Friday 22 July 2022

आजमगढ़ कुन्टू सिंह के 2 सहयोगियों सहित 12 अपराधियों के खुली हिस्ट्रीशीट


 आजमगढ़ कुन्टू सिंह के 2  सहयोगियों सहित 12 अपराधियों के खुली हिस्ट्रीशीट



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, बलात्कार, गोवध व चोरी में संलिप्त रहें 12 अपराधियों के विरूद्ध थाना जहानागंज, तरवां, गम्भीरपुर, जीयनपुर, दीदारगंज, सरायमीर, पवई व थाना देवगांव की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।



पुलिस अधीक्षक द्वारा रोहित यादव पुत्र रामचेत उर्फ सीएसएफ भाई सा0 भिखमपुर, जहानागंज (लूट),


 सुनिल यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव सा0 सरायभादी, तरवां (थाने का टापटेन अपराधी, हत्या का प्रयास), 


अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय सा0 अमौड़ा, गम्भीरपुर (हत्या), 


सुरेन्द्र यादव पुत्र ईशा उर्फ ईश्वर यादव सा0 धुसवा तेज पालपुर, जीयनपुर (माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह गिरोह का सदस्य, रंगदारी), 


फेसल पुत्र अनवर सा0 अतरकच्छा, जीयनपुर (माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह गिरोह का सदस्य, बलात्कार), 


चन्द्रजीत चौहान पुत्र लालधारी चौहान सा0 गुवाई, दीदारगंज (हत्या), 


मु0 हारिस उर्फ सद्दाम पुत्र इरसाद सा0 बखरा, सरायमीर (गौवध), 


मु0 जकी पुत्र इन्तसार अहमद सा0 छित्तेपुर, सरायमीर (लूट),


 संदीप गिरी पुत्र उपेन्द्र गिरी सा0 बखरिया, पवई (चोरी),


 सलमान पुत्र गुलशाद सा0 बैरीडीह, देवगांव (गोकशी),


 सुफियान उर्फ सुफ्फन पुत्र मुमताज सा0 बैरीडीह, देवगांव (गोकशी), 


रिजवान पुत्र मुमताज उर्फ सुफ्फन सा0 बैरीडीह, देवगांव (गोकशी) की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।

आजमगढ़ 9 शिक्षक किये गये बर्खास्त एसटीएफ की जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाने पर हुई कार्रवाई।


 आजमगढ़ 9 शिक्षक किये गये बर्खास्त


एसटीएफ की जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाने पर हुई कार्रवाई।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले 10 शिक्षकों में 9  को बर्खास्त कर दिया गया है। 


बेसिक शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आठ शिक्षकों के खिलाफ उनके नजदीक के थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के फर्जीवाड़ा करने का प्रकरण करीब एक वर्ष पूर्व सुर्खियों में छाया था। उस समय विभागीय जांच हुई, तो कई स्तर पर झोल नजर आया। एसटीएफ की जांच में शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था। 



पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमीन दसांव में सहायक अध्यापक नंद लाल, 

प्राथमिक विद्यालय सीही की सहायक अध्यापक नेहा शुक्ला,

 प्राथामिक विद्यालय छीरीब्राह्मण के सहायक अध्यापक राजा राम,

 कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया पवई के अजीत कुमार यादव,

 गोविंद पांडेय, प्राथमिक विद्यालय गोमाडीह,

 ठेकमा के सहायक अध्यापक धीरज सिंह कश्यप, 

प्राथमिक विद्यालय राजापट्टी अहरौला के सहायक अध्यापक राजेश कुमार चौबे,

व प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर साउथ के सहायक अध्यापक आशुतोष सिंह को बर्खास्त किया गया है। 



बर्खास्त होने के बाद ठेकमा के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह उच्च न्यायालय चले गए हैं। प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा पठकौली, अतरौलिया के सहायक अध्यापक अविनाश प्रजापति की जांच चलने के कारण कार्रवाई नहीं हुई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित 9 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। 



सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। अविनाश प्रजापति की जांच चल रही है।

आजमगढ़ के 12 लोग मुख्यमंत्री के हाथों किये गये सम्मानित भूजल संचयन एवं संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान


 आजमगढ़ के 12 लोग मुख्यमंत्री के हाथों किये गये सम्मानित


भूजल संचयन एवं संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 22जुलाई भूजल सप्ताह-2022 (16-22 जुलाई 2022) का राज्य स्तरीय समापन समारोह का आयोजन लोक भवन सभागार, विधान सभा मार्ग लखनऊ में मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ एवं मंत्री जल शक्ति, उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में किया गया।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूजल संचयन एवं संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले 12 व्यक्तियों/संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा जनपद आजमगढ़ के कुलभूषण सिंह कार्यशाला अनुदेशक, राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़/जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक द्वारा जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मान स्वरूप वर्ष 2022 के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया  एवं मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘‘जल है तो जीवन है’’, जल और जीवन के बीच के इस भाव को हर व्यक्ति समझता है, लेकिन इसके उचित प्रबंधन के बारे में जो प्रयास होने चाहिए, उसमें व्यक्ति चूक जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पवित्र भाव के साथ अगर हर व्यक्ति जल की एक-एक बूंद की कीमत समझने लगा तो आने वाले समय में जल संकट नही खड़ा होगा।



उन्होने कहा कि प्रदेश में अमृत सरोवर बनाने की प्रक्रिया बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ी है। उन्होने कहा कि हमने अब तक उत्तर प्रदेश में कई अमृत सरोवर बनाने में सफलता प्राप्त की है। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में कार्य स्वतः स्फूर्त भाव के साथ होता हुआ दिखाई दिया।

उत्तर प्रदेश में 18 IPS अफसरों के हुए तबादले डायल 112 और साइबर क्राइम समेत अन्य विभागों में DIG के पद पर मिली तैनाती


 उत्तर प्रदेश में 18 IPS अफसरों के हुए तबादले


डायल 112 और साइबर क्राइम समेत अन्य विभागों में DIG के पद पर मिली तैनाती




लखनऊ उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तेजी के साथ विभागीय अफसरों के तबादले हो रही है। बीते दिनों रोजाना हो रहे अलग अलग विभागीय अफसरों के ट्रांसफर के बीच शुक्रवार की सुबह यूपी सरकार की ओर से दर्जन भर से अधिक आईपीएस अफसरों की तबादले करके उन्हे नई तैनाती दी गई है।



 जारी की गई सूची के अनुसार, स्वामी प्रसाद को स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, सभाराज को एसीआरबी लखनऊ के डीआईजी पद पर भेजा गया है।



18 आईपीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर



शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2007 और 2008 बैच के 18 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक तबादला सूची में शामिल इन सभी अफसरों को अलग अलग विभागों में डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है। आपको बता दें कि जारी की गई सूची में सभी आईपीएस अफसरों को सीबीसीआईडी, फूड सेल, यूपी 112, साइबर क्राइम, दूरसंचार विभाग, पीटीएस, अभिसूचना और प्रशिक्षण निदेशालय समेत अन्य विभागों के डीआईजी के पद पर नियुक्त किया गया है।




जानिए, किस अफसर को कहां मिली तैनाती



प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुई सूची के मुताबिक, आईपीएस सभाराज को एससीआरबी लखनऊ, 

स्वामी प्रसाद को विशेष जांच प्रकोष्ठ लखनऊ, 

सौमित्र यादव को डायल 112 लखनऊ, 

आईपीएस रमेश को इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ,

 बाबूराम को सीबीसीआईडी,

 दयानंद मिश्रा को फूड सेल,

 योगेश सिंह को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, 

गीता सिंह को अभियोजन लखनऊ, 

एन कुलांचे को साइबर क्राइम,

 सर्वेश कुमार राणा को खाद्य एवं रसद प्रशासन,

 जुगल किशोर को टेलीकॉम,

 विनोद कुमार मिश्रा को एंटी करप्शन,

 बालेंदू भूषण सिंह को लॉजिस्टिक्स, 

अरविंद भूषण पांडे को टेक्निकल सर्विसेज, 

राजीव मल्होत्रा को पीटीएस,

 डॉक्टर अखिलेश निगम को EOW, 

लल्लन सिंह को इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ,

 महेंद्र यादव को ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ में डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।