आजमगढ़ अहरौला नदी पार करते समय पानी में डूबी विवाहिता, मौत
धान का बोझ लेकर नदी पार करते समय हुआ हादसा, मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव की सीवान में मंगलवार दिन में 12 बजे धान का बोझ लेकर ओंगरी नदी पार कर रही 30 वर्षीय युवती डूब गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और ग्रामवासियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल श्यामकुमार दुबे थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ की मर्चरी हाउस में भेज दिया।
मृतका रंजना राजभर (30) सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद सरहुरपुर गांव की निवासिनी थी। चार माह पहले से वह अपने मायके में पिता तीजू राजभर के घर रह रही थी। मंगलवार को वह अपनी भाभी पुष्पा के साथ वह ओंगरी नदी के दूसरे तट पर स्थित कटे धान के खेत में आई। लगभग 12 बजे वह अपने खेत से धान का बोझ सिर पर लाद कर घर के लिए नदी के रास्ते निकली और नदी के पानी में से जाने लगी।पानी में इसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे गड्ढे में चली गयी ,और रंजना पानी में डूबने लगी। ननद को डूबता देख भाभी पुष्पा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसको सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए।जब तक वे रंजना को पानी से बाहर निकालते उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
ग्रामीणों ने युवती के मृत शरीर को पानी से निकालकर नदी के किनारे रखा और इसकी सूचना रंजना के ससुराल वालो को दिया और वे भी पहुंच गए । दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस ने शव को शाम चार बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका रंजना के पास एक चार वर्षीय पुत्र रियांश है। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है कि धान का बोझ लेकर आते समय ओंगरी नदी में डूबने से मौत हुई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment