जाने के सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि बसपा नहीं समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है क्योंकि उपचुनाव में अखिलेश यादव ने बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को पहले प्रत्याशी इसीलिए बनाया की दलित होने के नाते वह बसपा का वोट काट देंगे और भाजपा जीत जाएगी लेकिन विरोध होने पर प्रत्याशी बदल दिया। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद अखिलेश यादव के खिलाफ जांच के कई आदेश हुए लेकिन उसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ यह इसलिए की समाजवादी पार्टी भाजपा की बी टीम है। 




बसपा विधायक ने कहा कि आज आजमगढ़ का यादव समाज धर्मेंद्र यादव के साथ नहीं बहुजन समाज पार्टी के साथ है क्योंकि उसे लग रहा है कि अगर सपा जीत गई तो फिर एक परिवार का दबदबा हमेशा आजमगढ़ में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की लड़ाई किसी से नहीं है सपा और भाजपा बसपा से लड़ रही हैं दावा किया कि उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव लड़ाई से बाहर हो चुके हैं मुकाबला बसपा बनाम भाजपा है।




बसपा नेता ने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज करके बहुजन समाज पार्टी का नया उदय होगा और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाएगी।




अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर बसपा नेता ने कहा केंद्र सरकार को इस योजना को लागू करने से पहले सभी दलों से बात करनी चाहिए थी लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था। ऐसा नहीं कर के सरकार ने गलत किया है उन्होंने आंदोलन कर रहे युवाओं से भी अनुरोध किया कि अपनी बात अहिंसक तरीके से रखें हिंसा का प्रयोग न करें।

आजमगढ़ सूबे के विकास में राहु-केतु सरीखे हैं सपा-बसपा- योगी देश व नौजवानों के लिए हितकारी है अग्निपथ योजना निरहुआ जीते तो जिले में बहेगी विकास की गंगा


 आजमगढ़ सूबे के विकास में राहु-केतु सरीखे हैं सपा-बसपा- योगी


देश व नौजवानों के लिए हितकारी है अग्निपथ योजना

निरहुआ जीते तो जिले में बहेगी विकास की गंगा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सपा-बसपा यूपी के विकास में राहु-केतु सरीखे हैं। विपक्ष के हाथ कुछ नहीं तो हताशा में देश और प्रदेश के नौजवानों के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के बारे में उन्हें गुमराह कर उनके भविष्य को बर्बाद करने का कुचक्र रचा जा रहा है। अग्निपथ योजना देश और नौजवान दोनों के लिए हितकारी है। 




गुमराह हो रहे नौजवानों से कहना चाहता हूं कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए उनके लिए लाई गई इस महत्वपूर्ण योजना में चार साल की देश सेवा के बाद अग्निवीरों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने रविवार को लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सदर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।




सदर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी सदर विधानसभा क्षेत्र के अकबेलपुर तथा गोपालपुर क्षेत्र के बघैला (बिलरियागंज) में रविवार को आयोजित चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए जन समर्थन जुटाने आए थे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होेंने कहा कि सपा या बसपा से जितनी दूरी बनाएंगे, उतना ही सूबे विकास देखने को मिलेगा।




 देश के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना की पूरी दुनिया स्वागत कर रही है लेकिन विपक्ष इन युवाओं को गुमराह कर देश को गृहयुद्ध में झोंकने की मंशा रखते हुए निशाना साध रहा है। सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि अग्निपथ योजना देश और नौजवानों के लिए हितकारी है। चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।





 मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिले के सांसद रहे अखिलेश यादव कोरोना काल में यहां झांकने तक नहीं आए, जबकि उस समय जनता कष्ट में थी। जब आए ही नहीं तो सहायता कहां से भेजेंगे ? कोरोना काल में मैंने तीन बार जिले का दौरा कर पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया। सीएम योगी ने कहा कि जब देश महामारी से जूझ रहा था, अखिलेश मदद करने के बजाए टीका न लगवाने की बात कर लोगों को गुमराह कर रहे थे। मोदी जी ने टीका ही नहीं दिया, राशन के रूप में जीने का सहारा भी दिया। 




आजमगढ़ जिले में 35 लाख लोगों को राशन मुहैया कराया गया। सपा में रामदर्शन यादव व अभिषेक सिंह आशू जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई। सपा सिर्फ सैफई को जिम्मेदारी देना चाहती है। सपा, बसपा को जनता ने कई बार मौका दिया, लेकिन जनता को इन्होंने धोखा ही दिया है। इनके एजेंडे में स्वयं का विकास है और गलत कार्य करना है। हमने सिर्फ विकास की बात की और उसे पूरा कर रहे हैं। जिले में हुए जहरीली शराब कांड को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के एक कद्दावर नेता का नाम जहरीली शराब कांड में आया था। उन्हीं का नाम पहले भी जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में भी आया था। बेगुनाहों की मौत के मामले में सपा नेता के खिलाफ   पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन मेरी सरकार में कार्रवाई हो रही है और आगे भी होगी।




 हम जनता को मरते हुए नहीं छोड़ सकते। अलविदा के दिन सड़कों पर नमाज नहीं होगा, तो नहीं हुआ। कोई भी कानून के नियम को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। श्री योगी ने कहा कि हमने गोरखपुर से सीट छोड़ी तो एक कलाकार को चुनाव लड़वाया। वह जीते भी, गोरखपुर का विकास भी हुआ। निरहुआ जीतेगा तो यहां भी विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपलोग घर जाएंगे, निरहुआ के लिए वोट मांगेंगे। किसानों से वोट मांगेंगे और विकास का काम मेरे ऊपर छोड़ देंगे। आजमगढ़ में बहुत से अवसर आएंगे। प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने जा रही है। कलाकारों को मंचों के माध्यम से बढ़ावा दे रहा हूं। आजमगढ़ को आतंकगढ़ मत बनने दीजिएगा। ईश्वर ने आपको अवसर दिया है। यहां अब घटनाएं नहीं होती।





 सपा-बसपा के कार्यकाल के दौरान शिब्ली कालेज में अजीत राय एवं गोरक्षक सुन्नर यादव की हत्या कर दी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब ऐसा राज नहीं चलेगा अपराध करने वाले को कड़ा सबक सिखाते हुए उन्हें उचित जगह पर पहुंचा दिया जाएगा।

मिर्जापुर सपा नेता समेत 16 गिरफ्तार


  मिर्जापुर सपा नेता समेत 16 गिरफ्तार




उत्तर प्रदेश मिर्जापुर अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ प्रदर्शन के बाद रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हैं। अग्निपथ के विरोध में शनिवार को बस पर पथराव के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्या समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। देर रात तक चले अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली।




रविवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के बाहर और प्लेटफार्म पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं । जीआरपी और आरपीएफ पहले से ही मोर्चा संभाले हुए हैं। 



रेलवे स्टेशन परिसर में जाने वालों का टिकट चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। जगह जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से उपद्रवी तत्वों की निगरानी कर रहे हैं । बवालियो की निगाह रेलवे स्टेशन पर होने के चलते स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।



एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि बस पर हमला करने और साजिश रचने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर हत्या का प्रयास, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी पर हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।



 पड़री थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी फूंकने की योजना बना रहे चार लोगों को पकड़ कर पूछताछ और जांच की जा रही है । उनके ऊपर जांच के बाद एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।

रायबरेली आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा गांव वालों ने पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई


 रायबरेली आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा


गांव वालों ने पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई



उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के बछरावां थाना इलाके के मैनाहार कटरा गांव में लोगों ने एक अधेड़ उम्र के प्रेमी-प्रेमिका को बांधकर तालिबानी सजा दी। गांव वालों ने दोनों को पेड़ से बाधकर जानवरों की तरह पीटा जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। गांव वालों के मुताबिक बीती रात महिला अपने प्रेमी से मिलने चोरी-छिपे पहुंची थी। गांव वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इसके बाद दोनों की गांव वालों ने जमकर पिटाई की और दोनों को अलग-अलग पेड़ से बांध दिया।




इस दौरान महिला और उस आदमी को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई है। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर थाने पहुंची। महिला का कहना है कि उसे रात एक बजे गांव वालों ने पकड़ा और फिर उसके साथ मारपीट की गई। महिला का आरोप है कि उसकी पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। जानकारी के मुताबिक महिला को गंभीर चोट आई है। खास तौर पर उसकी आंख सूजी हुई नजर आ रही है। इसके अलावा पूरे शरीर पर मारपीट की चोट है। वहीं बुजुर्ग प्रेमी की भी गांव वालों ने जमकर पिटाई की है।




पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी की खबर अभी तक सामने नहीं आई है। बुजुर्ग प्रेमी-प्रेमिका का इलाज चल रहा है। इस मामले की गांव में दूर दूर तक चर्चा है।

आज वैशाली, सप्तक्रांति सहित 40 ट्रेनें नहीं चलेंगी रेलवे स्टेशन जाने से पहले यहां देखें लिस्ट


 आज वैशाली, सप्तक्रांति सहित 40 ट्रेनें नहीं चलेंगी



रेलवे स्टेशन जाने से पहले यहां देखें लिस्ट




नई दिल्ली सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में चल रहे हिंसा और आंदोलन के चलते ज्यादातर ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। शनिवार और रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर जाने वाली 144 एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त कर कर दी गईं। इनमें से शनिवार को जाने वाली 44 एक्सप्रेस ट्रेनें तथा रविवार व सोमवार को जाने वाली 45 ट्रेनें शामिल हैं, जो गोरखपुर के रास्ते से होकर जाती हैं। 



रविवार को वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 40 एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। जबकि 27 पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।



जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में चल रहे आंदोलन की वजह से 18 जून 2022  को 90 ट्रेनें निरस्त हुई हैं। इनमें 44 ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते होकर गुजरने वाली शामिल हैं। निरस्त होने वाली ट्रेनों में 32 एक्सप्रेस, 4 स्पेशल और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसी प्रकार रविवार व सोमवार को 45 ट्रेनें निरस्त की गई हैं, इसमें छह स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।



सहरसा से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के लगातार दूसरे दिन निरस्त होने से  यात्री काफी परेशान हुए। सप्तक्रांति और बिहार की तरफ से आने वाली दूसरी ट्रेनों के रास्ते में ही रोक दिए जाने से यात्रियों का गुस्सा भी भड़क उठा। हालांकि रेलवे कर्मचारियों व जीआरपी ने उन्हें समझा कर शांत कराया। दरअसल, शनिवार को शाम चार बजे यात्रियों को वैशाली एक्सप्रेस के निरस्त होने की जानकारी मिली तो वह आग-बबूला हो गए।



 दिल्ली जाने वाले रमेश ने बताया कि बड़ी मशक्कत से सीट मिली थी। अचानक से ट्रेन निरस्त हो गई। अब कहां से कंफर्म बर्थ लाएं। गाजियाबाद तक जाने वाले अतुल कुमार ने बताया कि तत्काल कोटा से बर्थ मिला था। पूरा प्लान ही चौपट हो गया।



ट्रेनों के निरस्त होने से आरक्षण केंद्र पर भारी भीड़ हो रही है। पांच काउंटर ही संचालित हो रहे हैं, टिकट रद्द कराकर किराया लेने में काफी समय लग रहा है। शनिवार को यात्रियों को आधे से सवा घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। शाम 7.30 बजे तक 678 यात्रियों ने बर्थ निरस्त कराया था। इन यात्रियों को 3.82 लाख रुपये किराए के रूप में वापस किया गया।




आज व कल निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें


15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस-19 एवं 20 जून


15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस -20 जून


15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस -20 जून


15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस -20 जून


15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस -20 जून


15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस -19 एवं 20 जून


15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस -19 एवं 20 जून


12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस -19 जून


15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस -19 जून


12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस -19 जून


15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस-19 जून


11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस -19 जून


14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस -19 जून


12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस-19 जून


12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस -19 जून


15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस -19 जून


12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस -19 जून


12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस -19 जून


15231 बरौनी-गोड़ियां एक्सप्रेस -19 जून


11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस -19 जून


19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस -19 जून


15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस -19 जून


12553 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस -19 जून


12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस -19 जून


13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस -19 एवं 20 जून


15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस -19 जून


15910 लालगढ़-डिब्रूगढ एक्सप्रेस - 21 एवं 22 जून


14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस - 19 जून


15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस- 19 एवं 20 जून


15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस -19 एवं 20 जून


12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस -19 जून


22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन एक्सप्रेस -19 जून


12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस -19 जून


19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस-19 जून


12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस -19 जून


14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस-19 जून


15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस -19 जून


14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस -19 जून




आज ये छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त


02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी


02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी


02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी


02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी


04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी


04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी




27 पैसेंजर ट्रेनें आज नहीं चलेंगी


05149 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित स्पेशल


05150 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित स्पेशल


05151 भटनी-बरहज बाजार अनारक्षित स्पेशल


05152 बरहज बाजार-भटनी अनारक्षित स्पेशल


05429 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित स्पेशल


05430 बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित स्पेशल


05431 सलेमपुर-बरहज बाजार अनारक्षित स्पेशल


05432 बरहज बाजार-सलेमपुर अनारक्षित स्पेशल


01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल


01748 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल


05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल


05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल


05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित स्पेशल


05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित स्पेशल


05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित स्पेशल


05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल


05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल


05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल


05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल


05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल


05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल


05450 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल,


05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित स्पेशल


05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्पेशल


05141 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल


05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल


शनिवार को 32 एक्सप्रेस ट्रेनें हुई निरस्त


15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस


12528 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस


12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस


12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस


15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस


15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस


15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस


15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस


15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस


15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस


12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस


15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस


12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस


15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस


11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस


14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस


14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस


12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस


12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस


15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस


12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस


12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस


11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस


19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस


15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस


12553 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस


14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस


15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस


12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस




यह 4 स्पेशल ट्रेनें हुई निरस्त


02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन


02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन


02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन


02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन




8 पैसेंजर ट्रेनें भी रहीं निरस्त 


05549 नरकटियागंज-गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन


05135 छपरा-औड़िहार जनरल स्पेशल ट्रेन


05136 औंड़िहार-छपरा जनरल स्पेशल ट्रेन


05156 गोरखपुर-छपरा जनरल स्पेशल ट्रेन


05154 गोरखपुर-सीवान जनरल स्पेशल ट्रेन


05153 सीवान-गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन


05096 गोरखपुर-नरकटियागंज जनरल स्पेशल ट्रेन


05497 नरकटियागंज-गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन

मैनपुरी भाजपा नेता को हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर



 मैनपुरी भाजपा नेता को हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर



उत्तर प्रदेश मैनपुरी में शनिवार रात को भाजपा अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। हमलावरों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब भाजपा नेता मैनपुरी से भोगांव स्थित घर लौट रहे थे। 




बताया गया है कि तीन से चार राउंड फायरिंग की गई। एक गोली भाजपा नेता के सीने पर लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है।



भोगांव निवासी गौतम कठेरिया शनिवार को अपनी मां को दवा दिलाने मैनपुरी आए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वह वापस घर लौट रहे थे। भोगांव मैनपुरी मार्ग गांव ललूपुर के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने भाजपा नेता पर फायरिंग कर दी। सीने के पास गोली लगने से गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद भाजपा नेता को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।



वारदात की जानकारी मिलने के बाद एसपी कमलेश दीक्षित, एएसपी मधुवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल के संबंध में जानकारी ली। पुलिस जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। एसपी ने बताया कि हमला क्यों और किसने किया इसकी जानकारी जताई जा रही है। परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।




पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों की ओर से करीब तीन से चार राउंड फायरिंग की गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर दहशत में आ गए। हिम्मत जुटा कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो भाजपा नेता को खून से लथपथ देखा। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

भाजपा नेता को गोली मारे जाने की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।




 भाजपा नेताओं ने पुलिस से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज आजमगढ़ में होगा आगमन


 आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज आजमगढ़ में होगा आगमन 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 19 जून 2022 को जनपद में आगमन हो रहा है। वह लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में दो स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 



मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है। 



डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी अनुराग आर्य ने प्रस्तावित जनसभा स्थल विधानसभा क्षेत्र सदर के अकबेलपुर जहानागंज एवं विधानसभा क्षेत्र सगड़ी के बघैला बिलरियागंज का निरीक्षण किया। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 बजे बघैला बिलरियागंज और 12 बजे अकबेलपुर जहानागंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।