Sunday 3 March 2024

आजमगढ़ दीदारगंज चेहरे पर वार कर ट्रक ड्राइवर की हत्या घर से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर सरसो के खेत में मिला शव


 

आजमगढ़ दीदारगंज चेहरे पर वार कर ट्रक ड्राइवर की हत्या


घर से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर सरसो के खेत में मिला शव



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव निवासी युवक घर से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर सरसो के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ शव बरामद किया गया। उसका चेहरा खून से सना हुआ था। शव के बगल में ही एक बड़ा लकड़ी का टुकड़ा पड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके चेहरे पर गंभीर वार कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव के बिछियापुर पुरवा निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ बिंदु पुत्र स्वर्गीय उदय राज यादव पेसे से ट्रक ड्राइवर था। 10 दिन पहले ट्रेलर चलाने के लिए घर से गया था, 2 मार्च 2024 की शाम करीब 7 बजे बालू लदा ट्रेलर लेकर वह सुरहन गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके खलासी को खाना लेने के लिए मार्टिनगंज बाजार में ढाबे पर गया, खाना खाने के बाद खलासी को ट्रेलर में सोने को कहकर अपने घर जाने की बात कहकर बिछियापुर के लिए रवाना हो गया।


 आज सुबह सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी ट्रेलर मालिक मोहम्मद सद्दाम वीरेंद्र यादव के घर पहुंच करके पूछा कि वीरेंद्र कहां है टेलर में बालू लदा है उसे खाली करना है, पेट्रोल पंप पर क्यों खड़ी है। पत्नी ने बताया कि वह घर आए ही नहीं। परिजनों ने आशंका बस इधर-उधर खोजबीन शुरू की लेकिन आज दिनांक 03 मार्च 2024 को दोपहर लगभग 12 बजे तक कुछ पता नहीं चल पाया। दोपहर में ही गांव की कुछ महिलाएं बनगांव माइनर से लगभग 100 मीटर दूरी पर अपना सरसों के खेत देखने के लिए गई थी सरसों के खेत में ही मुंह के बगल लेटी हुई लाश देखकर के शोर मचाया। ग्रामीणों ने जब जाकर के लाश को पलटा तो वह लाश वीरेंद्र यादव उर्फ बिंदु की के रूप में पहचान हुई। चेहरा खून से लथपथ था और बगल में ही एक लकड़ी का करीब 5 फुट मोटा डंडा पड़ा हुआ था। 


सूचना पर मौके पर पहुंचे दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब में मिले मोबाइल और पर्स भी अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी उषा का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के मां-बाप की पहले ही मृत्यु हो चुकी हैं, उसके पास कोई भाई नहीं था। मृतक के पास तीन बच्चे आदित्य, अंश और अभिनव नाबालिक बच्चे हैं वीरेंद्र ही अपने घर का रोजी-रोटी का सहारा था।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ मुबारकपुर आधी रात को आग ने ऐसा ढाहा कहर की भैंस बुरी तरह से झुलसी गृहस्थी का समान जल कर हुआ राख


 

आजमगढ़ मुबारकपुर आधी रात को आग ने ऐसा ढाहा कहर की भैंस बुरी तरह से झुलसी



गृहस्थी का समान जल कर हुआ राख 



आजमगढ़ मुबारकपुर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पुसड़ा मौजा संग्रामपुर में प्रेमचंद चौहान पुत्र स्वा0 रायमल चौहान, शीला देवी पत्नी प्रेमचंद चौहान तीन पुत्रियां ऋतु, पूनम, शिवांगी व पुत्र अजय चौहान मजदूरी कर के जीवन यापन करते है मौसम और हवा ने ऐसा कहर ढाहा की 02/03 मार्च 2024 की रात लगभग 2 बजे अचानक मड़ई में आग लग जब तक लोगो को जानकारी होती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी


आग के चपेट मे आने से मड़ई मे बांधी एक भैंस बुरी तरह झुलस कर अंधजली हो गई एवं मड़ई मे रखा गृहस्थी का समान भी जलकर राख हो गया शोरगुल सुन कर तमाम लोग मौके पर पहुचगए ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गाया


आग बुझाने में दो लोगो को भी आग की लपट लगने की सूचना है हरिनाथ चौहान व विमलेश, लालाजी व विनोद, रामजी और महिलाएं बुधिया, उर्मिला, कौशल्या, लौन्गि देवी आदि लोग आग को बुझाने में हिमत दिखाई।



आजमगढ़ मुबारकपुर से संजय चौहान की रिपोर्ट

आजमगढ़ अतरौलिया रिटायर्ड दरोगा के घर से लाखों के गहने ले भागे उचक्के बर्तन व जेवरात साफ करने के नाम पर बनाया शिकार


 आजमगढ़ अतरौलिया रिटायर्ड दरोगा के घर से लाखों के गहने ले भागे उचक्के


बर्तन व जेवरात साफ करने के नाम पर बनाया शिकार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी एक रिटायर्ड दरोगा के घर से उचक्कों ने साफ करने के नाम पर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। उचक्कों के करतूत से पूरा परिवार हतप्रभ है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। भगवानपुर गांव निवासी जगन्नाथ यादव पुलिस विभाग से सेवानिवृत दरोगा है। शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे एक बाइक सवार दो युवक उनके घर पर पहुंचे। उस समय परिवार की महिलाएं ही घर पर मौजूद थी। युवकों ने बताया कि वे बर्तन व जेवरात आदि साफ करने का काम करते हैं। पहले उन्होंने पीतल व तांबे के बर्तन मंगा कर उसे साफ किया। इसके बाद चांदी के पायल आदि की सफाई की। विश्वास जमने पर दोनों युवकों ने कहा कि अन्य जो भी सोने-चांदी के जेवरात हैं, उसे लेकर आए ताकि उन्हें भी साफ कर दूं। इसके बाद महिलाओं ने पहने हुए और कुछ अन्य जेवरात भी साफ करने को दे दिया।


दोनों ने जेवरातों को एक गहरे बर्तन में डाल दिया। इसके बाद ऊपर से ढक्कन बंद कर घर में कुछ देर रख देने को बोला। परिजन उस बर्तन को घर के अंदर ले जाकर रखने गए तो ढक्कन खोला। बर्तन में कुछ भी नहीं था। दूसरी तरफ, बाइक सवार दोनों युवक मौके से भाग निकले। 


परिजनों ने कुछ दूर तक दोनों युवकों का पीछा भी किया, लेकिन असफल हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई। रिटायर्ड दरोगा ने बताया कि दोनों युवकों ने खुद को पतंजलि का एजेंट बताया था। वे लगभग आठ लाख के जेवरात लेकर फरार हुए हैं। इस बाबत अतरौलिया एसओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी किया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।