Tuesday, 11 November 2025

आजमगढ़ अचानक जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे सीडीओ, मचा हड़कंप सर्जिकल स्टोर को बंद कर फरार मिला फार्मासिस्ट, सीडीओ ने मंगवाई चाभी, छूटे जिम्मेदारों के पसीने


 आजमगढ़ अचानक जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे सीडीओ, मचा हड़कंप



सर्जिकल स्टोर को बंद कर फरार मिला फार्मासिस्ट, सीडीओ ने मंगवाई चाभी, छूटे जिम्मेदारों के पसीने


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मंडलीय अस्पताल में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने मंगलवार को अचानक छापेमारी की, जिससे अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यह छापा अस्पताल में मिल रही शिकायतों के आधार पर किया गया था, खासकर डिजिटल एक्स-रे मशीन से संबंधित अनियमितताओं को लेकर। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने डिजिटल एक्स-रे यूनिट और सर्जिकल स्टोर का विस्तार से जांच की, जहां कई कमियां सामने आईं। स्टोर के इंचार्ज अनिल राय बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीडीओ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।


सीडीओ परीक्षित खटाना ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स की जांच की गई। "हमने डिजिटल एक्स-रे मशीन की कार्यप्रणाली, उसके रखरखाव और उपयोग से जुड़ी शिकायतों की जांच की। साथ ही, सर्जिकल स्टोर में दवाओं, उपकरणों और स्टॉक की स्थिति का आकलन किया गया। स्टोर इंचार्ज की अनुपस्थिति एक गंभीर मुद्दा है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को भेजी जाएगी," सीडीओ ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही को कतई सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह छापा सुबह के समय अचानक किया गया, जब अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही थी। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन को अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे विभाग से संबंधित कई शिकायतें मिल रही थीं। सीडीओ की टीम ने सबसे पहले एक्स-रे यूनिट का दौरा किया, जहां मशीन की तकनीकी स्थिति, स्टाफ की उपस्थिति और रिकॉर्ड बुक की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ रिकॉर्ड अपडेट नहीं थे और मशीन के रखरखाव में कमी थी। इसके बाद टीम सर्जिकल स्टोर पहुंची, जहां स्टॉक की इन्वेंटरी, दवाओं की एक्सपायरी डेट और वितरण प्रक्रिया की जांच हुई। यहां स्टोर इंचार्ज की अनुपस्थिति ने सबको चौंका दिया, क्योंकि वे बिना किसी पूर्व सूचना या छुट्टी के आवेदन के गायब थे। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा० ओमप्रकाश सिंह निरीक्षण के दौरान मौजूद थे और उन्होंने सीडीओ को अस्पताल की दैनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

आजमगढ़ अहरौला नदी पार करते समय पानी में डूबी विवाहिता, मौत धान का बोझ लेकर नदी पार करते समय हुआ हादसा, मचा कोहराम


 आजमगढ़ अहरौला नदी पार करते समय पानी में डूबी विवाहिता, मौत


धान का बोझ लेकर नदी पार करते समय हुआ हादसा, मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव की सीवान में मंगलवार दिन में 12 बजे धान का बोझ लेकर ओंगरी नदी पार कर रही 30 वर्षीय युवती डूब गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और ग्रामवासियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल श्यामकुमार दुबे थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ की मर्चरी हाउस में भेज दिया।


मृतका रंजना राजभर (30) सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद सरहुरपुर गांव की निवासिनी थी। चार माह पहले से वह अपने मायके में पिता तीजू राजभर के घर रह रही थी। मंगलवार को वह अपनी भाभी पुष्पा के साथ वह ओंगरी नदी के दूसरे तट पर स्थित कटे धान के खेत में आई। लगभग 12 बजे वह अपने खेत से धान का बोझ सिर पर लाद कर घर के लिए नदी के रास्ते निकली और नदी के पानी में से जाने लगी।पानी में इसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे गड्ढे में चली गयी ,और रंजना पानी में डूबने लगी। ननद को डूबता देख भाभी पुष्पा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसको सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए।जब तक वे रंजना को पानी से बाहर निकालते उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।


 ग्रामीणों ने युवती के मृत शरीर को पानी से निकालकर नदी के किनारे रखा और इसकी सूचना रंजना के ससुराल वालो को दिया और वे भी पहुंच गए । दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस ने शव को शाम चार बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका रंजना के पास एक चार वर्षीय पुत्र रियांश है। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है कि धान का बोझ लेकर आते समय ओंगरी नदी में डूबने से मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुरादाबाद एसटीएफ ने एक लाख और 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया ढेर दोनों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे थे दर्ज एसएसपी और एसटीएफ के एएसपी को बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली

मुरादाबाद एसटीएफ ने एक लाख और 50 हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया ढेर


दोनों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे थे दर्ज


एसएसपी और एसटीएफ के एएसपी को बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली


मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ मेरठ यूनिट और मुरादाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर आसिफ उर्फ टिड्डा (एक लाख रुपये इनामी) और उसके साथी दीनू (50 हजार रुपये इनामी) को मुठभेड़ में मार गिराया गया। दोनों पर यूपी समेत कई राज्यों में 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।


मुठभेड़ मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।


कटघर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला मजरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर हाजी जफर ने 27 सितंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आसिफ टिड्डा गैंग ने फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। 22 सितंबर को फोन पर धमकी मिली। दो-तीन दिन बाद आसिफ खुद ऑफिस पहुंचा, हथियार दिखाकर दो लाख रुपये और सामान लूट लिया। 27 सितंबर की रात हाजी जफर के घर पर फायरिंग की गई। मामले में कटघर पुलिस ने रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने आसिफ पर एक लाख और दीनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


पुलिस ने मौके से एक कारबाइन, तीन पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। मुठभेड़ के दौरान एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल और एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, लेकिन दोनों सुरक्षित हैं। इससे पहले हापुड़ में भी पुलिस ने एक अन्य बदमाश हसीन को मुठभेड़ में ढेर किया था। यूपी पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है।

 

आजमगढ़ सरायमीर बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत, एक गंभीर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा


 आजमगढ़ सरायमीर बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत, एक गंभीर



परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज-सिकरौर सड़क मार्ग पर कुरियावा मोड़ के पास सोमवार देर शाम करीब सात बजे दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। 


मृतकों में फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भाटीनपारा निवासी 36 वर्षीय सार्जन सोनकर पुत्र कोमल और 36 वर्षीय राजेश राजभर पुत्र रामसमुझ ग्राम बर्रा, थाना बरदह शामिल हैं। राजेश की 32 वर्षीय पत्नी भी बाइक पर सवार थीं, जो घायल हो गईं। दूसरी बाइक पर सवार 18 वर्षीय पीयूष सोनकर पुत्र दशरथ ग्राम भाटीनपारा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घायलों को तत्काल मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सार्जन सोनकर और राजेश राजभर को मृत घोषित कर दिया। पीयूष सोनकर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

आजमगढ़, दिल्ली विस्फोट के बाद जनपद में रेड अलर्ट डीआईजी-एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का किया पैदल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी


 आजमगढ़, दिल्ली विस्फोट के बाद जनपद में रेड अलर्ट



डीआईजी-एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का किया पैदल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़, दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जारी रेड अलर्ट के तहत सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आजमगढ़ बस स्टैंड (रोडवेज), रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए।


डीआईजी एवं एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों व इकाइयों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मॉल एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग व फ्रिस्किंग की जाए। लावारिस बैग, वाहन या किसी भी वस्तु की तुरंत जांच सुनिश्चित की जाए। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) टीम को लगातार भ्रमणशील रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग करने को कहा गया है। शहर के प्रमुख मंदिर, मस्जिद, घाट एवं सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ निरंतर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें।


पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल-112 पर सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आजमगढ़ पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी कोतवाली, डॉग स्क्वॉड, बीडीएस टीम एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।