कानपुर हत्यारिन बेटी के दो-दो प्रेमी एंगल से पुलिस चकराई
52 करोड़ की सम्पत्ति की लालच में गोद ली गई बेटी ने दिया घटना को अंजाम
उत्तर प्रदेश कानपुर में डबल मर्डर में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। मां-बाप की हत्या करने वाली गोद ली गई बेटी से लगातार पूछताछ हो रही है। प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही माता-पिता का गला रेतने वाली बेटी बेहद शातिर निकली है। उसकी बातें सुनकर पुलिस अधिकारी भी अचंभित हैं। उसने भले ही हत्या को एक प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया लेकिन साजिश दो प्रेमियों के साथ मिलकर रची थी। उसके दो प्रेमियों वाली बातें सुनकर पुलिस भी चकरा गई है। उसके दोनों प्रेमी सगे भाई हैं।
एक गोवा आर्मी मेडिकल कैम्प में एसिस्टेंट एम्बुलेंस चालक के पद पर तैनात है। दूसरा भाई ई रिक्शा चलाता है। वह वाहन चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। एम्बुलेंस चालक से ही पहले युवती के संबंध थे। बाद में उसके भाई ई रिक्शा चालक से भी संबंध हो गए थे। माता-पिता और भाई की हत्या की साजिश दोनों प्रेमियों ने युवती के साथ मिलकर बनाई थी। मुंबई में बैठे भाई ने रिक्शा चालक को हत्या करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने फिलहाल ई रिक्शा चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम मुंबई पहुंची है।
कानपुर के बर्रा 2 यादव मार्केट के पास सोमवार देर रात फील्ड गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर की पोस्ट से रिटायर्ड मुन्ना लाल गुप्ता (61) व उनकी पत्नी राज देवी (55) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय घर में बेटा अनूप उत्तम (30) और बेटी (25) कोमल थी। पुलिस की मानें तो 52 करोड़ की संपत्ति के लिए कोमल ने अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर माता-पिता के साथ ही भाई को मारने का प्लान बनाया था। जूस में कीटनाशक मिलाकर तीनों को दिया गया था। भाई ने कम जूस पी और अपने कमरे में सोने के कारण वह बच गया। अपनी ही बेटी के हाथों मारे गए मुन्ना लाल गुप्ता के नाम से ईडब्ल्यूएस के अलावा गुजैनी में एक घर है। नौबस्ता में 200 गज का प्लॉट और बर्रा सब्जी मंडी में दुकान है। खागा फतेहपुर में हाईवे किनारे चार बीघा जमीन है।
डबल मर्डर के बाद बेटी ने सुबह पुलिस को जो कुछ बताया उसमें खुद ही फंस गई।
बेटे ने बताया था कि रात सब 8.30 बजे जूस पीकर सो गए थे जो आम तौर पर अब शहरों में या गांव तक में सोने का समय नहीं रहा। फिर बहन ने भाई को रात 2 बजे उठाकर बताया कि मां-पिता का खून हो गया है। दूसरी बात सीसीटीवी में जो संदिग्ध हत्यारा घर में घुसता और बाहर जाता दिखा उसके घर में घुसने और बाहर निकलने के बीच में दो घंटा से ज्यादा का गैप था। इससे ये शक हुआ कि घर के अंदर कोई तो था जिसने उसे दो घंटे से अधिक वक्त तक रोके रखा।