आजमगढ़ रियल टाइम खतौनी में सूबे में प्रथम रही मेंहनगर तहसील
एसडीएम की मेहनत से मिली उपलब्धि- एडीएम प्रशासन
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शासन के मंशानुरूप रियल टाइम खतौनी कार्यों में मेंहनगर तहसील को जनपद में प्रथम स्थान मिलने की जानकारी पाकर तहसील कर्मचारियों का सीना चौड़ा हो गया है। सूबे की मेंहनगर तहसील को मिली उपलब्धि पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि इस उपलब्धि का श्रेय एसडीएम संतरंजन को जाता है।
बताते चलें कि गुरुवार को ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में भ्रमणशील रहे प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल एडीएम प्रशासन ने नमाज सकुशल संपन्न होने के उपरांत मेंहनगर तहसील की समीक्षा करने वहां पहुंच गए। तहसील के विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विभिन्न बैंकों के करीब तीन सौ काश्तकारों की खतौनी केसीसी संबधी बंधक पाए जाने पर तहसीलदार मेंहनगर को निर्देशित किया कि इसे काश्तकारों से सम्पर्क कर मुक्त कराएं। इस बाबत एसडीएम से पूछे जाने पर बताया गया कि पहले षटवार्षिक खतौनी में सक्षम अधिकारी या वरासत अथवा बैनामेदार छह वर्ष बाद खतौनी के मूल खाते में नाम दर्ज होता था। जिसमें कुल तेरह कालम में संबंधित जानकारी दर्ज करनी होती है। कुछ नम्बरान के लिए लोगों को तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर मुआयना के लिए भागदौड़ करना पड़ता था। अब रियल टाइम खतौनी उन्नीस कालम की नकल खातेदार को मिलेगी। जिसकी वजह से अब सक्षम अधिकारी, वरासत अथवा बैनामेदार का नाम रियल टाइम खतौनी के मूल खाते में नाम तत्काल दर्ज होगा। पहले नकल खाते से मिलती थी, अब खतौनी की नकल गाटा नंबर से उपलब्ध होगी।
रियल टाइम खतौनी के कार्यों में मेंहनगर तहसील को एडीएम आजमगढ़ ने अभी -अभी बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस मौके पर राजस्व विभाग के लोग उपस्थित रहे।