आजमगढ़ मुबारकपुर आधी रात को आग ने ऐसा ढाहा कहर की भैंस बुरी तरह से झुलसी
गृहस्थी का समान जल कर हुआ राख
आजमगढ़ मुबारकपुर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पुसड़ा मौजा संग्रामपुर में प्रेमचंद चौहान पुत्र स्वा0 रायमल चौहान, शीला देवी पत्नी प्रेमचंद चौहान तीन पुत्रियां ऋतु, पूनम, शिवांगी व पुत्र अजय चौहान मजदूरी कर के जीवन यापन करते है मौसम और हवा ने ऐसा कहर ढाहा की 02/03 मार्च 2024 की रात लगभग 2 बजे अचानक मड़ई में आग लग जब तक लोगो को जानकारी होती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी
आग के चपेट मे आने से मड़ई मे बांधी एक भैंस बुरी तरह झुलस कर अंधजली हो गई एवं मड़ई मे रखा गृहस्थी का समान भी जलकर राख हो गया शोरगुल सुन कर तमाम लोग मौके पर पहुचगए ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गाया
आग बुझाने में दो लोगो को भी आग की लपट लगने की सूचना है हरिनाथ चौहान व विमलेश, लालाजी व विनोद, रामजी और महिलाएं बुधिया, उर्मिला, कौशल्या, लौन्गि देवी आदि लोग आग को बुझाने में हिमत दिखाई।
आजमगढ़ मुबारकपुर से संजय चौहान की रिपोर्ट


 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
No comments:
Post a Comment