Sunday 17 April 2022

आज़मगढ़ प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार गिरफ्तार पकड़े गए लोगों में दिल्ली निवासी युवक व दो महिलाएं भी शामिल

 

आज़मगढ़  प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले चार गिरफ्तार



पकड़े गए लोगों में दिल्ली निवासी युवक व दो महिलाएं भी शामिल




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिलरियागंज थाने में शनिवार को प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविवार की सुबह उक्त मामले में वांछित दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दिल्ली निवासी एक युवक भी शामिल है।



बिलरियागंज थाने में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता को प्रार्थना सभा के नाम पर बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 


शिकायत करने वाले लोग धर्म परिवर्तन कराने जैसा कुकृत्य करने वाले लोगों की तलाश में जुटे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग क्षेत्र के अंडाखोर तिराहे पर मौजूद हैं और कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे हैं। 



शिकायत करने वालों ने बिलरियागंज कस्बे के नए चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव को इस बात से अवगत कराया। पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने वहां मौजूद दो महिलाओं समेत चार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।



 उनके कब्जे से कुछ धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में राकेश कुमार पुत्र संतोष चौधरी निवासी विनय नगर थाना क्षेत्र बदरपुर जिला दक्षिण पूर्व दिल्ली, अजय कुमार पुत्र चंद्रदेव हरिजन ग्राम बनकट थाना तहबरपुर, रीना देवी पत्नी चंद्रिका राम ग्राम मोलनापुर थाना सरायमीर तथा गीता देवी पत्नी सुग्रीव कुमार स्थानीय ग्राम अंडाखोर के निवासी बताए गए हैं। 



गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

आजमगढ़ 25 हजार रू के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली बलात्कार व हत्या मामले में 2 वर्ष से था फरार चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा बरामद।

 

आजमगढ़ 25 हजार रू के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली


बलात्कार व हत्या मामले में 2 वर्ष से था फरार


चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा बरामद।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना पुलिस द्वारा बलात्कार और तेजाब डालकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। 



उसके पास चोरी की मोटर साइकिल और एक तमंचा बरामद हुआ है, पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।



बताते चलें कि 14 अगस्त 2020 को बरदह थाना में वादी ने लिखित तहरीर दी थी कि उसकी बेटी 20 जुलाई 2020 को पैसा निकालने के लिए बरदह बैंक गई थी लेकिन वापस नहीं आई।



 पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दौरान 17 अगस्त 2020 को गायब युवती का शव बरामद हुआ।



 साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति पुत्र रामअचल प्रजापति ग्राम कुसवा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ, गुड्डू राम उर्फ पवन पुत्र जियालाल हरिजन ग्राम दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ, परदेशीलाल उर्फ बंटी पुत्र बहादुर प्रजापति ग्राम गदाइपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।



 इस मामले में अभियुक्त गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति को दिनांक 10.12.20 को व गुड्डूराम उर्फ पवन को 24.02.21 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक अभियुक्त परदेशीलाल उर्फ बंटी उपरोक्त विगत 02 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था।



थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान महुजा मोड की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोकने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की गई, उक्त बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया है।



 आत्म रक्षार्थ पूरी द्वारा चलाई गई गोली में वह घायल हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम परदेशी लाल उर्फ बंटी सिंह पुत्र बहादुर प्रजापति निवासी गदाईपुर थना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ और लड़की के अपहरण कर हत्या मामले में शामिल होना स्वीकार किया। पुलिस ने घायल बदमाश को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।