Saturday, 6 September 2025

आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील में फर्जी वकीलों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 

आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील में फर्जी वकीलों और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के निज़ामाबाद तहसील में फर्जी वकीलों और दलालों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पूर्वांचल प्रभारी अबुल बशर आजमी ने ज्ञापन में आरोप  लगाया कि तहसील में कुछ लोग बिना रजिस्टेशन और COP के ही वकील लिखाकर न्यायालय में कार्य कर रहे हैं, जिससे आम जनता का शोषण कर धन उगाही कर रहे हैं। इन दलालों और फर्जी वकीलो को कुछ वकीलो द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। 


ज्ञापन मे कहा गया है की है तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद ने पूर्व में भी इस मुद्दे पर अपनी एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। आरोप लगाया गया है कि फर्जी वकील और दलाल मिलकर लूट-खसोट और धन उगाही कर रहे हैं, जिससे न्याय की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पूर्व में विवाद भी हो चुका है। 


ज्ञापन में फर्जी वकीलों में फखरूलहसन उर्फ मुन्ना और राजेश यादव समेत अन्य लोगों के नाम प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं। ज्ञापनदाताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मांग की है कि इन फर्जी वकीलों का न्यायालय में प्रवेश रोका जाए और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


ग्रामीणों और अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र ही ठोस कदम उठाएगा, जिससे तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली पर रोक लग सके।




आजमगढ़ से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।


https://youtu.be/pBW1BS-EQlo?si=cG14mv_Kg09UCLcW

आजमगढ़ फूलपुर गृह क्लेश के कारण युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान आटा चक्की पर काम करता था मृतक, परिवार में छाया मातम

आजमगढ़ फूलपुर गृह क्लेश के कारण युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान



आटा चक्की पर काम करता था मृतक, परिवार में छाया मातम





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी सूरज (32) पुत्र सीताराम ने शुक्रवार देर शाम गृह क्लेश के चलते नगर पंचायत कार्यालय के पीछे गुजरी रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।


जानकारी के अनुसार, सूरज गांव में आटा चक्की पर रहता था और लंबे समय से पारिवारिक कलह से परेशान था। शुक्रवार को वह फूलपुर बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन रेल पटरी पर पहुंचकर उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजन कोतवाली पहुंचे। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

आजमगढ़ जहानागंज पुलिया के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी सुबह टहलने वालों ने देखा शव, पुलिस ने शुरू की जांच


 आजमगढ़ जहानागंज पुलिया के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी



सुबह टहलने वालों ने देखा शव, पुलिस ने शुरू की जांच




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के चकवल (गंभीरवन) में शनिवार की सुबह एक पुलिया के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त व जांच शुरू कर दी।


ग्रामीणों का मानना है कि अज्ञात युवक की हत्या कर शव को पुलिया के पास फेंका गया है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

आजमगढ़ मेहनगर सर्पदंश से विवाहिता की हुई मौत चूहा काटा है समझ कर कर दिया था नजर अंदाज


 आजमगढ़ मेहनगर सर्पदंश से विवाहिता की हुई मौत




चूहा काटा है समझ कर कर दिया था नजर अंदाज


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के जमकी गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय गुड़िया चौहान की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब गुड़िया रात 8 बजे खाना खाने के बाद जमीन पर रखा मोबाइल उठा रही थीं। मोबाइल पर कॉल आने के दौरान सांप ने उन्हें डस लिया।


गुड़िया ने अपनी सास को बताया कि कुछ काटा है, जिसे सास ने चूहा काटने की बात समझा। रात करीब 9 बजे बर्तन धोते समय उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें तुरंत ऑटो रिक्शा से खरिहानी बाजार स्थित प्रसाद क्लिनिक (सर्प विष निवारण केंद्र) ले गए, जहां इलाज के दौरान कुछ ही मिनटों में उनकी मृत्यु हो गई।



मृतका के पति सोनू चौहान रोजी-रोटी के लिए 2 सितंबर 2025 को महाराष्ट्र गए थे। पत्नी की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह हवाई जहाज से घर के लिए रवाना हो गए। गुड़िया के दो पुत्र हैं। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने पोस्टमॉर्टम की सलाह दी, लेकिन मृतका के ससुर तिलक चौहान ने इससे इंकार कर दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए सोनू के आने का इंतजार कर रहे हैं।