आजमगढ़ अचानक जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचे सीडीओ, मचा हड़कंप
सर्जिकल स्टोर को बंद कर फरार मिला फार्मासिस्ट, सीडीओ ने मंगवाई चाभी, छूटे जिम्मेदारों के पसीने
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मंडलीय अस्पताल में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने मंगलवार को अचानक छापेमारी की, जिससे अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यह छापा अस्पताल में मिल रही शिकायतों के आधार पर किया गया था, खासकर डिजिटल एक्स-रे मशीन से संबंधित अनियमितताओं को लेकर। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने डिजिटल एक्स-रे यूनिट और सर्जिकल स्टोर का विस्तार से जांच की, जहां कई कमियां सामने आईं। स्टोर के इंचार्ज अनिल राय बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीडीओ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
सीडीओ परीक्षित खटाना ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स की जांच की गई। "हमने डिजिटल एक्स-रे मशीन की कार्यप्रणाली, उसके रखरखाव और उपयोग से जुड़ी शिकायतों की जांच की। साथ ही, सर्जिकल स्टोर में दवाओं, उपकरणों और स्टॉक की स्थिति का आकलन किया गया। स्टोर इंचार्ज की अनुपस्थिति एक गंभीर मुद्दा है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी को भेजी जाएगी," सीडीओ ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही को कतई सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह छापा सुबह के समय अचानक किया गया, जब अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही थी। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन को अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे विभाग से संबंधित कई शिकायतें मिल रही थीं। सीडीओ की टीम ने सबसे पहले एक्स-रे यूनिट का दौरा किया, जहां मशीन की तकनीकी स्थिति, स्टाफ की उपस्थिति और रिकॉर्ड बुक की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ रिकॉर्ड अपडेट नहीं थे और मशीन के रखरखाव में कमी थी। इसके बाद टीम सर्जिकल स्टोर पहुंची, जहां स्टॉक की इन्वेंटरी, दवाओं की एक्सपायरी डेट और वितरण प्रक्रिया की जांच हुई। यहां स्टोर इंचार्ज की अनुपस्थिति ने सबको चौंका दिया, क्योंकि वे बिना किसी पूर्व सूचना या छुट्टी के आवेदन के गायब थे। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा० ओमप्रकाश सिंह निरीक्षण के दौरान मौजूद थे और उन्होंने सीडीओ को अस्पताल की दैनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

No comments:
Post a Comment