Saturday, 20 September 2025

आजमगढ़ मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख पर हमले के मामले में आया नया मोड़ न मिले चोट के निशान न लगी किसी को गोली फिर भी 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने कही यह बात


 आजमगढ़ मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख पर हमले के मामले में आया नया मोड़

न मिले चोट के निशान न लगी किसी को गोली


फिर भी 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने कही यह बात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख यशवंत शर्मा ने बीती रात थाना दीदारगंज के सुरहन स्थित कन्या पाठशाला के पास सात लोगों पर मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि यह हमला चुनावी रंजिश के चलते हुआ। यशवंत शर्मा ने बताया कि हमलावरों ने पिस्टल की बट से उन पर हमला किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ब्लॉक प्रमुख को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।


पुलिस ने प्रारंभिक जांच में फायरिंग के आरोपों की पुष्टि नहीं की और ब्लॉक प्रमुख के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई। क्षेत्राधिकारी फूलपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और यशवंत शर्मा की तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


https://youtu.be/B1WcXh2Fxps?si=JDvN088payD8Tif8

आजमगढ़ कमान संभालते ही जिले के नए कप्तान ने स्पष्ट किया अपना रुख शोहदों और पेशेवर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने अपनी पहली प्रेस वार्ता में कहा तैयार की जाएगी इन लोगों की सूची, फिर...


 आजमगढ़ कमान संभालते ही जिले के नए कप्तान ने स्पष्ट किया अपना रुख



शोहदों और पेशेवर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने अपनी पहली प्रेस वार्ता में कहा तैयार की जाएगी इन लोगों की सूची, फिर...



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने कप्तान की कमान संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि शोहदों और पेशेवर अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट, छिनैती और महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। असामाजिक तत्वों और संगठित अपराधियों पर सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ पुलिस के पास अनुभवी और कुशल अधिकारी मौजूद हैं, जिनकी क्षमता का उपयोग कर अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जनसुनवाई में आने वाले मामलों का हर हाल में निस्तारण कराया जाएगा, खासकर जमीन संबंधी शिकायतों को राजस्व विभाग के सहयोग से हल किया जाएगा। एसपी ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिए कि वे जनता के साथ संवेदनशीलता और ईमानदारी से पेश आएं।


नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा कि पूजा समितियों से बातचीत कर आग लगने और करंट जैसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम को सक्रिय किया जाएगा, जिसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात होंगे। इसके साथ ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और इंटेलिजेंस को मजबूत करने के लिए विशेष टीमें सक्रिय रहेंगी। एसपी ने जोर देकर कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

आजमगढ़ कप्तानगंज भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की, बेटा घायल मोबाइल छीनने के विवाद में गुस्साई भीड़ ने की बेरहम पिटाई, मुकदमा दर्ज गांव में तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात


 आजमगढ़ कप्तानगंज भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की, बेटा घायल


मोबाइल छीनने के विवाद में गुस्साई भीड़ ने की बेरहम पिटाई, मुकदमा दर्ज


गांव में तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लाठी-डंडों से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कन्हैया राजभर (62) के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब कन्हैया का बेटा बबलू राजभर (40) गांव में अपने घर लौट रहा था। 


पुलिस के अनुसार, रास्ते में बबलू ने गांव की एक लड़की का मोबाइल छीन लिया, जो वहां किसी से फोन पर बात कर रही थी। बबलू ने लड़की को फोन पर बात करने से भी मना किया। इस पर लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गांव के कुछ लोग और लड़की के परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने बबलू के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर बबलू का पिता कन्हैया राजभर मौके पर पहुंचा और अपने बेटे को बचाने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ ने कन्हैया पर भी हमला कर दिया और लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस हमले में बबलू भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


 कन्हैया की पत्नी कौशल्या ने पांच आरोपियों के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। गांव वालों के अनुसार, कन्हैया और उनका बेटा बबलू ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। कन्हैया की दो बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।